कमर-घुटनों का दर्द बना नई पीढ़ी का दुश्मन, जानिए Dr. Pawar के हड्डी-फिट फार्मूले
Vibhu Mishra
गाजियाबाद: आजकल न उम्र की पाबंदी है, न जेंडर की, हड्डियों की बीमारी हर घर में दस्तक दे रही है। कमर दर्द, घुटनों की चटकन, बैठने-उठने में दिक्कत... ये सब अब सिर्फ बुज़ुर्गों की बातें नहीं रहीं। 25-30 की उम्र वाले भी अब जॉइंट पेन और बैक प्रॉब्लम्स की वजह से दिन-रात परेशान हैं। इस चौंकाने वाली सच्चाई के पीछे क्या वजह है? कैसे बचा जा सकता है इस 'साइलेंट बॉडी किलर' से? इन सभी सवालों का जवाब दिया सीनियर ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट डॉ. अजय पवार ने, जो गाजियाबाद में अब तक हज़ारों मरीज़ों का इलाज कर चुके हैं।
हड्डियों की दुश्मन बनी ये 5 आदतें!
डॉ. पवार कहते हैं, “हड्डियों की कमजोरी कोई रातों-रात नहीं होती। ये धीरे-धीरे हमारी गलत लाइफस्टाइल की वजह से जन्म लेती है।”
जानिए वो 5 आदतें जो हमारी हड्डियों को चुपचाप खोखला कर रही हैं:
सुबह की धूप से दूरी – विटामिन D की भारी कमी
फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक का ओवरडोज़ – कैल्शियम का दुश्मन
सारा दिन एक ही जगह बैठना – बॉडी मूवमेंट जीरो
नशे की लत – शराब और सिगरेट से हड्डियों की उम्र घटती है
ज्यादा हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट – बिना गाइडेंस के एक्सरसाइज़,
खासकर युवाओं में क्या हैं शुरुआती संकेत?
घुटनों में दर्द या सूजन, कमर में खिंचाव, सुबह उठते वक्त अकड़न, वजन उठाने पर जोड़ों में टीस, सीढ़ियां चढ़ते वक्त दर्द, डॉ. पवार कहते हैं, “इन लक्षणों को हल्के में लेना सबसे बड़ी भूल है। ये संकेत हैं कि आपकी हड्डियों को अब मदद चाहिए!”
डॉ. पवार के मास्टर टिप्स: हड्डियों का बनेगा बुलेटप्रूफ कवच
धूप को बनाइए दोस्त – रोज़ सुबह 7 से 9 बजे तक 15-20 मिनट जरूर बाहर रहें
डाइट में लाओ दम – दूध, बादाम, पनीर, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां और सीड्स का रोज़ सेवन
फिटनेस की सिंपल डोज़ – हल्की वॉकिंग, योग और स्ट्रेचिंग को आदत में लाएं
6 महीने में कराएं BMD टेस्ट – हड्डियों की ताकत का पता चलता है
वजन कंट्रोल में रखें – ओवरवेट होना भी घुटनों की सबसे बड़ी मुसीबत है
इलाज में देर, नुकसान में फंसने का डर!
शुरुआती स्टेज में हड्डियों की समस्याएं दवाओं, सप्लीमेंट्स और फिजियोथैरेपी से काबू में आ जाती हैं। लेकिन जब हालत बिगड़ जाए, तो सर्जरी तक की नौबत आ सकती है। इसलिए ‘घरेलू नुस्खों’ के बजाय एक्सपर्ट से मिलना ही समझदारी है।
अगर आपकी हड्डियों में भी अक्सर ‘चीं चीं’ सी आवाज़ आती है या सुबह उठने में समय लगता है, तो ये खबर आपके लिए अलार्म है। क्योंकि हड्डियां ही हैं, जो हमें सीधा खड़ा रखती हैं – और एक बार ये गईं, तो लाइफ बस ‘बैठ’ जाती है!
Apr 27 2025, 21:43