किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में आज किसानों ने किसान यूनियन बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगे थी कि जो शीतगृह मालिक उनसे आलू रखने का भाड़ा ले रहे है वह ज्यादा है, उनके पास के ही जनपद फर्रूखाबाद में 90 से 110 रूपये आलू की कट्टी का भाड़ा कोल्ड में लगता है तो वहीं कन्नौज में कोल्ड मालिक अपनी मनमानी के चलते 180 रूपये से लेकर 200 रूपये तक भाड़ा ले रहे है। इसी बात को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए सौंपा है।
आपको बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे आलू किसानों ने अपनी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की मांग की थी, कि वह अपना आलू कोल्ड में रखने के लिए जाते है तो उनसे उसका भाड़ा मनमाने ढंग से कोल्ड मालिक ले रहे है। जिससे उनको परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अतिरिक्त को सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रदर्शन हमारा किसान के हितों में है एक तो कोल्ड भाड़े, यहां पर हर कोल्ड मालिक अपना अलग-अलग रेट लगाए है और डाक्टर भी अपनी-अपनी क्लीनिक ,खोले है उस पर भी किसानों का शोषण हो रहा है। सब झोलाछाप डाक्टर हैं उनकी जांच हो और जांच होकर उनके खिलाफ कार्यवाही हो। मुख्य मंाग किसानों के कोल्ड के भाड़े की है। जो भाड़ा फर्रूखाबाद में जो 90 से 110 रूपये पैकेट है, वहीं यहां भी लिया जाए, कन्नौज में शीतगृह मालिक जो है सब मनमानी कर रहे है। 180, 200 रूपये सब अलग-अलग रेट है, तो यह नही होना चाहिए। 90 से 110 रूपये पैकेट लिया जाए। आज हम कलेक्ट्रेट में अपने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए।
Apr 17 2025, 17:45