*होटल के अंदर गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन बाइक जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान*
![]()
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर मे अचानक आग लग गई। आग लगते हुए होटल कर्मचारी ने आनन फानन आग से जलते हुए सिलेंडर को बाहर से फेका तो जलता हुआ सिलेंडर होटल के सामने एक दुकान के पास खड़ी तीन बाइकों में जा लगा, जिससे सिलेंडर की आग की चपेट मे तीनों बाइक जलकर राख हो गई । सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों बाइकें जलकर राख हो चुकी थी, इस हादसे में लाखों रूपये का नुकसान हो जाने की बात सामने आई है।
आपको बताते चलें कि बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सैयद मोहम्मद में अजमेरी नाम के एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी। सिलेंडर में आग लगते ही होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन होटल कर्मचारियों ने आग लगे सिलेंडर को बाहर की ओर फेंक दिया, जिससे जलता हुआ सिलेंडर सामने की दुकान के पास खड़ी तीनों बाइकों के पास गिरा, जिससे आग की चपेट में बाहर खड़ी तीनों बाइके आ गई और देखते ही देखते तीनोें बाइक धूं धूं कर जलने लगी। यह देख आस-पास के लोगों ने इस बात की सूचना चैकी प्रभारी तौकीर खां को दी मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों बाइके जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे में लाखों रूपयो के सामान का जलकर नुकसान बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने बताया कि एक होटल में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, आग बुझा दी गई है। तीन बाइक आग की चपेट में आ जाने से जल गई है। बांकि कोई नुकसान नही हुआ है। मौके पर लोगों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Apr 16 2025, 17:22