पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत, पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा टेरर अटैक
#pahalgamterroristattack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। जबकि दो विदेशी व दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। पहलगाम में हुए हमले ने यह 2019 में पुलवामा हमले की याद ताजा कर दी है। पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा हमला है। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी।
पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की बैठक
हमले के विरोध में आज जम्मू बंद है। आज दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 9:30 के करीब पुलिस कंट्रोल रूम जाएंगे जहां मृतकों के पार्थिव शरीर रखे गए हैं। वह मृतकों कों श्रद्धांजलि देंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह पहलगाम में वारदात की जगह भी जाएंगे। इसके बाद वह दिल्ली वापस आएंगे। बता दें की गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की रात हमले के बाद पीएम मोदी के निर्देश पर श्रीनगर पहुंचे थे।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा अटैक
पहलगाम में हुई ये कायराना हरकत 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा टेरर अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा अटैक में 40 जवानों की मौत हुई है। जबकि बैसरन में हुई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो विदेशी नागरिक हैं, जिनमें एक यूएई और दूसरा नेपाल से है। इनमें 22 की पहचान हो चुकी है। पहलगाम में सन 2000 में अमरनाथ आधार शिविर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 30 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हुई थी। वहीं 2001 में शेषनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले में 13 लोग मारे गए थे। पहलगाम में 2002 में टेरर अटैक में भी 11 लोग मारे गए थे। वहीं मार्च 2000 में तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन दिल्ली दौरे के दौरान आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के छत्तीसिंहपुरा में 35 सिखों की हत्या की थी।
आतंकियों ने भंग की पहलगाम की शांति
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर पहुंचे और रेस्टोरेंट के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
10 hours ago