कैंडल मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश
पूर्णिया के आरo एनo साव चौक पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने किया। यह मार्च कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे और मासूम पर्यटकों पर हुआ यह बर्बर हमला मानवता के मूल्यों पर गहरी चोट है। कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में इस कैंडल मार्च में भाग लेकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि हम सभी कांग्रेसी आतंक के विरुद्ध एक हैं और शांति, सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता के पक्षधर हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरीय पदाधिकारी के अलावा सभी प्रकोष्ठों—युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, NSUI, सेवादल सहित अनेक सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर और मौन धारण कर शहीदों को नमन किया। इस बाबत पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने कहा, “यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुटता और मानवीय मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कश्मीर में हुए इस निर्मम हमले ने देश के हर नागरिक को झकझोर दिया है। यह हमला सिर्फ कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे साझा जीवन मूल्यों और शांति की हमारी परंपरा पर हमला है।" वही जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री एजाज अहमद ने कहा, “देश के लिए सबसे बड़ा धर्म मानवता है, और हमें हर परिस्थिति में मानव मूल्यों की रक्षा करनी होगी। आतंक के खिलाफ एकजुट आवाज़ ही देश की असली ताकत है।” पार्टी के युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शेख सद्दाम ने कहा, “आज का यह कैंडल मार्च केवल विरोध नहीं, बल्कि शहीदों के लिए हमारी भावनाओं और एकजुटता की गूंज है। युवा शक्ति देश की रीढ़ है और हम हर संकट में आगे खड़े रहेंगे।” इस कार्यकर्म में एआईसीसी के प्रभारी किरण छेत्री, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, आश नारायन चौधरी, मो अलीमुद्दीन, मनीष सिंह, शाहिद हुसैन, करण यादव, अली खान, मजहरूल बारी, शबाब अनवर, सुबोध यादव, मो हयात, लाल मोहम्मद, मो सहबाज़ खान, कुमार आदित्य, अजमेर करीम, असफाक आलम, अनिल राम, दिलखुश खान एवम दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। - एजाज़ अहमद (मुख्य प्रवक्ता) जिला कांग्रेस कार्यालय, पूर्णिया
Apr 23 2025, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k