बलिया:शिक्षा ही भारत को विश्व गुरु बना सकती है:शिवम पांडेय उप शिक्षा निदेशक
संजीव सिंह बलिया: विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई चट्टी, विकासखंड नगरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन शिवम पांडेय प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया , शिवांकित वर्मा खंड विकास अधिकारी नगरा एवं सी एम फेलो सुश्री प्रियंका यादव के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने अतिथिगण को माल्यार्पण अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा विद्यालय प्रबंध समिति कार्यशाला पर वार्षिक योजना प्रस्तुत करते हुए प्रस्ताविकी पर व्याख्यान प्रस्तुत किया ।इसके उपरांत सरस्वती वंदना प्राथमिक विद्यालय गोठाई के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में इंस्पायर अवार्ड में चयनित कल 11 बच्चों को कलम ,कॉपी, स्मृति चिन्ह ,मेडल तथा माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें अभिषेक, प्रीति, प्रिया ,अमृता ,संध्या, रुखसार, अमन ,रेनू ,रागिनी एवं निशा बच्चों को उक्त सम्मान दिया गया। इसके बाद जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में अर्सिया अंसारी ने जनपद में 144 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान इसी क्रम में अंकित यादव, प्रिया, श्वेता, अंश, आदित्य ,प्रिंस एवं राहुल आदि कुल नगरा के 17 स्थान प्राप्त बच्चों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि गणने उक्त बच्चों को कलम, कॉपी ,मेडल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ बृजेश यादव एवं एवं राम प्रवेश वर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के उन्मुखीकरण के संबंध में विस्तृत ढंग से उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा ने कहा कि यदि बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो 3 से 14 वय वर्ग के बच्चों का आयु संगत कक्षा में नामांकन , ठहराव एवं पाठ्यचर्या के अनुरूप शिक्षण सुनिश्चित करें ताकि राष्ट्र को सशक्त किया जा सके ।विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि हम सामुदायिक सहयोग से बच्चों में सामाजिक एवं शैक्षिक मूल्य का संचार करेंगे ।कार्यक्रम को उप शिक्षा निदेशक डायट बलिया शिवम पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है और प्रत्येक दशा में सबको शिक्षा सबको ज्ञान कहावत को चरितार्थ करना है ।कार्यक्रम में शिवांकित वर्मा खंड विकास अधिकारी नगरा ,सी एम फेलो प्रियंका यादव,ए आर पी दयाशंकर ,राजीव कुमार मिश्रा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इंस्पायर अवार्ड राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विशिष्ट योगदान प्रस्तुत करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा की शिक्षिका कुसुम मौर्य एवं शिवाजी उ प्रा वि भाऊपुर को अतिथिगण ने अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ/ माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में ब्रजेश कुमार सिंह ,राकेश सिंह,सुधीरकुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, सुदीप तिवारी, दयाशंकर, रामप्रवेश वर्मा ,बच्चा लाल, गिरीश चंद, दुर्गेश प्रजापति, संजीव कुमार सिंह ,शिव कुमार, हेमंत यादव, जयप्रकाश सिंह,अशोक शर्मा, चंद्रमोहन ,शिव कुमार, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, मनोज सिंह, राघवेंद्र प्रताप राही, नारायण पांडे, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद भारती, संतोषकुमार यादव आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हो रहे फारूक अहमद, इश्तियाक अहमद, आतिफअख्तर , गौरी शंकर तिवारी ,मंजू सिंह ,मोहन वर्मा एवं रेखा पांडेय को स्मृति चिह्न, माल्यार्पण ,अंग वस्त्रम तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया एवं कहा कि आपकी सेवा निवृत्ति विद्यालय से है अब आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है अब समाज में शिक्षा की मशाल को दूर तक ले जाना है और देश को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम में आर पी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा द्वारा अभियान गीत द्वारा शिक्षकों को प्रेरित किया गया। ए आर पी दयाशंकर ने सबको विभिन्न कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाया गया एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।
Mar 28 2025, 19:15