सांसद अस्त्र शस्त्र वितरण अभियान- 2025: दारू प्रखंड के 23 अखाड़ा को सांसद मनीष जायसवाल ने भेंट किया पारंपारिक हथियार
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र परिचालक सह कला- कौशल प्रदर्शन को बरकरार रखने हेतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी अखाड़ों तक पहुंचकर उन्हें पारंपरिक हथियार लाठी और तलवार भेंट कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड क्षेत्र में दो जगह वितरण शिविर आयोजन कर कुल 23 अखाड़ा धारियों को रामनवमी से पूर्व यह सौगात भेंट किया। इसकी शुरुआत दारू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामदेव खरिका से हुआ जहां 14 अखाड़ा को और फिर दारू पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण में 9 अखाड़ा धारियों को पारंपरिक हथियार भेंट किया ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी अगर ऐतिहासिक और विश्वप्रसिद्ध है तो उसमें रामभक्तों का पारंपरिक अस्त्र- शस्त्र परिचालन सह कला- कौशल प्रदर्शन का भी विशेष महत्व हैं। उन्होंने कहा कि पुराने समय से यहां इस कला का प्रदर्शन खूब होता था लेकिन कालान्तर में इसमें कमी आई पुनः उसी प्राचीन परंपरा को जीवंत करने के लिए यह एक पहल किया जा रहा है ताकि पुराना करतब बरक़रार रहे और भावी पीढ़ी तक यह गुर भी पहुंचे ।
मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता खोखा सिंह, जुगनू सिंह, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, बालदेव बाबू, केदार नारायण कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, राम जी कुशवाहा, कृष्ण चंद्र यादव, कामेश्वर नारायण, संजय कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद, बीरेंद्र कुमार यादव, उमेश प्रसाद, छकौड़ी महतो, रंजीत कुमार, रौशन सिन्हा, सुमन सिन्हा, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, दशरथ कुमार, हीरालाल साव, प्रमोद कुमार, सीताराम प्रसाद, संजय मंडल, प्रकाश कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, रॉकी रवानी, महेंद्र प्रसाद अरविंद कुमार, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।






Apr 01 2025, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k