*पाल्म संडे पर “होसन्ना” के नारों से गूंजे शहर के चर्च। खजूर की डालियाँ हाथों में लेकर ईसाइयों ने निकाला जुलूस।*
s b न्यूज से सुनील वर्मा
प्रयागराज :ईसाई समुदाय ने रविवार को सभी गिरजाघरों में खजूर रविवार मनाया। खजूर रविवार यीशु के यरूशलेम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है जहां उन्होंने पवित्र स्थल की स्वयं सफ़ाई किया । इस मौक़े पर सभी गिरजाघरों को खजूर की डालियों से सुसज्जित किया गया था । मसीही समाज के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियाँ लेकर जुलूस निकाला और “होसन्ना” के नारे लगाये जिसका अर्थ मुक्ति के लिए की जाने वाली विनती है। इस ख़ास मौक़े पर ईश वंदन गीत जैसे “ खजूर की डालियाँ डालो …अब डालो” गाये गये । म्योराबाद सैंट पीटर में युवाओं द्वारा सुंदर गायन प्रस्तुत किया गया। गिरजाघर के प्रेसिबिटर इंचार्ज पादरी प्रवीन मैसी ने बाइबिल के अध्याय जकर्याह 9:9 - “हे सिय्योन, बहुत ही आनन्द कर! हे यरूशलेम, जयजयकार कर! देख, तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर, वरन गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।” पर मनन करते हुए बताया कि यीशु मसीह की दीनता यदि मसीही जीवन में अपनायी जाये तो पूरा समाज इससे प्रभावित होगा क्योंकि यीशु मसीह ने अपने लिए किसी प्रकार का ना ही कोई रथ चुना और ना ही कोई शाही सवारी। उन्होंने एक गधी के बच्चे को चुना जो की दीनता का प्रतीक माना गया । कटरा चर्च के प्रेसबीटर इंचार्ज पादरी अजीत ऑलिवर फ़्रांसीस ने बाइबिल के अध्याय लुका रचित सुसमाचार 19:31 जहाँ लिखा है यदि कोई तुम से पूछे, ‘तुम इसे क्यों खोल रहे हो?’ तो कह दो, ‘प्रभु को इसका प्रयोजन है।’” पादरी अजीत फ़्रांसिस ने बताया कि आज हम उसी बच्चे के समान हैं जिसका प्रभु को प्रयोजन हैं पर सांसारिक भोग विलास में होने के कारण हम मनुष्य अपने परमेश्वर के प्रयोजन को नकार रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है। अब पूरे सप्ताह विशेष प्रार्थनाएं होंगी। इस सप्ताह का शुक्रवार 'गुड फ्राइडे' के रूप में मनाया जाएगा।
यह वह दिन है जब यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। इस मौक़े पर रेव० एंजलीना चिंतामणि, वंदना फ़्रांसिस, नीतू मैसी, धीरज मित्रा, अंकित हीगिन, सुकृति मैसी, अजय डेविड, सुनील कुमार वर्मा राजीव प्रसाद, रॉयल प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
Apr 13 2025, 19:51