/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बीएसएससी ने दो पदों के लिए निकाला बंपर बहाली, जानिए पूरा डिटेल Bihar
बीएसएससी ने दो पदों के लिए निकाला बंपर बहाली, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन रिक्तियों में 313 पद अनारक्षित हैं। 98 एससी, 07 एसटी, 112 एमबीसी, 62 पिछड़ा वर्ग, 22 पिछड़ा वर्ग की महिला और 68 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सबके अलावा क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के 231 पद हैं।

अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिका पदाधिकारी के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर 21 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक फीस का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड / यूपीआई / नेट बैंकिंग आदि के जरिए) माध्यम से 19 अप्रैल 2025 तक जमा किया जाना है। आयोग द्वारा परीक्षा फीस 2 बैंकों एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के जरिेए प्राप्त किया जाना है। परीक्षा फीस जमा करने के समय अभ्यर्थियों को उक्त दोनों बैंकों का नाम, मोड ऑफ पेमेंट व परीक्षा शुल्क की राशि दिखाई देगी।

चयन - लिखित परीक्षा के 75 अंक होंगे। और 25 अंक अनुभव के होंगे। संविदा के आधार पर कार्य करने के निमित्त अधिकतम अधिमान्यता तभी मान्य होगी, जबकि उसी पद पर संविदा पर नियुक्ति की गई हो। प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 5 अंक जिसकी अधिकतम सीमा 35 अंक की होगी। किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यरत दिवसों की संख्या में संख्या 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित प्रारंभिक /मुख्य परीक्षा किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पांच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

बिहार में आज से लागू हुई बिजली की नई दर, स्मार्ट मीटर समेत इन बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

डेस्क ; बिहार में स्मार्ट मीटर का उपयोग करने वालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। आज से नई बिजली दर लागू हो गई है। बीते दिनों बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की याचिका पर नई बिजली दर की घोषणा की थी जो एक अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। यह दर 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।

नई दर लागू होते ही राज्य के ग्रामीण इलाके में घरेलू और कुटीर ज्योति (बीपीएल) कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलनी शुरू हो गई। महीने में 50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा। इस श्रेणी के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा।

वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे राज्यभर के उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। अब तक बिहार में 62 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इसके पहले उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज करने पर तीन फीसदी की छूट मिल रही थी। अगर ग्रामीण इलाके में घरेलू उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे हैं तो उन्हंी 79 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के छह महीने बाद तक लोड से अधिक खपत करने पर जुर्माना नहीं देना होगा। लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने छह महीने पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं और वे अधिक खपत करेंगे तो उन्हें जुर्माना देना होगा।

कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से लोड बढ़ाने का आग्रह किया है। शहरी घरेलू, ग्रामीण व शहरी व्यवसायिक, कृषि, औद्योगिक कनेक्शन सहित किसी भी श्रेणी की बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं है। 31 मार्च से पहले की बिजली दर के अनुसार ही लोगों को बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

कृषि उत्पादों के उचित भंडारण को बढ़ावा देने के लिए कोल्ड स्टोरेज की एक नई श्रेणी बनाई गई है। 74 किलोवाट तक की अनुबंध मांग वाले कृषि उत्पाद को एलटी आईएएस-एक श्रेणी में शामिल किया गया है। एचटी कोल्ड स्टोरेज (11 केवी) में 50 केवीए से 1500 केवीए तक के लिए कोल्ड स्टोरेज की नई श्रेणी बनाई गई है।

एनएच पर सफर करना हुआ महंगा, इतने प्रतिशत टोल टैक्स में हुई बढोत्तरी

डेस्क ; राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सफर करना महंगा हो गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से बिहार सहित पूरे देश में टोल प्लाजा पर नई दर लागू हो गई है। नई दर के अनुसार लोगों को अब चार से पांच फीसदी अधिक राशि देनी होगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार बिहार में 39 टोल प्लाजा हैं। इन टोल प्लाजा से कार-जीप या अन्य बड़े वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता है। केंद्र सरकार हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि करती है। नई दर 31 मार्च-एक अप्रैल की रात 12 बजे से ही लागू होती है। बिहार से एनएचएआई को टोल टैक्स के रूप में हर महीने 100 करोड़ से अधिक की आमदनी होती है। इस रकम का इस्तेमाल हाइवे की मरम्मत और उसके रखरखाव में किया जाना है।

बिहार में सबसे अधिक पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा से 25 हजार से अधिक गाड़ियां पार करती हैं। दूसरा स्थान मोहनियां का है जहां से लगभग हर रोज 20 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती है। हालांकि टोल चार्ज बढ़ने पर भी रक्षा वाहन, अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, वीआईपी साइन लगे वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

बिहार के आलाधिकारियों ने अपने संपत्ति का किया एलान, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

डेस्क ; राज्य के आला अधिकारियों ने सोमवार को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन संपत्तियां घोषित कर दी हैं। प्रमुख आईएएस-आईपीएस ने अपनी संपत्ति अपने मूल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत ज्यादातर अफसरों के पास निजी गाड़ी नहीं है। डीजीपी विनय कुमार निवेश करने में रुचि नहीं रख रहे। डीजीपी समेत कई अफसर नकदी रखने में दिलचस्पी नहीं रखते। हालांकि, अधिकारी राइफल-बंदूक और सोना-चांदी रखने के शौकीन हैं। कई अफसरों से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के पास है।

मुख्य सचिव के पास महज 60 हजार नकद

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के पास 60 हजार और पत्नी बर्फी मीणा के पास 45 हजार नकद है। मुख्य सचिव के खाते में 37 लाख जमा हैं। पत्नी के नाम पर 12.93 लाख जमा है। 40 लाख के बांड व शेयर जमा हैं। जयपुर में करीब 18 लाख की जमीन है। मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है। दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज ले रखे हैं।

विकास आयुक्त है शिक्षा ऋण के कर्जदार

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत के पास 15 हजार नकदी है। उनकी प्रोफेसर पत्नी के पास 20,500 नकदी है। उनके खुद के बैंक खाता में 14 लाख रुपये और उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ रुपये से अधिक जमा है। मारुति स्टीम गाड़ी के मालिक है। प्रत्यय अमृत ने पीएनबी से शिक्षा ऋण के नाम पर 79.76 लाख रुपये लिया है जिसका 58 लाख रुपये बकाया है।

डीजीप विननय कुमार के पास 26 लाख का गहना, एक कार

डीजीपी विनय कुमार के हाथ में नकदी शून्य है। बैंक खातों में 18 लाख हैं। निवेश नहीं है। निजी वाहन के तौर पर आई-10 कार है। विरासत में मिली 26 लाख की ज्वेलरी है। अचल संपत्ति बिहटा में कृषि योग्य 3024 स्क्वायर फुट जमीन है। गैर कृषि भूमि में अनीसाबाद में 2000 वर्गफुट जमीन है, जो 2003 में खरीदी थी। नोएडा में एक फ्लैट है। इसके लिए उन्होंने 42 लाख का लोन लिया था।

कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ के पास जमीन न वाहन

कैबिनेट सचिवालय व शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ के बचत खाते में 34.79 लाख है। 11 लाख के शेयर व बांड हैं। चार लाख की ज्वेलरी है। एक पिस्टल है। दिल्ली में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है। बैंक का 90 लाख के लोन भी इनके ऊपर है। कोई वाहन नहीं है।

ग्रामीण कार्य विभाग के एसईएस दीपक कुमार सिंह ससुर के दो लाख के है कर्जदार

ग्रामीण कार्य विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह मात्र 12 हजार नकदी रखते हैं। ससुर का दो लाख का कर्ज हैं। हालांकि बैंकों में 41 लाख जमा हैं। सवा दो करोड़ का म्यूचूअल फंड है। 17 लाख का बांड जमा है। 83 लाख जीपीएफ में जमा है। कोई गाड़ी नहीं है। आरा गार्डेन शेखपुरा पटना में 1.10 करोड़ का फ्लैट है। पंजाब में आईएएस पत्नी हरजोत कौर के नाम पर एक करोड़ का एक फ्लैट है।

मौसम विभाग का अलर्ट : इस साल भीषण गर्मी से लोग हो सकते है बेहाल, मार्च महीने में ही टूटा 120 साल का रिकॉर्ड

डेस्क ; बिहार सहित देश भर में इस साल लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि अप्रैल से जून के तीन महीनों में इस बार लू (हीटवेव) के कारण भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को गर्मी का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी साझा की है। विभाग ने कहा कि वर्ष 1901 के बाद इस साल का मार्च अबतक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया है।

आईएमडी के महानिदेशक के अनुसार अप्रैल से जून के बीच उत्तर और पूर्व भारत, मध्य भारत और अधिकतर मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार अधिक लू का प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल-जून के दौरान देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में खास तौर पर 6 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस कारण लू चलने वाले दिनों की संख्या भी सामान्य से तीन-चार दिन अधिक होगी। इस दौरान बारिश सामान्य से कम होगी। थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां नहीं बनने से भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। हालांकि अप्रैल के प्रथम और आखिरी सप्ताह में लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में बिहार का सामान्य अधिकतम तापमान 37 से 40 और सामान्य न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं लू चलने की सामान्य दिनों की संख्या 6-7 है। लेकिन प्रदेश का पारा सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है। मार्च में ही प्रदेश का अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ आने से लू जैसे हालात नहीं बने।

आज नहाय खाय के साथ शुरु हुआ लोक अस्था का महापर्व चैती छठ, पटना में कुल 48 घाटों पर प्रशासन के द्वारा की गई है पूरी तैयारी

डेस्क : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरूआत हो रहा है। छठ व्रर्ती आज नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत करेगी। वहीं कल बुधवार को खरना के बाद 48 घंटे का उपवास शुरु होगा।

इधर पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की गई है। इसमें 41 गंगा के किनारे घाट और सात तालाब शामिल हैं। बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में सबसे अधिक 24 घाटों पर तैयारी की गई है। वैसे तो नगर निगम ने दावा किया है कि सभी घाटों पर जाने के लिए संपर्क पथ का मरम्मत कर दिया गया है, लेकिन अशोक राजपथ में अभी भी कई जगहों पर घाटों पर जाने में परेशानी है।

जिन घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की गई है, वहां चार शौचालय, चार चेंजिंग रूम, दो वाच टावर, वाटर टैंकर, चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। गांधी घाट पर एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, ताकि गंगा किनारे के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। गंगा नदी में वाटर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घाट पर एक गोताखोर को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से अगले चार दिनों तक गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

आज मंगलवार से वाच टावर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाएंगे। प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार से जिला नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी ने अपनी देवरानियों पर बेघर करने का लगाई आरोप, बेटे चिराग से लगाई यह गुहार

डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कुछ दिनों बाद से उनके परिवार में बिखराव हो गया। पहले उनके बेटे चिराग पासवान का अपने चाचा और चचेरे भाइयों के साथ विवाद होने के बाद जिस पार्टी को दिवंगत रामविलास पावसान ने अपनी मेहनत से खड़ा किया था वह दो फाड़ हो गई। वही अब एक और पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। यह विवाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर है।

दरअसल रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी अब संपत्ति का बंटवारा चाहती है क्योंकि उन्हें घर से निकाल दिया गया है। उन्होंने अपने देवर दिवंगत रामचन्द्र पासवान और पशुपति कुमार पारस की पत्नी पर उन्हें बेघर करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने बेटे चिराग पासवान से संपत्ति का बंटवारा करने का गुहार लगाई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी अर्थात चिराग पासवान की बड़ी मां ने कहा है कि चिराग बाबू आईये और घर का बंटवारा कर दीजिए। क्योंकि मेरे हिस्से के घर में पशुपति पारस की पत्नी और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने ताला मार दिया है। राजकुमारी देवी ने बताया कि पहले खेत ले लिया। अब मेरे घर पर जो है ताला मार दिया गया है। इसको लेकर मुझे टेंशन हो गई और अब मेरी तबीयत खराब हो गई है। उनके घर के कमरों में ताला जड़ दिया गया है।

आपको बताते चले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दो शादी हुई है। जिसमें पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जो खगड़िया जिले के शहरबन्नी अर्थात रामविलास पासवान के पैतृक गांव में रहती है। उसे दो बेटी है। इसके बारे में राजकुमारी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा की हमें तो सिर्फ दो बेटी है। कोई सुख-दुख होता है तो उसे ही कहते हैं। बार-बार मेरी बेटियां कह रही थी कि तुम मेरे पास आ जाओ। वहां अकेले रहकर क्या करोगी। लेकिन मेरा मन नहीं माना। मुझे यही मन लगता है। इसीलिए मैं यही रहती हूं। आज जब मैं छत पर गई तो पशुपति पारस की पत्नी और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने मेरे कमरे में ताला मार दिया है।

स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने बातचीत में कहा कि चिराग बाबू आईये और अब पानी सर से ऊपर हो गया है। अब मुझे बंटवारा चाहिए। मेरे हिस्से में जो है मुझे दे दीजिए। जिससे मुझे जीवन यापन में कोई परेशानी ना हो।

बुद्धा और रामायण सर्किट के तर्ज पर अब बिहार में सभी शिव मंदिरों को जोड़ने के लिए बनेगा शिव सर्किट, बिहार सरकार ने दी मंजूरी

डेस्क : महात्मा बुद्ध से जुड़े सभी जगहों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट और रामायण से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए रामायण सर्किट शुरू किया गया। इसी तर्ज पर अब बिहार में सभी शिव मंदिरों को जोड़ने के लिए शिव सर्किट शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर बिहार सरकार से सहमति मिल गई है। इस बात की जानकारी बिहार के पूर्व मंत्री व बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने दी है।

पूर्णिया में मीडीया से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि शिव सर्किट के शुरू होने से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि बिहार में भगवान शिव से जुड़े कई धार्मिक स्थल हैं। इसके तहत ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों तथा शिव मंदिरों के विकास की कार्ययोजना तैयार कर उसे मूर्त रूप दिये जाने की योजना बन रही है।

बिहार सरकार के प्रस्तावित शिव सर्किट में वैशाली जिले में हरिहरनाथ मंदिर, पूर्वी चम्पारण जिले में सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, दरभंगा जिले में कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर, मधुबनी के राजनगर प्रखंड में एकादश रुद्र मंदिर रहिका प्रखंड में कपिलेश्वर स्थान शिव मंदिर तथा बाबूबरही प्रखंड के मदनेश्वर स्थान शिव मंदिर, मधेपुरा जिले में सिंघेश्वर महादेव मंदिर, अररिया जिले के कुर्साकांटा स्थित सुन्दरनाथ महादेव मंदिर, कटिहार जिले में गोरखनाथ शिव मंदिर, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर तथा कहलगांव स्थित बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर का विकास होगा।

इसके अलावा गया जिले के कोंच में कोचेश्वर शिव मंदिर, मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित भैरव स्थान शिव मंदिर, सीवान जिले के सिसवन स्थित महेन्द्रनाथ शिव मंदिर तथा पटना जिले के खुसरूपुर में बैकटपुर धाम बिहार के अलावा देश के अन्य प्रदेशों में भी विख्यात है। इन शिव मंदिरों को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित कर इन्हें आपस में जोड़कर शिव सर्किट बनाने की योजना है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद बिहार को बड़ी सौगात मिली है । खासकर सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज , कटिहार जैसे जिलों मे बाढ़ से निजात के लिए और सिंचाई के लिए कोसी मेची लिंक में 11 हजार करोड रुपए बजट में प्रावधान किए थे । इस परियोजना के लिए कैबिनेट से राशि निर्गत कर दी गई ।

पत्नी और बच्चों को ससुराल से लाने जा रहे इंजिनियर के साथ लूटपाट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या

डेस्क : बिहार में अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधी लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक बिजली विभाग के प्राइवेट इंजीनियर की लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल बीते रविवार को मुजफ्फरपुर-पटना हाईवे के किनारे पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था। जिसकी पहचान अब पुलिस के द्वारा कर ली गई है। जिसमें बताया गया है कि मृतक पेशे से फारबिसगंज में बिजली विभाग में प्राइवेट इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। वह फारबिसगंज से मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। लेकिन रात का समय होने के कारण अपराधियों ने लूट पाट के दौरान उसकी हत्या कर शव को फेंक कर मौके से फरार हो गया है। अब मृतक की पहचान हो जाने के बाद पुलिस अपराधियो की तलाश में जुट गई है। मृतक इंजीनियर का नाम शिवम कुमार बताया गया है। वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था।  

बताया जा रहा है कि मृतक इंजीनियर शिवम कुमार फारविसगंज में एक प्राइवेट बिजली कंपनी में काम करता है और वह मूल रूप से वैशाली जिला का रहने वाला है,जो फारविशगंज से तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा स्थित ससुराल पत्नी को लेने आ रहा था। वह तकरीबन 4 बजे तुर्की चौक पर बस से उतर कर अपने ससुराल जा रहा है। तभी रास्ते में अपराधियों ने लूट पाट के दौरान धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दिया और उसके शव को सड़क किनारे फेंक कर अपराधी मौके से फरार हो गया था।

एसडीपीओ बेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि कल तुर्की थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने अब उस शव की पहचान कर ली है मृतक शिवम कुमार पेशे से बिजली विभाग में प्राइवेट इंजीनियर के पद पर फारबिसगंज में कार्यरत था और वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था वही शिवम कुमार का जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के करवा में ससुराल था और वह फारबिसगंज से तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल जाने के लिए देर रात तुर्की थाना क्षेत्र में बस से उतरकर सड़क मार्ग से होते हुए अपने पत्नी और बच्चे को लेने के लिए अपने ससुराल को जा रहा था इसी बीच अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दारोगा ने वर्दी को शर्मासार, नाबालिग बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार

डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के नाव कोठी थाना के एक दरोगा ने पुलिस विभाग के वर्दी को शर्मसार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के अनुसंधान विंग और नावकोठी थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला पर नाबालिक से और अप्राकृतिक योनाचार का आरोप लगाया गया है।

17 वर्षीय पीड़ित ने आरोप लगाया है कि केस में मदद करने के बहाने एडिशनल एसएचओ अरविंद शुक्ला ने रविवार की रात उसे अपने किराए के कमरे पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद जबरन अननेचुरल सेक्स किया। उस लड़का ने बताया कि मेरे पापा जेल में हैं । पापा को मदद करने के नाम पर मेरे साथ गंदा काम किया है।

इधर घटना की खबर ग्रामीणों में खबर आग की तरफ फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच जमकर हंगामा किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बखरी डीएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी दारोगा को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात बेगूसराय एसपी मनीष भी थाने पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की थी। फिलहाल पीड़ित को पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।

एसपी ने नावकोठी थाना क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस पदाधिकारी अरविंद शुक्ला के द्वारा बीती संध्या निजी आवास पर बुलाकर एक लड़के के साथ अप्राकृतिक योनाचार का अपराध किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मनीष ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में नवकोठी थाना अध्यक्ष के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच करने तथा आरोपी पुलिस कर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की भी बात कही है।