/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz कैथोलिक चर्चों में हुआ ईस्टर वीज़िल, की गई प्रार्थनाएँ Prayagraj
कैथोलिक चर्चों में हुआ ईस्टर वीज़िल, की गई प्रार्थनाएँ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।शहर के कैथोलिक चर्चों में ईस्टर विज़िल मनाया गया। इसे लेकर शनिवार की देर रात से अगली सुबह तक चर्च में उत्साह का माहौल बना रहा। इलाहाबाद डायोसिस के बिशप फादर लुईस मस्कारेन्हास ने बताया यदि पास्का पर्व अर्थात ईस्टर नहीं होता तो गुड फ्राइडे और क्रिसमस का भी कोई महत्व नहीं होता। प्रभु यीशु ने जैसा कि पहले ही कहा था ठीक उसी प्रकार अपने मृत्यु के तीसरे दिन अर्थात ईस्टर सन्डे के दिन मृत्यु पाप और हर प्रकार की शैतानी ताकतों पर विजय प्राप्त कर जीवित हो उठे और शिष्यों को दर्शन दिए और भोजन किया। इस दौरान उत्साह और पुनरुत्थान के गीत गाये गये ।

इस विजयोत्सव को मनाने के लिए रविवार की पूर्व संध्या से ही विश्वासीगण कैथोलिक चर्चों में जमा होने लगे और रात्रि 10 बजे से ईस्टर की धर्म विधि शुरू हुई जो रात्रि 2 बजे समाप्त हुई। इस धर्म विधि में नई आग जो कि एक शुद्धता एवं ईश्वरी उपस्थिति का प्रतीक है। उस पर आशीष दी गई प्रभु प्रकाश का गुणगान किया गया और प्रार्थना की गई कि प्रभु अपने प्रकाश से संसार के अंधकार दूर कर दे। साथ ही साथ आने वाले वर्ष में आशीष के उपयोग में लाए जाने वाले पवित्र जल को विशेष धर्म विधि से तैयार किया गया।

प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी ईस्टर कह बधाई दी। सैंट मैरी चर्च म्योराबाद के फादर सबिस्टिन फ़्रांसिस ने कहा कि ईसाई धर्म को मानने वाले सभी लोग इसमें गहरी निष्ठा रखते हैं। सैंट पैट्रिक चर्च के सदस्य व समाजसेवी विवेक रिचर्ड कोलेस्टन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मसीही समाज ईस्टर मनाएगा इस क्रम में राजपुर सिमेट्री में डॉन सर्विस के लिए सुबह चार बजे ईसाई समाज के लोग हाथों में कैंडल लेकर उपस्थित हुए और प्रार्थना किया। मध्य रात्रि प्रार्थना में जोयल जॉर्ज, चंद्रन, रॉबिन कोलिस्टन, आशीष जॉन, विशाल कोलिस्टन, हिना मैनजेस, आशा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे ।

आज मनाया जायेगा ईस्टर का पर्व। ईस्टर एग बाँट कर मनायी जायेंगी ख़ुशियाँ।

डायोसिस ऑफ लखनऊ के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी रविवार को डायोसिस के सभी चर्चों में ईस्टर की प्रार्थना की जाएगी और पारंपरिक ईस्टर एग वितरित किए जाएँगे। उन्होंने बताया ईस्टर पर्व 40 दिनों के उपवास के बाद मनाया जाता है जब प्रभु येशु अपने कथन के अनुसार तीसरे दिन जी उठे थे और अपने चेलों को दर्शन दिया।उन्होंने बताया कि सुबह होने वाली ईस्टर प्रार्थना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है और ऑल सैंट कैथेड्रल चर्च की सफ़ाई नगर निगम के सहयोग से पूर्ण करायी जा चुकी है। सुनील कुमार वर्मा ने माँग की है कि ईसाई बाहुल्य क्षेत्रों में चुने और पानी का छिड़काव कराया जाये साथ ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान की जाये।

डायोसिस ऑफ लखनऊ की ओर से ईस्टर पर होगा विशाल भंडारा।

आज ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में महात्मा गाँधी मार्ग सिविल लाइंस स्थित डायोसिस ऑफ लखनऊ ,बिशप कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिशप मोरिस एडगर दान के सौजन्य से विशाल सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे का संचालन कर्मचारी यूनियन के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बिशप मॉरिस दान ने बताया कि ईस्टर पर्व ख़ुशियाँ मनाने का दिन है जिसको पूरे सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है।

सजा के खिलाफ HC पहुँचे आज़म खान, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा केस रिकॉर्ड

प्रयागराज। सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सज़ा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत से मुकदमे का रिकॉर्ड तलब किया है।

इस मामले में ACJM कोर्ट ने आज़म खान और उनके बेटे को 2 साल की सज़ा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ आज़म खान ने उच्च न्यायालय की शरण ली है।

हाईकोर्ट में दायर याचिका में आज़म खान ने निचली अदालत के फैसले को कानून और तथ्यों के विपरीत बताते हुए उसे रद्द करने की अपील की है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तय करते हुए निचली अदालत से केस से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं।

मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की १५० वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित-१५१विभूतियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज । मानव गौ सेवा संस्थान व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास के विशाल प्रांगण में प्रख्यात मर्सीयागो मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की शायरी और उनकी १५० वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी हयात ए ख़िदमात पर सेमिनार आयोजित किया गया। मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी की अध्यक्षता में ओलमा शायर व खतीबों ने उनके जीवनशैली व उनके उर्दू और शायरी के फरोग़ पर अपने ख्याल साझा किए।

मौलाना जाबिर अब्बास ने मीर अनीस तो शायर शहंशाह सोनवी ने मिर्ज़ा दबीर पर उनकी जीवन गाथा को 'मकालमे' के द्वारा पढ़ कर सुनाया!हैदर कोरालवी ने शायराना महफ़िल से समां बांधा। डॉ क़मर आब्दी के संचालन में हुए सेमिनार में आफताबे निज़ामत बहलोल ए हिन्द शायर नजीब इलाहाबादी ने पढ़ा पैय्मबरों की क़तारें हुसैन से बोलीं।तुम्हारे लाल का हंसना हमारे काम आया।रौनक़ सफीपूरी ने मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर की मर्सिया पर अपने अशआर से कुछ ऐसे समां बांधा पढ़ा।है दम से आपके शादाब मर्सिया का चमन ,तक़ी (मीर तक़ी मीर)की तरहां कहूं आप को खुदा ए सुखन ,उरुज आप ने बख्शा इसे अनीस ओ दबीर ,व गरना आम सा हो जाता मर्सिया का फन।संचालन कर रहे डॉ क़मर आब्दी ने पढ़ा ।

रखो न तमन्ना ए बहिश्त और किसी से जन्नत का ताअल्लुक़।है हुसैन इब्ने अली से मिर्ज़ा सलामत अली दबीर। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे विनय द्वबे जो बड़े फनकार हैं और मीर अनीस व मिर्ज़ा दबीर का पोर्ट्रेट बनाने पर मानव गौ सेवा संस्थान व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से उन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।वहीं मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी ,मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना अली गौहर ,मौलाना इरफान ज़ैदी ,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना जाबिर अब्बास , मौलाना इंतेज़ार आब्दी ,मौलाना अलमदार हुसैन रिज़वी ,मौलाना अली अब्बास ,मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी , मौलाना सफदर ,मौलाना मोहम्मद जावेद ,शाहिद रिज़वी , सोज़ख्वानों में नसीमुल हसन ,मंज़रुल हिन्दी ,रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा , रज़ा इस्माइल सफवी ,काज़िम अब्बास ,ज़ैग़म अब्बास ,फैज़ा जाफरी ,ज़िया अब्बास ,असद अली व हैदर ज़ैदी बिट्टू तो वहीं शायरों में ज़की अहसन ,रहबर मुस्तफाबादी , हसनैन मुस्तफाबादी ,बाबर ज़हीर ,असग़र दरियाबादी ,हैदर कोरालवी ,नजीब इलाहाबादी तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने व मज़हबो मिल्लत के लिए दी गई ख़िदमात के लिए बाक़र नक़वी , सैय्यद अज़ादार हुसैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,बाक़र मेंहदी ,ज़ुमरुल ज़ैदी , शहंशाह ,शाहिद आदि को आयोजन समिति की ओर से शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आयोजक शफक़त अब्बास पाशा व शौकत अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौक़े पर हसन नक़वी ,अहसन रज़ा ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,हैदर अली ,अब्बास गुड्डू ,ज़फ़र रज़ा ,राशिद हैदरी ,अहमद जावेद कज्जन ,जैनुल अब्बास ,अज़मत अब्बास ,ज़रग़ाम हैदर ,अरशद नक़वी , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,ज़रग़ाम हैदर ,अख्तर अली आदि शामिल रहे।

बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे-मण्डलायुक्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ।स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला पंचायत सभागार में मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि, बौद्ध भिक्षु द्वारा प्रार्थना सभा, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों पर व्याख्यानमाला सहित अन्य कार्यक्रमों का हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की थीम पर गरिमापूर्ण एवं उत्सव के रूप में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए बौद्ध भिक्षुओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि देश के सभी लोग उनका और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर रहे हैं और हमारी सरकार उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर की संविधान निर्माण में अहम भूमिका थी। उन्होंने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया और शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। उन्होने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा, वह उतने ही जोर से दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान को जितना सराहा जाए उतना कम है। हम सब मिलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, बाबा साहब के विचारों को न केवल याद रखें, बल्कि अपने जीवन में आत्मसात करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, समान और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं।

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनको शत-शत नमन व उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का भारत निर्माण, संविधान निर्माण में बहुत ही योगदान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान केवल संविधान निर्माण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर अंधकार से मुक्ति दिला सकता है, तो वह ज्ञान है और आत्मज्ञान है, यही एक मात्र तरीका है-अंधकार से मुक्ति का। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने के पक्षधर थे। मण्डलायुक्त ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिए जाने के सम्बंध में उनके दो कोड्स का उल्लेख किया कि ह्यह्यमैं किसी समाज की प्रगति को इस आधार पर मानता हूं कि वहां की महिलाओं ने कितनी प्रगति की है।ह्णह्ण ह्यह्यहम किस चीज के लिए संघर्ष कर रहे है यदि देश की आधी आबादी के मौलिक अधिकार ही सुरक्षित नहीं हैं।ह्णह्ण उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत कर वंचित तबके के बदलाव और हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सामाजिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सरकार के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय संचालित किया गया है, जो श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जिस संविधान के शिल्पी थे, वह संविधान आज भी चमक एवं दमक रहा है तथा पूरे विश्व में उसकी चर्चा होती है।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाये गये संविधान की ही देन है कि आज हम विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग आपस में मिल जुलकर साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है, उसका निर्वहन हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का मूल्यांकन जाति, धर्म के बजाय उसकी योग्यता व उसके कार्यों से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है, यही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सीएमपी डिग्री कालेज के विधि विभाग के प्रोफेसर शिवशंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इसके पूर्व भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप चौराहे से जिला पंचायत परिसर तक ह्यह्यहमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर, झण्डे के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा जिला पंचायत परिसर में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन मूल्यों पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका अवलोकन म् विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अन्य उपस्थित लोगो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना अधिकारी ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्र् भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य शासकीय कार्यालयों में भारतरत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा बाबा साहब के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के योगदान के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी, भाषण आदि का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आधुनिक राष्ट्र की परिकल्पना डॉ अंबेडकर के बिना अपूर्ण - प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सोमवार को भारत रत्न बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन में पुष्प अर्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने भारतरत्न डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के संपूर्ण जीवन- दर्शन का सारगर्भित तथा तार्किक विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि नए राष्ट्र की परिकल्पना डॉ अंबेडकर के बिना हो ही नहीं सकती। वह एक आधुनिक राष्ट्र निमार्ता थे। उनके मन में किसी के प्रति कभी कोई द्वेष भाव नहीं था। इसीलिए वह महान हो गए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व कालजई है। वे राष्ट्र निर्माण के प्रबल तथा प्रखर समर्थक थे। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर को किसी विचारधारा एवं धारा में सीमित करना गलत है। वह सर्व समाज के चिंतक तथा विचारक थे ।

इससे पूर्व मानविकी विद्या शाखा के डॉ.अतुल कुमार मिश्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन-दर्शन के कई सुन्दर आयाम प्रस्तुत किए एवं गांधी तथा अंबेडकर के विचारों की सार्थकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार, सहायक आचार्य, समाज विज्ञान विद्या शाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर एस कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्या शाखा ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती विकास खण्ड मेजा में बड़े हर्षोल्लास के मनायी गयी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में भारत रत्न डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।गौरतलब हो बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह ने बाबा साहब के प्रतिमा के सामने दीप एवं अगरबत्ती जलाकर एवं माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं अपने उद्बोधन में कहे कि आज जो अपना देश विकास कि ओर अग्रसर है उसमें बाबा साहब का महान योगदान है।सामाजिक समरसता एवं न्याय के प्रति बाबा साहब निरन्तर लड़ते रहे एवं भारतीय संविधान में देश के शोषित वंचित के मान सम्मान व उनके हितों को सर्वोपरि रखकर एक एक अनुच्छेदों को बहुत ही सुगमता से वर्णित कराया जिससे आज देश समूचे संसार में प्रगति पथ के उच्च स्तर पर है।आज बाबा साहब के संविधान के बदौलत ही देश के शोषित वंचितों को उनका अपना अधिकार मिला है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा के ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय एवं ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी ने भी अपने अपने मंतव्य देकर बाबा साहब अमर रहे के जोरदार नारे लगवाए एवं देश के वीर शहीदों को याद कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन सभी से अर्पित कराया।

इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ही भारत के भाग्य विधाता हैं क्योंकि शोषित वंचितों के अधिकार के लिए ये सदा ही अग्रणी रहे।संविधान सभा के सभापति रहते हुए भारतीय संविधान में शोषित वंचितों के अधिकार हेतु कई अनुच्छेदों की ड्राफ्टिंग बनवाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।आज उन्हीं अनुच्छेदों के ड्राफ्टिंग के बदौलत ही देश के गरीबों,शोषित एवं वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है।इसलिए इन्हें भारतीय संविधान निमार्ता भी कहा जाता है।मैं ऐसे युगपुरुष महानायक भारत रत्न बाबा साहब को बारम्बार नमन,वंदन एवं हृदयवत अभिनन्दन करता है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा परिसर में खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय,ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी,वरिष्ठ सहायक बाबू बृजेश द्विवेदी एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी सहित विकास खण्ड के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी राघवेन्द्र शुक्ला से उनके निज निवास नारी बारी प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं और वरिष्ठ समाजसेवी शुक्ला यदि घर पर हैं तो उनसे मिले बगैर कभी आगे नही बढ़ते।दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है इसलिए ईश्वर की असली पूजा सत्य एवं न्याय से प्रेम करना है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को यह मानव तन इसलिए प्राप्त हुआ है कि वह सत्य एवं न्याय पथ पर चलकर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण कर सके तथा दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से परिलक्षित हो मोक्ष का मार्ग प्रशस्त कर सके क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते।

सत्य एवं न्याय पथ ईश्वर ने केवल मनुष्य के लिए बनाया है ताकि मानव सम्प्रदाय का उद्धार हो सके।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति इनके आत्मिक गहनें हैं।गरीब दुखियारों की सेवा में नित तत्पर रहते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला मानवता के चौखट पर प्रेम एवं सद्भावना के साथ नित तटस्थ रहते है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव की मूलभूत मनुष्यता सत्य पथ पर चलना है,न्याय पथ पर चलना ही ईश्वर प्राप्ति के पथ पर ढलना है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मनुष्य के मूलभूत कर्तव्य का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता में वर्णित किया गया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने प्राप्त मानव जीवन को सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी राघवेन्द्र शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

बाबा साहब अंबेडकर की 134 वी जयंती पुरवा खास में धूमधाम से मनाया गया

रामपुर प्रयागराज अकरम, प्रयागराज जिले के यमुनापर क्षेत्र के विकासखंड चाका ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरवा खास में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 134 वी जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।

 ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी,की,मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आज के इस मौके पर सबसे पहले हम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने हमको संविधान दिया। अगर उन्होंने संविधान न बनाया होता तो जो ताकत हमें मिली है जो हमें अधिकार हमें मिले हैं वह न मिल पाते ।

 ग्राम प्रधान उमाशंकर भारतीय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 में जयंती हम सब लोग बड़े ही धूमधाम से हर साल मनाते हैं। इस मौके पर, ग्राम प्रधान उमाशंकर भारतीय, समाज सेवी अफजल खान, सुधीर गौतम, संदीप कुमार, श्यामबाबू, रामबाबू, भगवती प्रसाद, मोहम्मद राशिद, सर्वेश यादव, आरिफ सिद्दीकी, जमील खान, आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज तहसील कार्यकारिणी कोरांव का हुआ गठन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर कोरांव तहसील क्षेत्र में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई ,सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित क्रांतिकारियों को केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

जिला प्रभारी रिवेन्दर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार तक आवाज बुलंद करना , भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या है वह जनता को बताना। जिला संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी ने कहा कि वास्तविकता में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी सत्ता को हिलाकर रख सकती है। लेकिन अगर यहां पत्रकारिता जिम्मेदारियां के साथ नहीं की जाए तो जनता समाज और सरकार के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। वहीं जिला मीडिया प्रयागराज विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि हम पत्रकारिता में लोकप्रिय होने के लिए नहीं आते यह हमारा नैतिक कर्तव्य होता है कि हम सच्चाई की तलाश करें और खोजी पत्रकार बने जब तक जवाब नहीं मिल जाए तब तक शांत होकर नहीं बैठे।बैठक में मौजूद क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा जिला प्रभारी प्रयागराज रिवेंनदर सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रयागराज राजदेव द्विवेदी, व जिला मीडिया प्रभारी प्रयागराज विजय शंकर शुक्ला की उपस्थिति में समस्त साथियों की सहमति से तहसील अध्यक्ष कोरांव महेश पांडे, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, संरक्षक सुखलाल विश्वकर्मा, तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद मिश्रा,महासचिव अरविंद श्रीवास्तव, सचिव अजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कोषा अध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री खुर्शीद आलम, विधिक सलाहकार गोविंद मिश्रा, मीडिया सह प्रभारी राम मूरत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिमलेश पांडे,प्रचार प्रसार प्रभारी संजय द्विवेदी , तहसील प्रवक्ता मनीष वर्मा को दायित्व सौंपा गया।

सैंट पीटर चर्च में ईसाई युवाओं ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्कार

सुनिल वर्मा, प्रयागराज ।सोमवार को म्योराबाद स्थित सैंट पीटर चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन प्रेसिबिटर इंचार्ज पादरी प्रवीन मैसी द्वारा किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मोरिस एडगर दान रहे जिन्होंने लगभग 40 से अधिक युवक-युवतियों को दृढीकरण संस्‍कार ग्रहण कराया। बिशप दान ने बाइबिल के अध्याय यूहन्ना 1:12-13 से पाठ किया जहां लिखा है कि “परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं, वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।” उन्होंने बताया कि दृढ़ीकरण एक ऐसा पवित्र संस्कार है, जिसे मसीही सम्प्रदायों में एक व्यक्ति के आत्मिक परिपक्व होने के रूप में चिन्हित किया जाता है साथ ही दृढ़ीकरण के संस्कार के द्वारा एक युवा व्यक्ति कलीसिया का अधिकारिक सदस्य भी बन जाता है।

बिशप मोरिस दान ने युवाओं को महत्वपूर्ण शिक्षा देते हुए बताया कि वह हमेशा अपने माता और पिता का आदर करें और सांसारिक वस्तुओं से दूर रहकर प्रभु यीशु की दी गई शिक्षाओं पर चले। पादरी प्रवीन मैसी ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार के बाद युवक-युवतियां कलीसिया के अंग हो गए हैं। कलीसिया के विकास के लिए सभी सहयोग करते हैं । उन्होंने बताया कि यदि कलीसिया मजबूत रहेगा तो, समाज मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा अच्छी चीजों को अपनाएं।

बेहतर कार्य करें और देश का नाम रोशन करें। दृढ़ीकरण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों के बीच धार्मिक विषयों पर चर्चा की गई और बाइबिल का पाठ कराया गया । समारोह में युवाओं द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए । समारोह के अंत में बिशप मोरिस दान ने सभी युवाओं को स्वंहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ आशीर्वाद दिया और समूह फोटो भी खिंचवाई। सफ़ेद रंग के पारंपरिक वेशभूषा में आये युवाओं में समारोह को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया ।

इस मौक़े पर डा नीतू मैसी, नवीन बंजामिन, जेम्स लॉरेंस, विनोद जैक्सन, लुईस लैम्बर्ट, अजय डेविड, हिमानी लारी सिंह, शीन मोसेस आदि उपस्थित थे । यह सूचना मीडिया प्रभारी सुनील कुमार के माध्यम से दी गई