कैथोलिक चर्चों में हुआ ईस्टर वीज़िल, की गई प्रार्थनाएँ
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।शहर के कैथोलिक चर्चों में ईस्टर विज़िल मनाया गया। इसे लेकर शनिवार की देर रात से अगली सुबह तक चर्च में उत्साह का माहौल बना रहा। इलाहाबाद डायोसिस के बिशप फादर लुईस मस्कारेन्हास ने बताया यदि पास्का पर्व अर्थात ईस्टर नहीं होता तो गुड फ्राइडे और क्रिसमस का भी कोई महत्व नहीं होता। प्रभु यीशु ने जैसा कि पहले ही कहा था ठीक उसी प्रकार अपने मृत्यु के तीसरे दिन अर्थात ईस्टर सन्डे के दिन मृत्यु पाप और हर प्रकार की शैतानी ताकतों पर विजय प्राप्त कर जीवित हो उठे और शिष्यों को दर्शन दिए और भोजन किया। इस दौरान उत्साह और पुनरुत्थान के गीत गाये गये ।
इस विजयोत्सव को मनाने के लिए रविवार की पूर्व संध्या से ही विश्वासीगण कैथोलिक चर्चों में जमा होने लगे और रात्रि 10 बजे से ईस्टर की धर्म विधि शुरू हुई जो रात्रि 2 बजे समाप्त हुई। इस धर्म विधि में नई आग जो कि एक शुद्धता एवं ईश्वरी उपस्थिति का प्रतीक है। उस पर आशीष दी गई प्रभु प्रकाश का गुणगान किया गया और प्रार्थना की गई कि प्रभु अपने प्रकाश से संसार के अंधकार दूर कर दे। साथ ही साथ आने वाले वर्ष में आशीष के उपयोग में लाए जाने वाले पवित्र जल को विशेष धर्म विधि से तैयार किया गया।
प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी ईस्टर कह बधाई दी। सैंट मैरी चर्च म्योराबाद के फादर सबिस्टिन फ़्रांसिस ने कहा कि ईसाई धर्म को मानने वाले सभी लोग इसमें गहरी निष्ठा रखते हैं। सैंट पैट्रिक चर्च के सदस्य व समाजसेवी विवेक रिचर्ड कोलेस्टन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मसीही समाज ईस्टर मनाएगा इस क्रम में राजपुर सिमेट्री में डॉन सर्विस के लिए सुबह चार बजे ईसाई समाज के लोग हाथों में कैंडल लेकर उपस्थित हुए और प्रार्थना किया। मध्य रात्रि प्रार्थना में जोयल जॉर्ज, चंद्रन, रॉबिन कोलिस्टन, आशीष जॉन, विशाल कोलिस्टन, हिना मैनजेस, आशा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे ।
आज मनाया जायेगा ईस्टर का पर्व। ईस्टर एग बाँट कर मनायी जायेंगी ख़ुशियाँ।
डायोसिस ऑफ लखनऊ के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी रविवार को डायोसिस के सभी चर्चों में ईस्टर की प्रार्थना की जाएगी और पारंपरिक ईस्टर एग वितरित किए जाएँगे। उन्होंने बताया ईस्टर पर्व 40 दिनों के उपवास के बाद मनाया जाता है जब प्रभु येशु अपने कथन के अनुसार तीसरे दिन जी उठे थे और अपने चेलों को दर्शन दिया।उन्होंने बताया कि सुबह होने वाली ईस्टर प्रार्थना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है और ऑल सैंट कैथेड्रल चर्च की सफ़ाई नगर निगम के सहयोग से पूर्ण करायी जा चुकी है। सुनील कुमार वर्मा ने माँग की है कि ईसाई बाहुल्य क्षेत्रों में चुने और पानी का छिड़काव कराया जाये साथ ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान की जाये।
डायोसिस ऑफ लखनऊ की ओर से ईस्टर पर होगा विशाल भंडारा।
आज ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में महात्मा गाँधी मार्ग सिविल लाइंस स्थित डायोसिस ऑफ लखनऊ ,बिशप कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिशप मोरिस एडगर दान के सौजन्य से विशाल सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे का संचालन कर्मचारी यूनियन के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बिशप मॉरिस दान ने बताया कि ईस्टर पर्व ख़ुशियाँ मनाने का दिन है जिसको पूरे सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है।
Apr 20 2025, 16:44