डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती विकास खण्ड मेजा में बड़े हर्षोल्लास के मनायी गयी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में भारत रत्न डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।गौरतलब हो बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह ने बाबा साहब के प्रतिमा के सामने दीप एवं अगरबत्ती जलाकर एवं माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं अपने उद्बोधन में कहे कि आज जो अपना देश विकास कि ओर अग्रसर है उसमें बाबा साहब का महान योगदान है।सामाजिक समरसता एवं न्याय के प्रति बाबा साहब निरन्तर लड़ते रहे एवं भारतीय संविधान में देश के शोषित वंचित के मान सम्मान व उनके हितों को सर्वोपरि रखकर एक एक अनुच्छेदों को बहुत ही सुगमता से वर्णित कराया जिससे आज देश समूचे संसार में प्रगति पथ के उच्च स्तर पर है।आज बाबा साहब के संविधान के बदौलत ही देश के शोषित वंचितों को उनका अपना अधिकार मिला है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा के ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय एवं ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी ने भी अपने अपने मंतव्य देकर बाबा साहब अमर रहे के जोरदार नारे लगवाए एवं देश के वीर शहीदों को याद कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन सभी से अर्पित कराया।
इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ही भारत के भाग्य विधाता हैं क्योंकि शोषित वंचितों के अधिकार के लिए ये सदा ही अग्रणी रहे।संविधान सभा के सभापति रहते हुए भारतीय संविधान में शोषित वंचितों के अधिकार हेतु कई अनुच्छेदों की ड्राफ्टिंग बनवाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।आज उन्हीं अनुच्छेदों के ड्राफ्टिंग के बदौलत ही देश के गरीबों,शोषित एवं वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है।इसलिए इन्हें भारतीय संविधान निमार्ता भी कहा जाता है।मैं ऐसे युगपुरुष महानायक भारत रत्न बाबा साहब को बारम्बार नमन,वंदन एवं हृदयवत अभिनन्दन करता है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा परिसर में खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय,ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी,वरिष्ठ सहायक बाबू बृजेश द्विवेदी एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी सहित विकास खण्ड के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Apr 14 2025, 20:24