/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पुलिस ने जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Gonda
पुलिस ने जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-97/25, धारा 191(2),191(3),190,109,324(4),115(2) बीएनएस से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों-01. राजेश कुमार पुत्र पारसनाथ, 02. सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार, 03. नन्द कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा निवासीगण ग्रा0 टेंगहना पो0 रेक्सड़िया थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम टेंगहना से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी गिरजाशंकर तिवारी पुत्र कृष्ण दत्त तिवारी नि0 ग्रा0 टेंगनहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसका भाई आशुतोष त्रिपाठी तहसील कर्नलगंज से अपनी कार से घर आ रहा था कि वंधिया घाट पुल के पास विपक्षीगणों द्वारा गाड़ी रोककर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डण्डे व फरसें से उसके भाई को मारा-पीटा गया है। जिससे उसके भाई को गम्भीर चोटे आयी है। जिसे जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है।

वादी की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 10.04.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 03 आरोपी अभियुक्तों-01. राजेश कुमार पुत्र पारसनाथ, 02. सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार, 03. नन्द कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा निवासीगण ग्रा0 टेंगहना पो0 रेक्सड़िया थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम टेंगहना से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गोकश बदमाश गोली लगने से घायल,गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना छपिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-98/25, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया से सम्बन्धित 02 शातिर अपराधियों-01. नासिर पुत्र अजीज, 02. कलीम पुत्र अजीज निवासीगण ग्राम मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को दीनगर क्रासिंग से स्वामीनाथन मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा, 02 अदद जिन्दा कारतूस व बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना छपिया पुलिस को ग्राम मल्हीपुर में प्रतिबंधित पशु के मांस पाए जाने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वादी मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र शिव कुमार पाण्डेय नि0 हथियागढ थाना छपिया जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना छपिया में 03 नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना छपिया पुलिस द्वारा तत्काल एक अभियुक्त सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था ।

बुधवार को को एस0ओ0जी0 व थाना छपिया की संयुक्त पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना थी कि सूचना प्राप्त हुई की उक्त मुकदमें के वांछित अभियुक्तगण दीनगर क्रासिंग से स्वामीनाथन मंदिर की तरफ जा रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा स्वामीनाथन मंदिर जाने वाले मार्ग पर शातिर अपराधियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाशों-01. नासिर, 02. कलीम पुत्रगण अजीज के पैर में गोली लगी । जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन पऱिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने

गोण्डा। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में बने अत्याधुनिक जिम का फीटा काटकर उ़द्धाटन किया गया । सर्वप्रथम उन्होंने जिम में लगे उपकरणों को चेक कर जिम का शुभांरभ किया । इस आधुनिक जिम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल , क्रॉस ट्रेनर और हाइपर एक्सटेंशन आदि जैसे अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं । जिनसे कंधा, कमर, चेस्ट व पेट सहित पूरे शरीर की एक्सरसाइज की जा सकेगी । जिम का निर्माण पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कराया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बनाए रखने के लिए यह जिम पूरी तरह से वातानुकूलित वातावरण में बनाया गया है ।

जिम में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए एक प्रशिक्षित ट्रेनर की भी व्यवस्था की गयी है । इस जिम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर बनाना है। नियमित व्यायाम से न केवल तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से राहत मिलेंगी, बल्कि आत्मविश्वास और ऊर्जा स्तर में भी वृद्धि होगी । यह पहल फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में गोण्डा पुलिस का एक प्रभावशाली प्रयास है।

पुलिस अधीक्षक का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाएगा, बल्कि समाज में फिटनेस को लेकर सकारात्मक संदेश भी देगा । जिम में आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जो पुलिस कर्मियों के लिए 24 घंटे सुलभ रहेगी ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायन पालीवाल, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना तरबगंज क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित रगड़गंज चौकी का किया उद्घाटन

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा LP0विनीत जायसवाल द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत नवनिर्मित रगडगंज चौकी का क्षेत्र के व्यापारी बन्धु व संभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा स्थापना में सहयोग करने वाले व्यापारी बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बताया गया कि पुलिस चौकी के निर्माण से चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने व जनता को त्वरित सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिले। पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को अवैध ऐप्स से दूर रहने और ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी।

क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें क्रियाशील रखने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों ने चौकी के निर्माण का स्वागत किया। उनके द्वारा चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, प्र0नि0 तरबगंज सहित क्षेत्र के व्यापारीबन्धु व संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें।

थाना को0 नगर पुलिस ने चोरी करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-254/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 मोटरसाईकिल चोरों-01.अंश सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिंह नि0 निकट गुरूद्वारा पाण्डेय बाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, 02. अजय जयसवाल उर्फ सिद्धार्थ जयसवाल पुत्र चन्द्र प्रकाश जयसवाल नि0 राधाकुण्ड पाण्डेय बाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, 03. आयुषी त्रिपाठी पुत्र मानेन्द्र त्रिपाठी निवासिनी जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को आसरा आवास जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 चोरी की एक्टिवा स्कूटी व घटना में प्रयुक्त 01 अदद बलेनो कार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- मंगलवार को फुलवारी पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा नि0ल बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि 07.04.2025 को फुलवारी पब्लिक स्कूल के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी एक्टिवा स्कूटी चोरी कर ली गयी है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 09.04.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अंश सिंह, 02. अजय जयसवाल उर्फ सिद्धार्थ जयसवाल, 03. आयुषी त्रिपाठी को आसरा आवास जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर उनकेप कब्जे से चोरी की 01 अदद एक्टिवा स्कूटी व घटना में प्रयुक्त 01 अदद बलेनो कार को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

श्री स्वामी नारायण छपिया मंदिर में प्राथमिक विद्यालय का विधायक गौरा, डीएम तथा सीडीओ ने किया उद्घाटन

गोण्डा ।बुधवार को ऐतिहासिक ग्राम छपिया श्री स्वामिनारायण की जन्मस्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। श्री स्वामीनारायण छपिया मंदिर के परिसर में प्राथमिक विद्यालय का विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान प्रदर्शनी का माननीय विधायक गौरा, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया।

यह इतिहास धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से गौरवशाली रहा।

श्री स्वामिनारायण मंदिर परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय "श्री स्वामिनारायण प्राइमरी विद्यालय (प्रथम), छपिया" उद्घाटन किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने करकमलों से इस अत्याधुनिक भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम ने छपिया को एक बार फिर प्रदेश और देश की शैक्षिक चेतना के केंद्र में खड़ा किया।

श्री स्वामिनारायण मंदिर छपिया वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र रहा है, परंतु अब यह स्थान बच्चों के लिए शिक्षा का प्रेरणास्रोत भी बनता जा रहा है। नवनिर्मित भवन न केवल भौतिक रूप से आकर्षक है, बल्कि उसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। मंदिर प्रशासन और सामाजिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि जब धर्म और समाज शिक्षा के लिए एकजुट होते हैं, तब चमत्कारिक परिवर्तन संभव होता है।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी छपिया, खंड शिक्षा अधिकारी छपिया सहित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण, मंदिर प्रशासन के स्वामी व अन्य सभी महंथ उपस्थित रहे।

गोंडा में डीएम नेहा शर्मा की डिजिटल मॉनिटरिंग का असर, ग्राम पंचायत खैरा की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई

गोंडा। जिले में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए शुरू की गई डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था असर दिखाने लगी है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्यवाही सामने आई है।

विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में सफाई व्यवस्था, आरआरसी सेंटर के संचालन और सार्वजनिक स्थलों की अव्यवस्था डिजिटल मॉनिटरिंग के माध्यम से सामने आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आज सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को मौके पर भेजकर जांच कराई।

जांच में सामने आया कि गांव में बने आरआरसी सेंटर का संचालन महीनों से नहीं हो रहा था। वहीं पोखरे के किनारे, रामलीला मैदान और अन्य स्थानों पर गंदगी फैली थी।

डीएम ने जांच के बाद संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है और एडीओ पंचायत से जवाब मांगा है। मौके पर पहुंची टीम ने आज ही सफाई कराई और गंदगी हटवाई।

आरआरसी सेंटर एक सप्ताह के भीतर शुरू करने और सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर जल्द संचालित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीएम ने कहा कि डिजिटल मॉनिटरिंग के जरिए गांव-गांव की निगरानी की जा रही है। कहीं भी लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना को0 नगर पुलिस ने डीजल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 ली0 डीजल व 01 अल्टोकार बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में को0 नगर पुलिस द्वारा डीजल चोर- सूरज प्रकाश पुत्र रामफेर नि0 जगदीशपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को डीजल डिपो के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 ली0 डीजल व 01 अल्टोकार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-07.04.2025 को थाना को0 नगर के उ0नि0 रजनीश द्विवेदी मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था हेतु रात्रिगश्त में रवाना थे कि सूचना पर डीजल डिपों के पास से डीजल चोर सूरज प्रकाश पुत्र रामफेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 ली0 डीजल व 01 अल्टोकार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-*

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह डीजल डिपों के आसपास जो गाड़िया डीजल-पेट्रोल लेने आती है उन गाड़ियों से रात्रि में चुपचाप 10-05 ली0 डीजल-पेट्रोल चोरी कर लेता है तथा चोरी से प्राप्त डीजल-पेट्रोल को सस्तें दामों में गांव के लोगो को बेच देता है।

फर्जी वसीयतों से नामांतरण कराने की दो शिकायतों पर मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

देवीपाटनमण्डल गोण्डा। तहसील करनैलगंज के ग्राम लोहसा और अशोकपुर से जुड़ी भूमि पर कथित फर्जी वसीयतों के आधार पर नामांतरण कराए जाने की दो अलग-अलग शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतों में आरोप है कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से असली बैनामेदारों को बिना सूचना दिए, पुरानी फर्जी वसीयतों के आधार पर भूमियों का नामांतरण विपक्षियों के नाम करा दिया गया।

एक मामले में सतीश चंद्र मिश्रा निवासी लोहसा ने बताया कि उनकी खरीदी गई भूमि का नामांतरण विपक्षी ने फर्जी वसीयत के आधार पर करवा लिया, जिसे बाद में तहसीलदार ने स्थगित कर दिया। दूसरे मामले में दुःखहरन नाथ ने भी इसी तरह फर्जी वसीयत के आधार पर अपनी खरीदी गई भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास करने और नामांतरण कराने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में राजस्व अभिलेखों में की गई कथित हेराफेरी और राजस्व अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मंडलायुक्त को शिकायतें दी गई थीं, जिनके आधार पर अपर आयुक्त (प्रशासन) को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

*तकनीकी जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट*

गोण्डा। मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्लॉक मुजेहना की ग्राम पंचायत मूसापुर में पक्की सड़क से मनोरमा नदी तक कराए जा रहे मिट्टी पटाई कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कार्य एवं मापी में भारी अंतर है। फोटो अपलोडिंग में भी अनियमितता मिली है। इस मामले में जिलाधिकारी ने ब्लॉक के संबंधित एपीओ (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी) के खिलाफ लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने रोजगार सेवकों के कार्यों की निगरानी और गाइडलाइंस के कड़ाई से अनुपालन के लिए जिला मनरेगा समन्वयक को सख्त निर्देश दिए हैं।

गड़बड़ी की गहराई से जांच के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दो सदस्यीय तकनीकी टीम का गठन किया है। इस टीम में उपायुक्त उद्योग गोंडा और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड गोंडा को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने समिति को 7 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

यह मामला विकासखंड मुजेहना की ग्राम पंचायत मूसापुर का है, जहां मनरेगा योजना के तहत पक्की सड़क से मनोरमा नदी तक मिट्टी पटाई का कार्य कराया जा रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि कार्य स्थल पर तकनीकी खामियों का सहारा लेकर फर्जी हाजिरी बनाई गई और एक ही व्यक्ति की फोटो को अलग-अलग स्थानों पर अपलोड कर उपस्थिति दर्शाई गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपायुक्त श्रम-रोजगार, महात्मा गांधी नरेगा योजना कार्यालय ने स्थलीय निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जिलाधिकारी की इस सख्ती से मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। साथ ही प्रशासन की सख्त निगरानी से मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी करने वालों पर लगाम कसने की तैयारी है।