15 लाख से ज्ञानपुर मुख्य नहर की होगी सफाई
नितेश श्रीवास्तव,भदोही।जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली ज्ञानपुर मुख्य नहर की सफाई की जाएगी। चकवां से लेकर वाराणसी तक करीब 37 किमी तक नहर को साफ किया जाएगा। इससे इससे सिंचाई में दिक्क्त नहीं होगी। इस पर करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे। मुख्य नहर प्रयागराज के केहुनी से निकल कर वाराणसी और मिर्जापुर जिले तक जाती है। इसकी लंबाई 74 किमी है जबकि भदोही रजवाहा की लंबाई 53 और सीखड़ रजवाहा की 43 किमी हैं। माइनर और रजवाहा की सफाई और मरम्मत के लिए समय-समय पर बजट मिलता रहता है, लेकिन मुख्य नहर के लिए अभी तक बजट नहीं मिल पाया है। मुख्य नहर की सफाई न होने से गाद के कारण वाराणसी क्षेत्र में पूरी क्षमता से पानी नहीं पहुंच पाता।
भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में करीब 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई नहर से ही की जाती है। अब सिंचाई विभाग की तरफ से दूसरे मद में मिले बजट से ज्ञानपुर मुख्य नहर की सफाई कराने की कवायद में जुट गया है। अधिशासी अभियंता नहर सुधीर कुमार पाल ने बताया कि वर्ष 2010 में मुख्य नहर की सफाई के लिए बजट मिला था।करीब 14 साल से सफाई नहीं हो पाई है। इससे वाराणसी क्षेत्र में ऊंचाई और गाद के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। पूरी क्षमता से नहर चलने के बाद भी लोगों को लाभ नहीं मिल पाता।
इसलिए मुख्य नहर की सफाई की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि केहुनी से चकवां तक नहर की स्थिति ठीक है, लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे नहर आगे बढ़ती है गाद की मात्रा बढ़ जाती है। चकवां से वाराणसी तक नहर को साफ किया जाएगा।
Apr 19 2025, 18:10