सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत उचित मुआवजा को लेकर सड़क जाम!
![]()
केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क के बुकरू मोड़ के समीप हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी! मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढेठुआ गांव निवासी आमीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र आसिफ अंसारी के रूप में हुई है!
घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने उचित मुआबजे की मांग को लेकर हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ को शनिवार एक बजे से जाम कर दिया है!घटना के संदर्भ में मृतक के बहनोई चतरा जिले के संघरी गांव निवासी मसरूफ अंसारी ने बताया हम टण्डवा गांव निवासी मुकेश साव का हाइवा चलाते है,इसलिए मेरा साला आसिफ अंसारी हाइवा सीखने के ख्याल से मेरे साथ आया था!
पर बुकरू मोड़ के समीप सड़क पार करने के क्रम में चट्टी बारियातु कोल माइंस जा रही एक हाइवा के चपेट में आ गया!जिसे घटना स्थल पर हो गयी!घटना स्थल पर मृतक के पिता आमीन अंसारी,बहन सहीला परवीन मौजूद है,जिसे रो रो कर बुरा हाल है!घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन एवं ग्रामीणों को जाम हटाने का आग्रह किया पर जिस पर परिजन सहमत नहीं हुए !







Apr 06 2025, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.4k