*सांसद रावत बोले- मोदी-योगी बाबा साहेब के पदचिन्हों पर:भदोही में कहा- उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं, अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी*
भदोही। जगापुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वाराणसी के पूर्व मेयर और भदोही के पूर्व जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल तथा सांसद रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डाॅ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया। 1891 के जन्मे डाॅ अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की। आज वे संविधान निर्माता के रूप में पूरे विश्व में सम्मान के साथ जाने जाते हैं। सांसद रावत ने कहा कि बाबा साहेब 1956 में पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन आज भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन उनके बताए मार्ग पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ विनोद बिंद भदोही सांसद,औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Apr 19 2025, 19:06