/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कैंडल मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश jayprakash mishra
कैंडल मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश

पूर्णिया के आरo एनo साव चौक पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने किया। यह मार्च कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे और मासूम पर्यटकों पर हुआ यह बर्बर हमला मानवता के मूल्यों पर गहरी चोट है। कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में इस कैंडल मार्च में भाग लेकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि हम सभी कांग्रेसी आतंक के विरुद्ध एक हैं और शांति, सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता के पक्षधर हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरीय पदाधिकारी के अलावा सभी प्रकोष्ठों—युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, NSUI, सेवादल सहित अनेक सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर और मौन धारण कर शहीदों को नमन किया। इस बाबत पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने कहा, “यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुटता और मानवीय मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कश्मीर में हुए इस निर्मम हमले ने देश के हर नागरिक को झकझोर दिया है। यह हमला सिर्फ कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे साझा जीवन मूल्यों और शांति की हमारी परंपरा पर हमला है।" वही जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री एजाज अहमद ने कहा, “देश के लिए सबसे बड़ा धर्म मानवता है, और हमें हर परिस्थिति में मानव मूल्यों की रक्षा करनी होगी। आतंक के खिलाफ एकजुट आवाज़ ही देश की असली ताकत है।” पार्टी के युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शेख सद्दाम ने कहा, “आज का यह कैंडल मार्च केवल विरोध नहीं, बल्कि शहीदों के लिए हमारी भावनाओं और एकजुटता की गूंज है। युवा शक्ति देश की रीढ़ है और हम हर संकट में आगे खड़े रहेंगे।” इस कार्यकर्म में एआईसीसी के प्रभारी किरण छेत्री, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, आश नारायन चौधरी, मो अलीमुद्दीन, मनीष सिंह, शाहिद हुसैन, करण यादव, अली खान, मजहरूल बारी, शबाब अनवर, सुबोध यादव, मो हयात, लाल मोहम्मद, मो सहबाज़ खान, कुमार आदित्य, अजमेर करीम, असफाक आलम, अनिल राम, दिलखुश खान एवम दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। - एजाज़ अहमद (मुख्य प्रवक्ता) जिला कांग्रेस कार्यालय, पूर्णिया
महिला थाना प्रभारी ने कहा टोटो ड्राइवर ने किया हाय, फिर कर दिया एसटी एससी केस ,मामला पहुँचा डीआईजी के पास
पूर्णिया के चंपानगर थाना के थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चंपानगर के नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों ने डीआईजी को आवेदन देकर फरियाद लगाई है । नगर पंचायत अध्यक्ष के पति निर्भय सिंह ने कहा कि 12 अप्रैल को चंपानगर थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने एक ऑटो चालक मंटू कुमार को बेवजह पकड़ कर थाना में बंद कर दिया और उनकी पिटाई की ।जब उन लोगों ने उसके पकड़ने का कारण पूछा तो थाना प्रभारी ने बताया कि आटो चालक उसपर अभद्र टिप्पणी कर रहा था और फब्तिया कस रहा था। जबकि जिस समय का यह आरोप लग रहा है उस समय आटो चालक के साथ आटो पर उसकी पत्नी और भावो भी बैठी हुई थी । वही आटो चालक ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने बेवजह उसे हाजत में बंद कर दिया था और कई लोगों पर झूठा प्राथमिक की दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 12 अप्रैल को लोगों ने चंपानगर में रोड जामकर हंगामा किया था। वही इस बाबत सभी ने डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल को आवेदन देकर फरियाद लगाई है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है। इस मामले में वह थाना प्रभारी का भी पक्ष जान लेते हैं और इसकी जांच करवरकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्णिया का एक निसंतान बुजुर्ग आदिवासी दंपति न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर भटक रहा है ।
पूर्णिया का एक निसंतान बुजुर्ग आदिवासी दंपति न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर भटक रहा है । 75 वर्ष के उम्र के आखिरी पराव पर इस बुजुर्ग दंपत्ति को एक तरफ पुलिस परेशान कर रही है वही दूसरी तरफ कुछ भूमाफिया द्वारा डराया धमकाया जा रहा है । दरअसल पूर्णिया के कामाख्या टीओपी के मजरा गांव के सुफल मरांडी और उनकी पत्नी हंशी मरांडी को एक कथित हत्या के केस में फंसा दिया गया है । दरअसल गांव के ही राजेश कुमार यादव नाम के युवक सिलेंडर से जल गए थे। जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गया । जिसमे 76 वर्षीय इस दंपति पर हत्या का आरोप लग रहा है । आरोपी बार-बार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नाम लेकर धमकी दे रहा है । हंशी मरांडी और सुफल मरांडी इतनी बुजुर्ग और कमजोर है कि ठीक से चार कदम चल भी नहीं सकता। ऐसे में सवाल उठता है की क्या यह बुजुर्ग किसी को मार भी सकता है । बुजुर्ग दंपति की माने तो इसके पीछे मूल कारण इनके जमीन को हडपना बताया जा रहा है । इस बाबत बुजुर्ग दंपति ने बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के यहां सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

वही जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने बताया कि किसी भी सूरत में इस दंपति के को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा । इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारी तक से मिला जाएगा । जरूर परी तो आंदोलन भी किया जाएगा । उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के एक सम्मानित जनप्रतिनिधि के नाम पर इन्हें धमकाया जा रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है और भवन बुलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इन दोनों पर जो मामला दर्ज किया गया है उसी से स्पष्ट होता है कि इन्हें परेशान करने की साजिश की जा रही है ।
JEE Mains 2025 में VVCP . विद्या विहार करियर प्लस का जलवा, जिले में पूरी तरह से वर्चस्व
विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अधीन संचालित विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए JEE Mains 2025 में ज़िले भर में दबदबा कायम किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ज़िले के शीर्ष तीन स्थानों पर VVCP के मेधावी छात्रों ने कब्जा किया है। भास्कर आर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.4 परसेंटाइल प्राप्त कर ज़िले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अभय कुमार साह ने 97.7 परसेंटाइल के साथ दूसरा स्थान एवं राघव मिश्रा ने 97 परसेंटाइल प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं, VVCP के 5 और छात्रों — सौरभ कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार मुरारका, प्रवीण कुमार और प्रशांत कुमार ने JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई किया है। कुल मिलाकर 8 छात्रों का JEE Advanced 2025 के लिए चयन हुआ है, जो VVCP की संकल्पशक्ति, समर्पण और मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के निदेशक श्री प्रशांत शंकर ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को और अधिक प्रेरित करते हुए श्री राजेश मिश्रा जी ने जोशीले अंदाज़ में नारा दिया — "ये दिल मांगे मोर!" — जिसका छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया और अपने लक्ष्य की ओर और अधिक जोश के साथ अग्रसर होने का संकल्प लिया। VVCP ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पित शिक्षकों और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा पर बाबा साहेब के विचारों पर अवगत कराया
पूर्णिया. भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के पांचवे दिन
शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नंबर 03 महादलित टोला में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए चौपाल के माध्यम से महादलित परिवार के लोगों के साथ बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जयंती को भाजपा ने पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने कहा डॉक्टर अंबेडकर से हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह हर मंडल में इस पखवाड़ा कार्यक्रम में लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां हर समाज के लोगों को बताएं. वहीं भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महादलित समाज में शिक्षा के महत्व को बताना है. भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ शिक्षा के बदौलत खुद को इस योग्य बनाया कि आज पूरी दुनिया उन्हें बाबा साहेब के नाम से जानती है उनके व्यक्तित्व को उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता उनकी जयंती को पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं. हम सभी कार्यकर्ता टोले-मोहल्ले तक उनके विचारों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा बाबा साहब ने देश को संविधान देकर एकता, समानता और समरसता का संदेश दिया. आज भारत जिस लोकतांत्रिक मूल्यों पर मजबूती से खड़ा है, उसका श्रेय बाबा साहब के विचारों को जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं सपनों के भारत को साकार करने का कार्य कर रहे हैं.
शहर की जल जमाव की समस्या को लेकर विधायक गंभीर ,नगर आयुक्त को दिए निर्देश

पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा खरीदे गए दर्जन भर से अधिक छोटे बड़े पंपसेट के माध्यम से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने एनजीओ द्वारा नाले की सफाई, कचरा उठाव, फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को सक्रियता से कराने की बात कही।साथ ही एनजीओ की मनमानी पर लगाम लगाने और सम्मानित वार्ड पार्षदों को वार्ड क्षत्रफल के अनुसार मानवबल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया।विधायक ने बताया कि वर्तमान में 5 बड़े नालों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा आरंभ हो चुका है।स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना के तहत राशि प्राप्त होते ही नये छोटे बड़े नालों का निर्माण कर मुख्य नालों से जोड़ा जाएगा। जिससे शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल सकेगी।विधायक ने कहा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत 25 सड़कों का टेंडर बुडको द्वारा पूरा कर लिया गया है।जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक ने यह भी कहा शहर को जाममुक्त बनाने हेतु PWD द्वारा तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का सर्वे किया गया है। साथ ही जनता चौक रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की रेलवे विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है ।एनडीए की सरकार में पूर्णिया का काफी विकास हुआ है।विधायक श्री खेमका ने कहा पूर्णिया को सुविधायुक्त तथा विकसित बनाना मेरा संकल्प है |
दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट का असफल प्रयास, युवा पोस्टमास्टर के जज्बे से एक अपराधी को पकड़ा गया
पूर्णिया शहर के मधुबनी थाना अंतर्गत उप डाकघर में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया। लेकिन डाकघर कर्मियों और स्थानीय लोगों के साहस के कारण अपराधी लूट में असफल हो गया । वही एक अपराधी को डाक कर्मियों ने हथियार के साथ पकड़ लिया। जबकि दूसरा अपराधी फरार हो गया है । घटना के बाबत उप डाकपाल प्रीतम कुमार ने कहा कि करीब 3:00 बजे दो अपराधी पिस्तौल लेकर पोस्ट ऑफिस में घुसे। उन्होंने कैश और पोस्टल आर्डर लूटने का प्रयास किया। तभी पोस्ट ऑफिस के कर्मियों ने शोर मचाया और साहस दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने लगा। एक अपराधी अभिषेक सिंह हथियार के साथ पकड़ा गया। जिसको बाद में डाक कर्मियों ने मधुबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल हो गया। वहीं मधुबनी थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि लूट का प्रयास नाकाम हो गया। एक अपराधी को गिरफ्तार कर दिया गया है। अपराधी अभिषेक सिंह के पास से एक देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद हुआ है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जल्द ही दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कथा शिल्पी रेणु की स्मृति में दो दिवसीय रेणु स्मृति पर्व का पूर्णिया में हुआ आयोजन,नामचीन साहित्यकारों ने लिया हिस्सा

फणीश्वरनाथ रेणु की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय "रेणु-स्मृति-पर्व 2025" का प्रथम दिवस जो मंचीय कार्यक्रमों के लिए था का समापन साहित्य, संस्कृति और जनचेतना के भावनात्मक संगम के साथ हुआ। यह आयोजन बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो. (डॉ.) रामबचन राय की प्रेरणा से संभव हो पाया, जिन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "रेणु केवल लेखक नहीं, जनपदीय चेतना के प्रतीक और स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त साक्षी थे।" साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. माधव कौशिक एवं सचिव डॉ. के. एस. राव ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया और रेणु के साहित्य को भारत की जनभाषा और जनभावना का दस्तावेज़ बताया। उन्होंने कहा कि रेणु का लेखन आम जन के संघर्ष, संवेदना और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है।
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की पूर्णिया व कोसी-सीमांचल क्षेत्र के अग्रणी साहित्यकारों और वक्ताओं ने, जिनमें प्रमुख रूप से – राम नरेश भक्त, नीरद जनवेणु, रामदेव सिंह, कला रॉय, संजय कुमार सिंह, शम्भु लाल वर्मा, सुरेन्द्र यादव, निरुपमा रॉय, मो. कमाल, गिरीन्द्र नाथ झा आदि शामिल रहे। इन वक्ताओं ने रेणु के साहित्य, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, तथा जनपद चेतना पर अपने उद्गारों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कला भवन, पूर्णिया के नाट्य विभाग द्वारा प्रस्तुत नाटक "पंचलेट", जिसका निर्देशन श्री विश्वजीत कुमार सिंह ने किया। यह नाट्य प्रस्तुति रेणु की प्रसिद्ध कहानी पर आधारित थी, जिसमें झारखंड से आए वरिष्ठ रंगकर्मी श्री दिनकर शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने अत्यंत प्रभावशाली अभिनय किया। इस आयोजन का संयुक्त आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने किया। प्रो. ज्ञानदीप गौतम को विश्वविद्यालय समन्वयक के रूप में नामित किया गया, जबकि आयोजन समिति की ओर से प्रो. (डॉ.) रत्नेश्वर मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। 12 अप्रैल को सभी आमंत्रित अतिथि रेणु जी के पैतृक गांव "औराही हिंगना" की यात्रा करेगी और वहाँ उनकी स्मृति से जुड़े स्थलों का अवलोकन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेगी । कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष वाचनालय स्थापित किया गया, जिसमें रेणु जी की रचनाओं के साथ-साथ स्थानीय साहित्यकारों की कृतियाँ भी प्रदर्शित की गईं। इसका उद्देश्य था जनपदीय साहित्य को नए पाठकों से जोड़ना और क्षेत्रीय लेखन को सम्मान देना। कार्यक्रम में विद्या विहार एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, साथ ही पूर्णिया व आसपास के अनेक साहित्य प्रेमियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की, और रेणु की साहित्यिक विरासत को निकट से अनुभव किया। साहित्य प्रेमियों में प्रो० सी के मिश्र, प्रो० उषा शरण, प्रो० बंदना भारती, वैदिक पाठक, संजीव सिंह, राजेश शर्मा, पूजा मिश्र, स्वरूप दास, रमेश मिश्र, उमेश मिश्र थे । युवाओं के लिए यह आयोजन साहित्य से जुड़ने और समाज को समझने का सशक्त माध्यम बना। "रेणु-स्मृति-पर्व 2025" जनपद चेतना, साहित्यिक परंपरा और सांस्कृतिक संवाद का एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ बन गया है, जिसकी प्रतिध्वनि आने वाले वर्षों तक बनी रहेगी।
जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने तीन दिवसीय सदगुरु कबीर वार्षिक सत्संग महोत्सव का किया उद्घाटन
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकेंद्रपुर पंचायत स्थित कबीर मठ फसिया मदारपुर में 23 वां तीन दिवसीय सदगुरु कबीर वार्षिक सत्संग महोत्सव का उद्घाटन की. इस अवसर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सद्गुरू कबीर साहेब सिर्फ संत ही नहीं महान समाज सुधाकर भी थे. उन्होंने जात-पात भेदभाव की खाई को पाटने में जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को जातपात करने से बचना चाहिए. साधु संत की जात नहीं पूछकर उनसे ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. हम सभी को धर्मों एवं जातियों का सम्मान करने, ऊंच नीच की भावना नहीं रखने और कबीर साहेब के के बताए राह पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. श्रीमती गुप्ता ने कहा की संसार रूपी मकड़जाल से मुक्त होकर संतों के शरण में जाने से ही मानव का कल्याण होता है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संत के संग को ही सत्संग कहा गया है. इसमें जाकर केवल संतों की वाणी सुनने मात्र से मानव सद्मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर होता है. संतों ने कहा कि आज लोग अध्यात्म से विमुख हो रहे हैं. यह मानव जीवन के लिए यथोचित नहीं है.

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संतों ने जनकल्याण के लिए सतसंग की व्यवस्था की. इसके तहत लोगों को सद्ज्ञान देने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता विजय राय, सिकेंद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मसयूर रहमान, सिकेंद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरि ओम साह, ब्रज किशोर ठाकुर, बदरी सिंह, प्रदीप शर्मा, अरविंद सिंह, पिंकु विश्वास, उमेश सिंह, सुशील दास , विकेश शर्मा, राजू शर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा, सरकारी पिस्टल छिनने का किया प्रयास । सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 25 नामजद, एक की हुई गिरफ्तारी

पूर्णिया में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की और सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फोर्स को देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामले में 01 आरोपियों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला पूर्णिया शहर के खीरू चौक के पास की है। जहां वाहन जांच के दौरान भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हथियार छीनने प्रयास की है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहारी गंज मस्जिद टोला निवासी इस्तेखार अहमद के बेटे इस्तियाक अहमद (35 वर्ष) और बनमनखी हनुमान नगर निवासी गजेंद्र झा के बेटे रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा हैं। घटना के संदर्भ में भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी में पदस्थापित एएसआई गुड्डू कुमार के द्वारा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारा को देखकर युवकों ने अपनी बाइक रोक दी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे, साथ ही कमर से सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक नामजद सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी मो. इस्तियाक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।