न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया|
शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले
शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 15/04/2025 को न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा, संकुल अशोक कुमार वर्मा,राम प्रवेश वर्मा,प्रा०वि० सोनाड़ी की प्र०अ० श्रीमती किरन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक राम प्रवेश वर्मा द्वारा प्रार्थना कराया गया। बैठक के वातावरण को सहज बनाने के लिए "संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा" द्वारा एक अभियान गीत "घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना"प्रस्तुत किया गया।इस बीच नगरा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने संकुल बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक के प्रथम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार "उत्साहवर्धक गतिविधि "मैं कौन हूँ", रामप्रवेश वर्मा (प्र०प्र०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां) द्वारा कराया गया जो अत्यंत ही रोचक रहा। दूसरे सत्र एक सीख एक बदलाव के अंतर्गत प्रा०वि० विश्वनाथपुर खारी, प्रा०वि० खारी, प्राथमिक विद्यालय गोठाईं, प्रा०वि० सुल्तानपुर के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा एक सीख और एक बदलाव पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र नए शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह के अंतर्गत संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा डिस्कवर, ड्रीम, डिजाइन तथा डिलीवर पर चर्चा की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी, प्राथमिक विद्यालय मु०ब० उरैनी, प्राथमिक विद्यालय उरैनी तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। चौथे सत्र भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा में प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी, प्राथमिक विद्यालय खारी, खैरानिस्फी प्राथमिक विद्यालय गोठाईं के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों, प्रभावी शिक्षण तकनीक तथा छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फार मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों के गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों की तैयारी पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत नोडल संकुल "l अशोक कुमार शर्मा द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
Apr 18 2025, 21:01