अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, स्टाफ में मचा हड़कंप, व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिए निर्देश
पंकज कुमार श्रीवास्तव,उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रही है, जिसको लेकर मंगलवार को कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी से अस्पताल में कार्यरत स्टाफ में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी की और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर एक प्रेसवार्ता भी की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि आज हमने अभी जो है, यहां पर निरीक्षण किया है। हमारे साथ में सीएमएस साहब भी है तो हमने अभी जाकर वार्डों में देखा है, हाॅस्पिटल में ठीक-ठाक है, अच्छा रख-रखाव है और मरीज भी है। थोड़ा सा इसमें जाहिर सी बात है कि अभी इसमें मेंटिनेंस पर काम करने की और आवश्यकता है, कुछ हमें और डाक्टर्स भी क्रिएट्स करने है। विशेष तौर से जो डाइग्नोसिस या जो अन्य महत्वपूर्ण है आर्थोंकोडिट्स है और डाक्टरों की आवश्यकता है, तो हमने यह कहा डाक्टर साहब से कि हम जो है किसी को हायर कर लेते हैं मार्केट से, और अपने नागरिकों को, यहां के आसपास लोगों को बहुत सारी फैसिलिटिस दें।
अस्पताल को ठीक-ठाक और करने की है आवश्यकता
उन्होंने आगे बताया कि हाॅस्पिटल तो अच्छा चल रहा है, लेकिन अभी हमें काफी एपू्रमेंट का गुंजाइस है और कुछ वार्ड जो है उनको ठीक-ठाक और करने की आवश्यकता है। सफाई है मेंटिनेंस है, बेडसीट बगैरह बदल जाए। स्टाफ का थोड़ा व्रिफिंग हो जाए उसका व्यवहार और अच्छा हो, ताकि यहां पर हम और अधिक से अधिक लोगों का उनका इलाज कर सकें, उनको चिकित्सा सुविधाएं दे सके, तो अभी हमें थोड़ा सा अपना जो पेंसेंट का संख्या है, जिनका हम इलाज करें उनको अभी और बढ़ाना है। थोड़ा सा यह सिटी से दूर है, दूसरा अस्पताल एक और है, तो इस वजह से भी कम है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में होनें के नाते यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, आस पास के गांव के जो लोग है उनके लिए।
अस्पताल छोड़कर डाक्टर निजी संस्थानों में काम करने चले जाते है इस पर क्या बोल डीएम
मीडिया के सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें सीएमएस साहब है, उनको मैने कहा कि देखिए अपनी जिम्मेदारी तय करिए। सब लोग है। इस दौरान सीएमएस की सफाई पर उन्होंने कहा कि एडजेसमेंट कर लिजिए लेकिन कुल मिलाकर यहां पर अगर आता है तो आप उसको केयर करेंगे, उसको ऐसे नही छोड़ेंगे। दूसरा यह ट्रेडेंसी रहती है कि पूरे ढंग से केयर न करके बल्कि एक रेफर करने का यह कभी कभी प्रवृत्ति रहता है तो उससे भी हम बचें। अगर हम यहां पर उनका समुचित ढंग से इलाज कर सके तो हम उनको यहीं रखें और उनको यहीं पर सारी सुविधाएं दें क्यों कि यहां पर किसी चीज की कमी नही है। सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत को लेकर बोल डीएम
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि देखिए नही बाहर से दवाई, हमारे सीएमएस साहब यहां पर एविलेबल रहते है, तो हमारे पास अभी दवाओं की कोई कमी नही है। सब सप्लाई होती है और जो भी होगा हम अपने से ही स्टोर से देकर लोगों का इलाज कराएंगे और अगर आप लोगों को कभी यह संज्ञान में आता है तो सीएमएस साहब को बताएं स्टोर से उनको दबांए दिलवाएंगे।
मरीजों के एक्सरे के लिए आई डिजिटल मशीन एक साल से खा रही धूल
सौ शैय्या अस्पताल में पिछले एक साल से डिजिटल एक्सरा मशीन मरीजों की सुविधा के लिए आई थी परन्तु अभी तक चालू नही की गई है, इस सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि एक्सरे में जैसा बता रहे, अभी थोड़ा सा दिक्कत है, अभी डाक्टरों को आना है लेकिन फार्मासिस्ट के माध्यम से, पैरामेडिकल स्टाप के माध्यम से एक्सरे का सेंक्सन से करवाएं अब डिजिटल भी हो जाएगा।
![]()
Apr 15 2025, 19:39