/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शहर की जल जमाव की समस्या को लेकर विधायक गंभीर ,नगर आयुक्त को दिए निर्देश jayprakash mishra
शहर की जल जमाव की समस्या को लेकर विधायक गंभीर ,नगर आयुक्त को दिए निर्देश

पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा खरीदे गए दर्जन भर से अधिक छोटे बड़े पंपसेट के माध्यम से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने एनजीओ द्वारा नाले की सफाई, कचरा उठाव, फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को सक्रियता से कराने की बात कही।साथ ही एनजीओ की मनमानी पर लगाम लगाने और सम्मानित वार्ड पार्षदों को वार्ड क्षत्रफल के अनुसार मानवबल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया।विधायक ने बताया कि वर्तमान में 5 बड़े नालों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा आरंभ हो चुका है।स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना के तहत राशि प्राप्त होते ही नये छोटे बड़े नालों का निर्माण कर मुख्य नालों से जोड़ा जाएगा। जिससे शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल सकेगी।विधायक ने कहा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत 25 सड़कों का टेंडर बुडको द्वारा पूरा कर लिया गया है।जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक ने यह भी कहा शहर को जाममुक्त बनाने हेतु PWD द्वारा तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का सर्वे किया गया है। साथ ही जनता चौक रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की रेलवे विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है ।एनडीए की सरकार में पूर्णिया का काफी विकास हुआ है।विधायक श्री खेमका ने कहा पूर्णिया को सुविधायुक्त तथा विकसित बनाना मेरा संकल्प है |
दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट का असफल प्रयास, युवा पोस्टमास्टर के जज्बे से एक अपराधी को पकड़ा गया
पूर्णिया शहर के मधुबनी थाना अंतर्गत उप डाकघर में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया। लेकिन डाकघर कर्मियों और स्थानीय लोगों के साहस के कारण अपराधी लूट में असफल हो गया । वही एक अपराधी को डाक कर्मियों ने हथियार के साथ पकड़ लिया। जबकि दूसरा अपराधी फरार हो गया है । घटना के बाबत उप डाकपाल प्रीतम कुमार ने कहा कि करीब 3:00 बजे दो अपराधी पिस्तौल लेकर पोस्ट ऑफिस में घुसे। उन्होंने कैश और पोस्टल आर्डर लूटने का प्रयास किया। तभी पोस्ट ऑफिस के कर्मियों ने शोर मचाया और साहस दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने लगा। एक अपराधी अभिषेक सिंह हथियार के साथ पकड़ा गया। जिसको बाद में डाक कर्मियों ने मधुबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल हो गया। वहीं मधुबनी थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि लूट का प्रयास नाकाम हो गया। एक अपराधी को गिरफ्तार कर दिया गया है। अपराधी अभिषेक सिंह के पास से एक देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद हुआ है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जल्द ही दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कथा शिल्पी रेणु की स्मृति में दो दिवसीय रेणु स्मृति पर्व का पूर्णिया में हुआ आयोजन,नामचीन साहित्यकारों ने लिया हिस्सा

फणीश्वरनाथ रेणु की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय "रेणु-स्मृति-पर्व 2025" का प्रथम दिवस जो मंचीय कार्यक्रमों के लिए था का समापन साहित्य, संस्कृति और जनचेतना के भावनात्मक संगम के साथ हुआ। यह आयोजन बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो. (डॉ.) रामबचन राय की प्रेरणा से संभव हो पाया, जिन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "रेणु केवल लेखक नहीं, जनपदीय चेतना के प्रतीक और स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त साक्षी थे।" साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. माधव कौशिक एवं सचिव डॉ. के. एस. राव ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया और रेणु के साहित्य को भारत की जनभाषा और जनभावना का दस्तावेज़ बताया। उन्होंने कहा कि रेणु का लेखन आम जन के संघर्ष, संवेदना और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है।
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की पूर्णिया व कोसी-सीमांचल क्षेत्र के अग्रणी साहित्यकारों और वक्ताओं ने, जिनमें प्रमुख रूप से – राम नरेश भक्त, नीरद जनवेणु, रामदेव सिंह, कला रॉय, संजय कुमार सिंह, शम्भु लाल वर्मा, सुरेन्द्र यादव, निरुपमा रॉय, मो. कमाल, गिरीन्द्र नाथ झा आदि शामिल रहे। इन वक्ताओं ने रेणु के साहित्य, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, तथा जनपद चेतना पर अपने उद्गारों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कला भवन, पूर्णिया के नाट्य विभाग द्वारा प्रस्तुत नाटक "पंचलेट", जिसका निर्देशन श्री विश्वजीत कुमार सिंह ने किया। यह नाट्य प्रस्तुति रेणु की प्रसिद्ध कहानी पर आधारित थी, जिसमें झारखंड से आए वरिष्ठ रंगकर्मी श्री दिनकर शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने अत्यंत प्रभावशाली अभिनय किया। इस आयोजन का संयुक्त आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने किया। प्रो. ज्ञानदीप गौतम को विश्वविद्यालय समन्वयक के रूप में नामित किया गया, जबकि आयोजन समिति की ओर से प्रो. (डॉ.) रत्नेश्वर मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। 12 अप्रैल को सभी आमंत्रित अतिथि रेणु जी के पैतृक गांव "औराही हिंगना" की यात्रा करेगी और वहाँ उनकी स्मृति से जुड़े स्थलों का अवलोकन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेगी । कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष वाचनालय स्थापित किया गया, जिसमें रेणु जी की रचनाओं के साथ-साथ स्थानीय साहित्यकारों की कृतियाँ भी प्रदर्शित की गईं। इसका उद्देश्य था जनपदीय साहित्य को नए पाठकों से जोड़ना और क्षेत्रीय लेखन को सम्मान देना। कार्यक्रम में विद्या विहार एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, साथ ही पूर्णिया व आसपास के अनेक साहित्य प्रेमियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की, और रेणु की साहित्यिक विरासत को निकट से अनुभव किया। साहित्य प्रेमियों में प्रो० सी के मिश्र, प्रो० उषा शरण, प्रो० बंदना भारती, वैदिक पाठक, संजीव सिंह, राजेश शर्मा, पूजा मिश्र, स्वरूप दास, रमेश मिश्र, उमेश मिश्र थे । युवाओं के लिए यह आयोजन साहित्य से जुड़ने और समाज को समझने का सशक्त माध्यम बना। "रेणु-स्मृति-पर्व 2025" जनपद चेतना, साहित्यिक परंपरा और सांस्कृतिक संवाद का एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ बन गया है, जिसकी प्रतिध्वनि आने वाले वर्षों तक बनी रहेगी।
जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने तीन दिवसीय सदगुरु कबीर वार्षिक सत्संग महोत्सव का किया उद्घाटन
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकेंद्रपुर पंचायत स्थित कबीर मठ फसिया मदारपुर में 23 वां तीन दिवसीय सदगुरु कबीर वार्षिक सत्संग महोत्सव का उद्घाटन की. इस अवसर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सद्गुरू कबीर साहेब सिर्फ संत ही नहीं महान समाज सुधाकर भी थे. उन्होंने जात-पात भेदभाव की खाई को पाटने में जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को जातपात करने से बचना चाहिए. साधु संत की जात नहीं पूछकर उनसे ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. हम सभी को धर्मों एवं जातियों का सम्मान करने, ऊंच नीच की भावना नहीं रखने और कबीर साहेब के के बताए राह पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. श्रीमती गुप्ता ने कहा की संसार रूपी मकड़जाल से मुक्त होकर संतों के शरण में जाने से ही मानव का कल्याण होता है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संत के संग को ही सत्संग कहा गया है. इसमें जाकर केवल संतों की वाणी सुनने मात्र से मानव सद्मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर होता है. संतों ने कहा कि आज लोग अध्यात्म से विमुख हो रहे हैं. यह मानव जीवन के लिए यथोचित नहीं है.

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संतों ने जनकल्याण के लिए सतसंग की व्यवस्था की. इसके तहत लोगों को सद्ज्ञान देने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता विजय राय, सिकेंद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मसयूर रहमान, सिकेंद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरि ओम साह, ब्रज किशोर ठाकुर, बदरी सिंह, प्रदीप शर्मा, अरविंद सिंह, पिंकु विश्वास, उमेश सिंह, सुशील दास , विकेश शर्मा, राजू शर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा, सरकारी पिस्टल छिनने का किया प्रयास । सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 25 नामजद, एक की हुई गिरफ्तारी

पूर्णिया में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की और सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फोर्स को देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामले में 01 आरोपियों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला पूर्णिया शहर के खीरू चौक के पास की है। जहां वाहन जांच के दौरान भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हथियार छीनने प्रयास की है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहारी गंज मस्जिद टोला निवासी इस्तेखार अहमद के बेटे इस्तियाक अहमद (35 वर्ष) और बनमनखी हनुमान नगर निवासी गजेंद्र झा के बेटे रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा हैं। घटना के संदर्भ में भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी में पदस्थापित एएसआई गुड्डू कुमार के द्वारा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारा को देखकर युवकों ने अपनी बाइक रोक दी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे, साथ ही कमर से सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक नामजद सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी मो. इस्तियाक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मीरगंज के बरहाकोना में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला युवक निकाला मोटरसाइकिल लूट, हत्या का मास्टरमाइंड

पूर्णिया के मीरगंज थाना के बरहाकोना में देसी कट्टा लेकर फायरिंग करने वाला निकला शातिर अपराधी । घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक पुलिस की गिरफ्त में है । दरअसल बरहाकोना में फायरिंग कर दहशत फैलाना और उसी 6 अप्रैल की रात पूर्णिया के खजांची हाट थाना के रेलवे गुमटी के पास मोटरसाइकिल लूट में गोली मारकर हत्या कर मोटरसाइकिल छीनकर अपराधी अपने गांव बरहाकोना पहुंच गया । जहां कुछ लोगों ने जब नई बाइक की खोजबीन शुरू की तो गुस्साए युवक ने चार राउंड फायरिंग भी कर दी । पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट हत्या मामले को सुलझा लिया गया है । जिसमें रुपेश यादव,चंदन सिंह और राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पूर्णिया एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल लूटने के दौरान विरोध करने पर रुपेश यादव ने गोली चला दी थी । जो आर पार होने के बाद अपराधी के कनपटी में भी लग गई थी और वह अपना इलाज बनमनखी में करा रहा था । उन्होंने कहा कि मीरगंज थाना के बरहाकोना में इसी देसी कट्टा से फायरिंग भी की थी । उन्होंने बताया कि यह सभी पूर्णिया के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे । इसके अपराधी इतिहास को खंगाला जा रहा है । बाइट - कार्तिकेय शर्मा, एसपी पूर्णिया
रामनवमी शोभायात्रा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल ने सेवा भाव से राम भक्तो को दिया सम्मान

सोमवार को शहर में निकले रामनवमी शोभायात्रा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और आरएनसाव चौक पर स्टोल लगा कर रामभक्तों का पानी और शीतल पेयजल से स्वागत किया. जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने स्टॉल पर दोपहर 2 बजे से देर शाम तक रामभक्तों के बीच फ्रूटी और पेयजल का बोतल वितरण करते रहे. वहीं भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के साथ जय श्रीराम व हर हर महादेव का जयकारा लगाते दिखे. मौके पर भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में रामभक्तों का इतना उत्साह पहली बार देखने को मिला है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शोभायात्रा में शामिल हुए. भगवान राम सबके दिल मे बसते है. उन्होंने कहा कि पूरा शहर राममय हो गया. शोभायात्रा में भक्तों का जन सैलाब सड़क पर उमड़ पड़े थे. बैंडबाजा, डीजे, ढोल, बारात के साथ शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां निकली. बंगाल, झारखंड, देवघर, सिल्लीगुड़ी और पड़ोसी देश नेपाल से आए कलाकारों ने चार चांद लगाया. जो देखते ही बन रही थी. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि रामनवमी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के साथ-साथ आत्म चिंतन और जीवन को दिशा देने वाला पर्व है. प्रभु श्रीराम का चरित्र हमें कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ सत्य के मार्ग पर चलने का राह दिखाता है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को हम सभी अपनाएं, सबसे बड़े भक्त और निष्ठावान हनुमान जी की आराधना कर हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभु राम और राम भक्त हनुमान की भक्ति भाव से भारत में राम राज्य स्थापित होकर रहेगा. भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया सहित देश वासियों पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रही, सभी लोगों के जीवन में खुशहाली आये.
देसी कट्टा से किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे एक युवक, शोशल मीडिया पर हुआ वायरल
देसी कट्टा से किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे एक युवक का देसी कट्टा के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करना युवक को पड़ा महंगा ग्रामीणों ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हवाले । मामला मीरगंज थानाक्षेत्र के बरहकोना गांव का बताया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के एक मनचले युवक ने देसी कट्टा हाथ मे लेकर गाँव के ही एक व्यक्ति के घर पहुंचकर जान लेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा । जिसमे गृह स्वामी बाल बाल बच गए । पीड़ित ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है । इस सम्बंध में पीड़ित बरहकोना वार्ड नम्बर 04 निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बरहकोना वार्ड नम्बर 03 निवासी रौशन कुमार यादव देसी कट्टा हाथ मे लिए मेरे घर पहुंचकर जानलेवा हमला करते हुए मेरे ऊपर दो फायरिंग किया । हालाँकि उस फायरिंग में बाल बाल बच गए । गोली बारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठे हुए तो रौशन कुमार ने और दो हवाई फायरिंग किया । जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे धर दबोचा । उन्होंने बताया कि बीती रात्रि रौशन कुमार मेरे बेटे से मिलने आया था जिसे मिलने से मना कर दिया था । जिसके बाद रौशन ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी । घटना का वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इस सम्बंध में मीरगंज थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि बरहकोना में गोली बारी की घटना हुई है । गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है । हथियार की तलाश की जा रही है ।
आस्था का पर्व सरहुल बाहा राजकीय महोत्सव में ठोल मजीरों पर थिड़के विधायक
पूर्णिया हांसदा, मुंशीबाड़ी बनवासी कल्याण आश्रम परिसर में प्रकृति प्रेम और आस्था का पर्व सरहुल बाहा राजकीय महोत्सव पर आदिवासी पाहन ने सरना माता एवं प्रकृति की पूजा मुंशीबाड़ी मंदिर में की | सरना माता की पूजा एवं भव्य नगर शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए | भव्य नगर शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अपने पारंपरिक परिधान में शामिल आदिवासी भाई बहनों के साथ पूरे समाज की भागीदारी रही । सरहुल पर्व में विभिन्न स्थानों से आए हजारों आदिवासी महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे । जहाँ पुरुष ढोल, नगाड़ा, नाल, झाल सहित कई वाद्य यंत्रों को बजाते हुए शोभा यात्रा में थे वहीँ आदिवासी बहनें अपनी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति करते हुए शोभा यात्रा में चल रही थी | बनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता काफी संख्या में सरहुल शोभा यात्रा में शामिल थे | शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका आदिवासी नेता बिरसा तिर्की, लक्ष्मी भाऊ उरांव, मरहंग उरांव, परमेश्वर मुर्मू, जितेन्द्र उरांव, डॉ० हरिनंदन राय, हरिलाल उरांव वार्ड पार्षद, मेरिस्टीला टोप्पो, अनिल उरांव, लखेंद्र कुमार साह, निरंजन उरांव, आनंद लाकडा, विकास सोरेन तथा सरहुल पूजा समिति के सदस्य सहित हजारों आदिवासी महिला पुरुष नृत्य गान करते हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरहुल बाहा पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलना पूर्णिया एवं आदिवासी समाज के लिए प्रसन्नता का विषय है । विधायक ने कहा सरहुल बाहा महोत्सव आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतिक है | मुझे पूरा विश्वास है कि यह महोत्सव हमारी संस्कृति और परम्पराओं की जड़ों को और अधिक सुदृढ़ करेगा | विधायक श्री खेमका ने सरहुल पूजा पर आदिवासी भाईयों बहनों को शुभकामनायें दी |
प्राकृतिक पर्व सरहुल बाहा पूजा में शामिल हुई भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, कहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकृति पूजा

पूर्णिया. प्राकृतिक पर्व सरहुल बाहा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरहुल पूजा स्थल शहर के राजेन्द्र बाल उद्यान और हांसदा पूजा स्थल में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता शामिल हुई. इस दौरान नृत्य कर रही आदिवासी महिलाओं के साथ जम कर नृत्य करते दिखे. मौके पर जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस त्योहार में प्रकृति की पूजा की जाती है. पूरा घर परिवार और समाज प्रकृति की तरह हरा-भरा और खुशहाल रहे इसी कामना के साथ उत्साह पूर्वक सरहुल पर्व मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि सरहुल पूजा महज एक त्योहार ही नहीं बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का एक प्रतीक है, इसलिए इस पर्व को प्राकृतिक पर्व के तौर पर जाना जाता है. सरहुल पर्व पर हमें प्रण लेना चाहिए कि हमारे आदिवासी परंपरा और संस्कृति को सदैव जीवित रखेंगे. केंद्र व राज्य सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. खासकर आदिवासी युवा कैसे आगे बढ़ें, इस पर सरकार एक विजन के तहत कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां हम प्रकृति को संरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं. हमारा संकल्प पूरा हो, इस दिशा में हमें सदैव प्रयास करते रहना चाहिए. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने सरहुल बाहा पूजा की शुभकामना देते हुए प्रकृति को संरक्षित रखने की अपील की.