एनटी पीसी के डी जी एम की हत्या का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार।
हजारीबाग: दिनांक 8 मार्च 2025 को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर एनटी पीसी के केरेडारी कोल परियोजना में डी जी एम (डिस्पैच) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गंभीर हालत में उन्हें आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में कटकमदाग थाना में कांड संख्या 47/25 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 103 (1) / 3 (5) बी एन एस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग के अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने तकनीकी मदद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और घटना में शामिल शूटर्स और रेकी करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस अपराध को अंजाम देने का उद्देश्य बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र की एनटी पीसी, बीजीआर, ऋत्विक और त्रिवेणी सैनिक कंपनी के वाहनों पर हमला कर डर का माहौल बनाना और लेवी वसूलना था। इस घटना की योजना बनाने के लिए संगठन ने स्थानीय युवाओं को मासिक रकम और मोबाइल ऐप का उपयोग करने के निर्देश दिए थे।
दिनांक 27 फरवरी 2025: मिन्टु कुमार पासवान उर्फ छोटा छत्रि, राहुल कुमार मुंडा और मनोज माली ने घटना की योजना बनाई।
दिनांक 5 मार्च 2025: चतरा निवासी अजय यादव के पास से हथियार और गोलियां मंगाई गईं।
दिनांक 6 मार्च 2025: मिन्टु पासवान, राहुल मुंडा और मनोज माली ने केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवारी में रेकी की।
दिनांक 7 मार्च 2025: फतहा जंगल में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे।
दिनांक 8 मार्च 2025: स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर JH-01FN-8079 पर पल्सर मोटरसाइकिल से 10-15 फीट की दूरी से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें कुमार गौरव की मौत हो गई।
मिन्टु कुमार पासवान उर्फ छोटा छत्रि, पिता परमेश्वर पासवान, ग्राम लोहार मोहल्ला, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग।
राहुल मुंडा उर्फ छोटका उर्फ मिरिंडा, पिता कुलेश्वर मुंडा, ग्राम नापोखूर्द, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग।
मनोज माली, पिता कामेश्वर माली, ग्राम जोरदाग माली टोला, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग।अजय यादव, पिता स्वर्गीय टहल यादव, ग्राम हुरनाली पितजी, थाना ईटखोरी, जिला चतरा।
बरामदगी: 7.65 बोर का पिस्टल और तीन जिंदा गोलियां। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल। अपराध में प्रयोग किए गए कपड़े और हेलमेट। मोबाइल फोन और 5,500 रुपये नकद।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग ने किया। उनके साथ अमित आनंद (भारतीय पुलिस सेवा), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग और अन्य पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
Mar 24 2025, 19:19