रामनवमी जुलूस के सफल समापन में हजारीबाग के युवाओं ने दिया समर्पण का परिचय।
हजारीबाग : हजारीबाग की ख्यातिप्राप्त रामनवमी जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ जिसमें परंपरागत रूप से सैकड़ों झांकी निकली हर झांकियों के साथ सैकड़ों रामभक्त पारम्परिक अस्त्र शस्त्र के साथ जयघोष करते रहे l बताते चलें कि हजारीबाग के रामनवमी परंपरा के अवसर पर आयोजित जुलूस का शांतिपूर्ण समापन होने में संरक्षण समिति की अहम भूमिका रही ।
इस वर्ष के रामनवमी जुलूस को एक अनूठा अनुभव बनाने में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लगातार 40 घंटे तक जुलूस को सुनियोजित एवं व्यवस्थित रखने के लिए तत्पर रहे । संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान के कुशल नेतृत्व में समिति ने न सिर्फ समर्पण का परिचय दिया, बल्कि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अशांति या व्यवधान को रोका, जिससे आम जनता एवं श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार बना रहा l
समिति ने जुलूस की शुरुआत से लेकर अंत तक प्रत्येक चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जुलूस का प्रारंभिक आयोजन करते समय ही, समिति ने एक विस्तृत योजना बनाई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और भीड़ प्रबंधन के लिए तत्पर रहे । जुलूस के दौरान संरक्षण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं जुलूस में हिस्सा लेकर, प्रत्यक्ष निगरानी सुनिश्चित की।
अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कर्मठता का प्रदर्शन करते हुए, हर जुलूस के नेतृत्वकर्ता एवं उपस्थित सदस्यों से सम्पर्क बनाए रखा और समस्याओं का निवारण तत्परता से किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान ने बताया कि हमारी टीम ने जुलुस के प्रारंभ से समापन तक बिना थके सक्रिय रहे ताकि अखाडाधारिओं श्रद्धालुओं और आम जनता का समर्पित उत्साह बना रहे। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी से निभाया, जिससे जुलूस को एक शांतिपूर्ण एवं यादगार अनुभव मिला।
संरक्षण समिति के इस समर्पण की सराहना स्थानीय प्रशासन एवं उपस्थित आम जनता ने भी की। रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रत्येक आयोजन को न केवल सुचारू रूप से संपन्न करें, बल्कि एक आदर्श व्यवस्था भी प्रस्तुत करें, जिससे लोगों का मनोबल ऊँचा रहे और हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवंत बनी रहे। आगे रामनवमी के सफल संपादन पर श्री प्रधान ने कहा कि इस शांतिपूर्ण समापन में हजारीबाग के युवा , जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , मीडिया के साथियों का अहम योगदान है युवाओं ने मार्याद पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए संपूर्ण समर्पण का परिचय दिया l जिसके लिए रामनवमी जुलूस ने न केवल धार्मिक भावनाओं को पुनर्जीवित किया, बल्कि आने वाले पीढ़ियों के लिए के संगठित प्रयासों की एक मिसाल भी कायम की।हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के नेतृत्व में लगातार चौथे साल भी हजारीबाग की रामनवमी जुलूस का सफल समापन हुआ है जो स्वयं में एक कीर्तिमान है। रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन पर श्री प्रधान ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था और चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही साथ ही साथ उन्होंने लगातार सभी अखाड़ों की स्थिति पर नजर बनाए रखे जिससे शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस का समापन हुआ l
हजारीबाग की ख्याति प्राप्त रामनवमी रामनवमी को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संरक्षण समिति इस पहलू पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है l रामनवमी संरक्षण समिति हजारीबाग की रामनवमी को राजकीय महोत्सव दर्जा दिलाने के लिए रूप रेखा तैयार कर रही है इसके लिए शहरी क्षेत्र के साथ साथ जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ों से भी समर्थन की तैयारी हो रही है l रामनवमी संरक्षण समिति के संरक्षक राजकुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी हमारी पहचान है और इस पहचान को और बेहतर स्वरूप देने के लिए संरक्षण समिति आगे भी कार्य करते रहेगी l मौके पर समिति के महामंत्री ओम प्रकाश गोप संरक्षक राजेश गोप , बप्पी करण, ओम प्रकाश सिन्हा, केदार साव मोहन कुमार, अजय साव, ज्योति सिन्हा, लब्बू गुप्ता , अमरेश कुमार सिंह, सहित संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य शामिल थेl
Apr 10 2025, 19:36