*जिला अस्पताल में 28 साल से नहीं बढ़े बेड, मरीजों की संख्या डेढ़ गुना हुई*
अस्पताल में बेहतर पार्किंग के इंतजाम नहीं, एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर महीने मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी हर माह 1300 मरीज से पहुंच रहे हैं।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, एक साल में 2.75 लाख मरीजों की ओपीडी हुई है। अस्पताल में औसतन रोजाना 900 मरीजों की ओपीडी होती है। हर महीने 23 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। अस्पताल में पार्किंग का बेहतर इंतजाम नहीं है। मरीजों की अपेक्षा बेडों की संख्या भी कम है। वर्ष 1997 में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की स्थापना हुई थी। अस्पताल पर आज दो से ढाई लाख लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का जिम्मा है। अस्पताल में हर महीने में ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सुविधाएं जस की तस है। स्थापना के समय अस्पताल में हर महीने 15 हजार मरीज पहुंचते थे।
अब हर महीने करीब 23 हजार मरीज पहुंचते हैं। अस्पताल में करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। हड्डी के ऑपरेशन के लिए सी आर्म मशीन भी नहीं लगी है।
इमरजेंसी समेत कुल छह वार्डों में 100 बेड लगाए हैं। 28 से अस्पताल में बेडों की संख्या नहीं बढ़ी है। इसके अलावा 24 चिकित्सक हैं। अस्पताल प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करे अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक दो लाख 75 हजार 262 मरीज अस्पताल पहुंचे। सितंबर 2024 में 31 हजार ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचे। वहीं हर महीने एक हजार से 1200 मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते हैं।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं मिल रही है। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए समय-समय पर पत्राचार किया जाता है।
डॉ अजय तिवारी, सीएमएस जिला अस्पताल
Apr 19 2025, 18:43