*जन समस्याओं के समाधान में फरियादियों से मिलने की हिदायत*
![]()
एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस में पहुंचे 92 फरियादी
खजनी गोरखपुर।।
अपनी समस्याएं लेकर समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों से शासन द्वारा फीड बैक लिया जाता है, जिसमें पीड़ित फरियादियों द्वारा नकारात्मक जानकारियां दी जा रही हैं।जिसे लेकर शासन के द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है और अब जन समस्याओं का समाधान कराने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों से पीड़ित फरियादियों से मिलने और उनसे बात करने को अनिवार्य कर दिया गया है।
तहसील मुख्यालय में अप्रैल माह के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 92 फरियादी पेश हुए जिनमें 9 मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया।
इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के सभी मामलों में शासन द्वारा फरियादियों के मोबाइल फोन पर उनसे बात करके फीड बैक लिया जाता है। जिसमें शासन को बेहद नकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं, फरियादी बताते हैं कि उनसे मिलने कोई आया ही नहीं और आॅफिस में बैठ कर समाधान करा दिया गया है। ज्यादातर मामलों में फरियादियों की संतुष्टि नहीं मिल रही है जिसे लेकर शासन के द्वारा सख्ती दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि अब फरियादियों से मिल कर उनसे बात करने के बाद ही रिपोर्ट लगाई जाए अन्यथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, अशोक कुमार,सीओ चकबंदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Apr 19 2025, 19:33