बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे-मण्डलायुक्त
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज ।स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला पंचायत सभागार में मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि, बौद्ध भिक्षु द्वारा प्रार्थना सभा, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों पर व्याख्यानमाला सहित अन्य कार्यक्रमों का हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की थीम पर गरिमापूर्ण एवं उत्सव के रूप में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए बौद्ध भिक्षुओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि देश के सभी लोग उनका और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर रहे हैं और हमारी सरकार उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर की संविधान निर्माण में अहम भूमिका थी। उन्होंने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया और शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। उन्होने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा, वह उतने ही जोर से दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान को जितना सराहा जाए उतना कम है। हम सब मिलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, बाबा साहब के विचारों को न केवल याद रखें, बल्कि अपने जीवन में आत्मसात करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, समान और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनको शत-शत नमन व उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का भारत निर्माण, संविधान निर्माण में बहुत ही योगदान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान केवल संविधान निर्माण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर अंधकार से मुक्ति दिला सकता है, तो वह ज्ञान है और आत्मज्ञान है, यही एक मात्र तरीका है-अंधकार से मुक्ति का। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने के पक्षधर थे। मण्डलायुक्त ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिए जाने के सम्बंध में उनके दो कोड्स का उल्लेख किया कि ह्यह्यमैं किसी समाज की प्रगति को इस आधार पर मानता हूं कि वहां की महिलाओं ने कितनी प्रगति की है।ह्णह्ण ह्यह्यहम किस चीज के लिए संघर्ष कर रहे है यदि देश की आधी आबादी के मौलिक अधिकार ही सुरक्षित नहीं हैं।ह्णह्ण उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत कर वंचित तबके के बदलाव और हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सामाजिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सरकार के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय संचालित किया गया है, जो श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जिस संविधान के शिल्पी थे, वह संविधान आज भी चमक एवं दमक रहा है तथा पूरे विश्व में उसकी चर्चा होती है।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाये गये संविधान की ही देन है कि आज हम विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग आपस में मिल जुलकर साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है, उसका निर्वहन हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का मूल्यांकन जाति, धर्म के बजाय उसकी योग्यता व उसके कार्यों से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है, यही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सीएमपी डिग्री कालेज के विधि विभाग के प्रोफेसर शिवशंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इसके पूर्व भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप चौराहे से जिला पंचायत परिसर तक ह्यह्यहमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर, झण्डे के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा जिला पंचायत परिसर में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन मूल्यों पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका अवलोकन म् विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अन्य उपस्थित लोगो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना अधिकारी ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्र् भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य शासकीय कार्यालयों में भारतरत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा बाबा साहब के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के योगदान के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी, भाषण आदि का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।





Apr 14 2025, 20:26