/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया:17अप्रैल को मनाई जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर की जयंती sksingh988962
बलिया:17अप्रैल को मनाई जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर की जयंती
संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में आगामी 17 अप्रैल गुरुवार को बांसडीह स्थित आदित्य लाज पर 10 बजे दिन में समाजवादी विचारधारा के शिखर पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती मनाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के नेता अनिकेत साहनी छात्र संघ अध्यक्ष श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर बलिया  ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी होंगे।
अनिकेत साहनी ने जनपद के बुद्धिजीवी, समाजसेवी,अधिवक्ता,पत्रकार,छात्रनेता,व्यापारी,किसान नेता,मजदूर नेताओं से बलिया के लाल पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी के जयंती में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया हैं।
कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
संजीव सिंह,बलिया। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में मंगलवार  को प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5, 8th के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 ,6thके बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में परीक्षा फल वितरण,विदाई समारोह एवं नवीन प्रवेश उत्सव के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जी, एसएमसी अध्यक्ष जी, उपाध्यक्ष जी ,समस्त एसएमसी सदस्य, अभिभावक महोदय , एवं विद्यालय परिवार के समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापक हमीद हसन, प्रदीप सिंह मुकेश,आलोक सिंह,कृपाशंकर,प्रेमचन्द्र प्रसाद,अंबरीश यादव, अनिल,दुर्गेश प्रजापति,रंदीप प्रजापति, रिंकी सिंह, साक्षी गुप्ता, क्षमा पांडेय,किरन,वागशवरी सिंह, वृंदा सिंह रहे मौजूद एवं प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया|
शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले
शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 15/04/2025 को न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा, संकुल अशोक कुमार वर्मा,राम प्रवेश वर्मा,प्रा०वि० सोनाड़ी की प्र०अ० श्रीमती किरन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक  राम प्रवेश वर्मा द्वारा प्रार्थना कराया गया। बैठक के वातावरण को सहज बनाने के लिए "संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा" द्वारा एक अभियान गीत "घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना"प्रस्तुत किया गया।इस बीच नगरा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी  आरपी सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने संकुल बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक के प्रथम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार "उत्साहवर्धक गतिविधि "मैं कौन हूँ", रामप्रवेश वर्मा (प्र०प्र०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां) द्वारा कराया गया जो अत्यंत ही रोचक रहा। दूसरे सत्र एक सीख एक बदलाव के अंतर्गत प्रा०वि० विश्वनाथपुर खारी, प्रा०वि० खारी, प्राथमिक विद्यालय गोठाईं, प्रा०वि० सुल्तानपुर के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा एक सीख और एक बदलाव पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र नए शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा डिस्कवर, ड्रीम, डिजाइन तथा डिलीवर पर चर्चा की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी, प्राथमिक विद्यालय मु०ब० उरैनी, प्राथमिक विद्यालय उरैनी तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। चौथे सत्र भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा में प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी, प्राथमिक विद्यालय खारी, खैरानिस्फी प्राथमिक विद्यालय गोठाईं के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों, प्रभावी शिक्षण तकनीक तथा छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फार मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों के गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों की तैयारी पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत नोडल संकुल "l अशोक कुमार शर्मा द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
न्याय पंचायत -नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि०- गौरीटार पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया! शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 15/04/2025 को _न्याय पंचायत -नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक *" प्रा०वि०- गौरीटार पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल *श्री मजहर आलम अंसारी जी संकुल जय प्रकाश गुप्ता ,संतोष यादव, प्रा०वि०-गौरीटार के (प्रधानाध्यापक) विरेश कुमार,प्रा०वि०-नरही नं-2के प्र०अ०-  जितेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राधेश्याम वर्मा शिक्षा -मित्र द्वारा प्रार्थना कराया गया । विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक के प्रथम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार "उत्साहवर्धक गतिविधि भी करायी गयी । चौथे सत्र भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण मजहर आलम अंसारी" द्वारा नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों, प्रभावी शिक्षण तकनीक तथा छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फार मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों के गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों की तैयारी पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत संकुल "श्री अरुण कुमार मौर्या द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया|
अम्बेडकर जयंती पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआँव में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता विजेताओं को BEOआरपी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
अम्बेडकर जयंती पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआँव में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता विजेताओं को BEOआरपी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
न्याय पंचायत कोदई माह अप्रैल संकुल मीटिंग प्रा०वि० रेकुवां पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया|कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नगरा, बलिया के पत्रांक-संकुल मीटिंग 85-91/2025-26 दिनांक 11/04/2025 के अनुपालन में न्याय पंचायत कोदई, शिक्षा क्षेत्र-नगरा के समस्त प्र०अ०/प्र०प्र०अ०/स०अ०/शिक्षामित्र/अनुदेशक को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15/04/2025 दिन मंगलवार को माह अप्रैल की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन अपराह्न *1:30 से 3:00 बजे तक "प्रा०वि० रेकुवां "* पर नोडल संकुल शिक्षक दयाशंकर राम द्वारा किया गया है जिसमें  सभी  प्रतिभागी उपस्थिति  रहे है।  बैठक में  सभी प्रतिभागी अपने साथ संदर्शिका, नोटबुक व अपने द्वारा बनाए गए TLM लेकर आए बैठक की संक्षिप्त कार्य योजना में 1.सत्र का नाम: उत्साहवर्धक/ मनोरंजनक गतिविधि: मेैं कौन हूं:* सुगमकर्ता स्टिकी नोट्स में प्रसिद्ध महान व्यक्तित्व एवं शिक्षाविद का नाम लिखकर जैसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम, सावित्रीबाई फुले, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी आदि। स्टिकी नोट्स की पर्ची कुछ प्रतिभागियों के पीठ पर लगाई  गयी !तथा प्रश्न पूछ कर यह पता लगाया जाएगा कि वे कौन हैं, जवाब में अन्य प्रतिभागी सिर्फ हाँ/ना में जवाब दिये जो सही जवाब दिये ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया| सुगमकर्ता: रामकृष्णमौर्या(उ०प्रा०वि खरूआंव)* प्रतिभागी द्वारा सभी विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिका *2.सत्र का नाम: एक सीख एक बदलाव:* पिछले शैक्षिक सत्र को ध्यान में रखकर शिक्षकों द्वारा उनकी एक-एक सीख को उप समूह में साझा किया गया इसके बाद एक-एक बदलाव जो वह नए शैक्षिक सत्र में अपने कक्षा में लागू करना चाहते हैं उप समूह में साझा किया गया! और उस पर चर्चा की गई तथा अमल में लाया गया  सभी उप समूह द्वारा तीन चयनित सीख और बदलाव सभी शिक्षकों के लिए बड़े समूह में साझा किए गए!  सुगमकर्ता: संतोष कुमार गुप्ता(शिक्षक संकुल)* समय-10 मिनट प्रतिभागी विद्यालय:प्रा०वि०खरूआंव, प्रा०वि०रेकुवां, प्रा०वि० पाण्डेय पुर *3.नया शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह:* *_१.Discover:_बीते वर्ष की खोज और प्रतिबिंबन: उद्देश्य: विगत शैक्षिक सत्र की उपलब्धियां और सिख को समझना: समूह में चर्चा:१.आपकी सबसे बड़ी सफलता क्या रही? २.किन चुनौतियां ने आपको कुछ नया सिखाया? *_2.Dream:_* आदर्श कक्षा और विद्यालय की कल्पना: गतिविधि में मेरी आदर्श कक्षा पर पोस्टर बनाएं। १.सीखने का वातावरण कैसा हो? २.बच्चे कैसे सीखें और शिक्षक कैसे पढ़ाएं? *_3.Design_* : रणनीति और योजना उद्देश्य: लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु SMART GOALS आधारित (Specific, Measurable, Achievable, Relevant, Time bound) योजना बनाना, निर्माण। गतिविधि: सभी प्रतिभागियों को तीन-चार समूह में विभाजित कर निम्न विषय पर स्मार्ट गोल्स बनाने एवं अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया Club activities, NIPUN Strategy, Enrollment. *_4.Deliver:_* प्रतिबद्धता और क्रियान्वयन: उद्देश्य: व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और टीम एक्शन का साझा संकल्प। My 2025-26 Commitment card भरें- *मैं अपने विद्यालय की उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हूं। *मेरा विद्यालय  निपुण विद्यालय बन जाएगा(अक्टूबर 2025/ दिसंबर 2025/ फरवरी 2026) *सुगमकर्ता: पुष्पांजलि श्रीवास्तव (संकुल शिक्षक)-समय-30 मिनट* प्रतिभागी विद्यालय:प्रा०वि० खरूआंव उ0प्रा०वि० ह०ब० खरूआंव, प्रा०वि० तुर्ककुलानी, प्रा०वि०कोदई *4.भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा:* भाषा एवं गणित शिक्षण के दौरान बच्चों की सक्रिय भागीदारी की रणनीति के डेमो की तैयारी: सभी शिक्षकों को चार समूह में बाँटकर दो समूह भाषा और दो समूह गणित शिक्षण पर कार्य  किए उन्हें चारों समूह दिए गए विषय के अनुसार हैन्डआउट्स के आधार पर दिए गए रणनीतियों को कक्षा शिक्षण में लागू करने का डेमो तैयार किए शिक्षक डेमो देने के लिए कक्षा/ परिसर में उपलब्ध चार्ट, चित्र, कहानी पोस्टर, किताबें गणित पोस्टर, गणित किट, पाठ्यपुस्तक, कार्य पुस्तिका का उपयोग करने व सभी समूह अपना-अपना डेमो प्रस्तुत किये अन्य शिक्षक बच्चों की भूमिका में रहें! अंत में सुगमकर्ता डेमो का अवलोकन कर अपना सुझाव देंगे तथा डेमो को अपने कक्षा कक्ष में लागू करने का सुझाव दिये *सुगमकर्ता:  आशीष कुमार श्रीवास्तव (संकुल शिक्षक)* समय-20 मिनट प्रतिभागी विद्यालय: प्रा०वि० पाण्डेय पुर प्रा०वि० रेंकुवा, प्रा०वि० सोनापाली *5.प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र:संकुल में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई! और सफल अनुभव साझा किए गये। #उत्कृष्ट शैक्षिक प्रथाओं नई तकनीक के उपयोग और छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा किया #इको क्लब फॉर मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों का/ गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों पर चर्चा की गई। *सुगमकर्ता: आशुतोष कुमार सिंह (संकुल शिक्षक)* -समय-10 मिनट प्रतिभागी: जनार्दन तिवारी,  संदीप कुमार, अभय कुमार,  हरेन्द्र यादव व अन्य शिक्षकगण। *6.समेकन एवं धन्यवाद:* महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति। *  कृष्णा देवी( नोडल संकुल शिक्षक* )समय-10 मिनट *शिक्षक संकुल द्वारा DCF भरा गया! शिक्षक संकुल" न्याय पंचायत कोदई शिक्षा क्षेत्र- नगरा, जनपद-बलिया
बलिया:तीन चोरी के आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोटर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चोरी, नकबजनी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना पर चोरी से संबंधित पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS व मु0अ0सं0 115/2025 धारा 305(A),331(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी गयी पम्प सेट मशीन कम्पनी फिल्ड मार्शल मॉडल नम्बर ENG. NO.- FMA3892M MODEL GF-501 को कबाड़ी की दुकान से बरामद करते हुए तीन अभियुक्तो विवेकानन्द उर्फ विक्की पुत्र वीरेश निवासी कोठिया, आकाश भारती पुत्र रविशंकर भारती निवासी ग्राम कोठिया, रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता वर्ष निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 02/03.04.2025 की रात्रि मे हम लोग अपने साथी विनीत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में स्थित घर में रखा 5 HP सिंचाई का पम्प रात्रि मे घर का दरवाजा तोड़कर उठा ले गये तथा सिंचाई के पम्प को ले जाकर कस्बा नगरा चचयां मार्ग पर कबाड़ी के दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा बलिया के यहा बेच दिये थे। पुनः पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से बरामद शुदा रुपयो के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो बताये की साहब दिनांक 23.02.2025 की रात्रि को मैने अपने साथी विनीत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर राजेश कुमार यादव पुत्र स्व0 जयराम यादव निवासी ग्राम गौरामदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में लगे सिंचाई के पम्प को चुराया था । उसको ले जाकर बाजार करने आये एक व्यक्ति को बेच दिया हूँ जिसका नाम पता मालूम नहीं है । उसी मोटर पम्प को बेच कर जो रुपया मिला था उसमे से कुछ खर्च हो गया और शेष यही रुपया बचा हुआ है जो आप लोग को बरामद हुआ है । गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उ0नि0 छुन्ना सिंह, हे0कां0 अजय कुमार त्रिपाठी, हे0कां0 प्रेमशंकर पटेल, हे0कां0 नीरज राही, कां0 रमेश चौहान आदि शामिल रहे.
कानपुर जीटी रोड हाईवे पर तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में स्‍कूल जा रही तीन शिक्षिकाओं की मौत, तीन घायल
संजीव सिंह बलिया! बिठूर थानाक्षेत्र स्थित मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीन महिला टीचर्स की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ये हादसा बिठूर थानाक्षेत्र के नारामऊ के पास हुआ। उन्नाव से कार में सवार होकर टीचर्स पढ़ाने के लिए स्कूल जा रही थीं। कार जैसे ही नारामऊ के पास पहुंची, तभी बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे टीचर्स को बाहर निकाला। जिसमें एक महिला टीचर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा।
मरने वाली तीनों टीचर्स उन्नाव की रहने वाली थीं। जिनका नाम ऋचा, अंजुला और अर्चना है। हादसे में बिल्हौर के गड़रानी के शिक्षक अशोक पांडेय भी घायल हुए हैं। जबकि एक बाइक सवार और कार चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के करीब एक घंटे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया। अगर समय पर एम्बूलेंस आ जाती तो शाएद दो टीचर्स की जान बच सकती थी
क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब की जयंती
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर राजनैतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित संस्थानों समाजिक संगठनों में बढ़ चढ़कर कार्यक्रम करने की जागरूकता रही। लोगों ने बाबा साहब की जयन्ती पर पूर्व संध्या से ही उनके याद में विविध कार्यक्रम कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। भाजपा के द्वारा घोषित जयन्ती पूर्व संध्या पर प्रतिमाओं की रंग रोगन साफ़ सफाई कर अगरबत्ती फूल माला से दीप प्रज्ज्वलित किया। जयन्ती के दिन सोमवार को सुबह होते ही बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यादगार में गाथा का वर्णन किया गया। नगर पंचायत सहित क्षेत्र के विसरुप, ताड़ी बड़ागांव, नरहीं, डिहवा, खारी, गोठवा, कोठियां , ढेकवारी, रुपवार, कसौण्डर, देवलवीर, निकासी, मलप तिलकारी, भंगमलपुर, चचयां, पंडरी, इन्दासो, परसिया, सराय चावट छत्रपुरा, भण्डारी, जजला, भिटकुना आदि गांवों में धूमधाम से मनाया गया। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, उमा शंकर सैनी, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा,रामनाथ चौहान, अत्रिश सिंह, राजकुमार सिंह, टिंकू सिंह, टाइगर सिंह सुरेश सोनी आदि रहे।
प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर देवरिया के छात्रों ने स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली
संजीव सिंह बलिया!प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर देवरिया के छात्रों ने 'स्कूल चलो अभियान' के तहत बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए जागरूकता रैली निकाली। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए सभी जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता ने किया। रैली में विद्यालय के बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान से संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में रंग बिरंगी झंडियां व शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की। विद्यालय प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने पाल्यों का प्रवेश विद्यालय में कराएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने सभी से सरकारी स्कूल में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराने व शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विद्यालय की बच्चों ने अंग्रेजी एवं हिंदी में स्लोगन के के माध्यम से शिक्षा का महत्व समझाया। इस दौरान रामगणेश सिंह,रामचंद्र ,रीना देवी अन्य ग्रामीण शामिल हुए।