मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर... नगर की आवासीय शैक्षणिक संस्था बीडीएनडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सिवान के असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संस्थापिका मधु सिंह ने की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि, प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है वह अपने परिश्रम के बलबूते अपनी खुद की पहचान बना लेती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन सिंह ने कहा प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नींव होती है और यह जितनी मजबूत होगी उतना ही बच्चे का भविष्य बेहतर बनेगा।
कार्यक्रम के विद्यालय के सर्वाधिक उपस्थिति सर्वश्रेष्ठ यूनिफॉर्म के साथ-साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए आलोक वर्मा,अमन वर्मा, कौशल किशोर, अशरफ खान, आलोक यादव, विशाल वर्मा, हिमांशु मौर्य, सत्यम, अंश, तेज प्रकाश राजपूत, अंशिका, अनामिका, अनु पोरवाल, रामजी, आफरीन, तनवी, हरगोविंद, शिवम्, अर्पित, अनुज, अनुराग, अंचल, शिव, दिव्यांशी, अस्मित आदि को अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अरुण सिंह आचार्य ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
Apr 01 2025, 18:55