/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विवाहिता के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप* Gonda
*विवाहिता के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप*

गोण्डा- वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर घाट निवासीनी पूजा पाण्डेय पुत्री दिनेश कुमार पाण्डेय ने थाने पर केस दर्ज कराया है कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व आशीष मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी भानुपुर गौहनिया थाना तरबगंज के साथ हुई थी। पिता ने अपने स्थित के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद विपक्षी पति आशीष मिश्रा, ससुर शीतला प्रसाद मिश्रा सास व जेठ रविकांत मिश्र दहेज में दस लाख रुपये मांग करने लगे।

रुपया न मिलने पर वर्षो पहले भगा दिया वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

*पुलिस अधीक्षक विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, अतिक्रमण तथा यातायात व्यवस्था पर चर्चा*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा को0नगर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमण तथा यातायात व्यवस्था में सुधार के संबंध में बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने सभी मौजूद उच्चाधिकारियों से अवैध अतिक्रमण, टैक्सी/बस स्टैण्ड, यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा संचालन सम्बन्धित मार्गों का निर्धारण, ठेलो/अतिक्रमण आदि प्रमुख्य पहलुओं पर समीक्षा कर निराकरण करने हेतु सुझाव लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त विभाग से आए वरिष्ठ अधिकारीगण से विचार विमर्श के उपरान्त निर्देशित किया गया कि सभी सवारी वाहन परमिट व आवश्यक दस्तावेजो (रजिस्ट्रेशन, डी0एल0, इंस्योरेंश) के साथ मानक के अनुरूप चलनी चाहिए। ई-रिक्शा के मार्गो का निर्धारण के लिए चालको के साथ मीटिंग कर लिया जाये तथा एक निश्चित प्रारूप तैयार कर सभी वाहन चालको से फार्म भरवाकर उनका पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया जाए। एक रूट सर्वे कर ई-रिक्शा से शहर के कस्बे/चौराहों पर लगने वाले जाम के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि ई-रिक्शा का संचालन किस मार्ग से करना है किस मार्ग से नही करना है।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों के बारे में अवगत/जागरूक किया जाए। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इसके बावजूद नियमों का उल्घन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान/सीज की कार्रवाई की जाए।

इसी प्रकार को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूनानक चौक, गुड्डूमल्ल चौराहा व जिला अस्पताल के आस पास ठेला लगाने वालों के साथ मीटिंग कर उन्हे अवगत करा दिया जाए कि अपना ठेला निर्धारित स्थान पर ही लगाये। जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाये। इन सभी से संवाद करके सख्त हिदायत दे दी जाए की यदि आप द्वारा निर्धारित स्थान पर ठेला नही लगाते है तो नियम के उल्लघन के सम्बंध में नोटिस दिया जायेगा तथा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गुरूनानक चौक से जिला अस्पताल तक कोई भी एम्बुलेंस किसी भी दशा में जाम में नहीं फंसना चाहिए।

सभी चिन्हित प्रमुख चौराहों पर 50 मीटर से पहले किसी भी सवारी वाहन को नहीं खड़े होने दिया जाएगा। बस/टैक्सी स्टैण्ड के संचालन में किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत न प्राप्त हो यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो जांच करा कर उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी।

मीटिंग के बाद सभी अधिकारियों द्वारा गुरुनानक चौक से महिला अस्पताल तक स्थलीय निरीक्षण किया गया और सभी स्थानीय दुकानदारों व स्थानीय वेंडर्स से अतिक्रमण हटाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के संबंध में वार्ता की गई।

*गोंडा में जल शक्ति केंद्र की स्थापना, डीएम ने की जल संरक्षण में भागीदारी की अपील*

गोंडा- विश्व जल दिवस के अवसर पर गोंडा जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जल शक्ति केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र का उद्देश्य जल संरक्षण और प्रबंधन के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर स्थापित यह केंद्र जल जीवन मिशन के तहत जिले में जल संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का प्रयास

उद्घाटन समारोह के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने जल संरक्षण की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा, "जल संकट वैश्विक चुनौती बन चुका है। इसे रोकने के लिए हमें व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर प्रयास करने होंगे। प्रशासन की प्राथमिकता इसे जन आंदोलन का रूप देना है, ताकि जल बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े।"

उन्होंने आगे बताया कि जल शक्ति केंद्र विशेष रूप से युवाओं को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के लिए कार्य करेगा। साथ ही, जिले में हर घर जल योजना और वर्षा जल संचयन परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विशेषज्ञों ने साझा किए जल प्रबंधन के उपाय

इस अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जल संरक्षण विशेषज्ञों ने जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन और जल संकट से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। छात्रों और युवाओं के लिए एक प्रदर्शनी एवं संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों को दर्शाया गया।

जनभागीदारी की अपील

डीएम नेहा शर्मा ने सभी नागरिकों से जल शक्ति केंद्र से जुड़ने और जल संरक्षण अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत प्रशासन विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियानों का संचालन करेगा, जिससे जल बचाव को लेकर समर्पित प्रयास किए जा सकें।

समारोह में विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें श्रीमती अंकिता जैन (मुख्य विकास अधिकारी), धर्मेंद्र कुमार (अधीक्षण अभियंता, जल निगम), एके त्यागी (सहायक अभियंता), सिद्धार्थ शंकर पांडे (सहायक अभियंता), शुभम मिश्रा (सहायक अभियंता), नितिन किशोर (सहायक अभियंता), अनुज कुमार (जूनियर इंजीनियर), सरोज कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर) और सुनील कुमार (एल एंड टी) समेत अन्य शामिल रहे।

*इसरो में सहायक वैज्ञानिक के रूप में चयनित पूर्व छात्रा नितिका सम्मान*

गोण्डा- युवाओं को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पित भाव से साधना करनी चाहिए। पूर्ण मनोयोग से की गई साधना कभी निष्फल नही होती। असफलता में कभी निराश न हों। श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन'। नगर के रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में इसरो बंगलौर में वैज्ञानिक सहायक पद पर चयनित कालेज की पूर्व छात्रा नितिका त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।

शहर के जानकी नगर में 23 अक्टूबर 1993 में जन्मी पिता देवेशमणि त्रिपाठी व माता नीलम त्रिपाठी के शैक्षिक संस्कार जुड़वा भाई नवनीत त्रिपाठी के प्रोत्साहन से नितिका त्रिपाठी का चयन पिछले 25 फरवरी को इसरो में वैज्ञानिक सहायक पद पर चयनित हुआ है। शिक्षकों व कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा आयोजित समारोह में प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा ने नितिका व उनके माता-पिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रा ने इसी कॉलेज में केजी से इंटरमीडिएट 2014 तक सीबीएससी बोर्ड की शिक्षा ग्रहण कर पीएसआईटी कानपुर से आनर्स सहित बीटेक किया।

इसरो की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में कुल 112 पदो में नितिका ने सम्मानजनक स्थान लेकर वैज्ञानिक सहायक पद प्राप्त किया। शिक्षक हरिशंकर शुक्ल के संचालन में आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रीति मलिक, पूर्व प्राचार्य आशा श्रीवास्तव एवं कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*भूकंप से बचाव के लिए NDRF ने एससीपीएम कॉलेज में किया मॉकड्रिल*

गोण्डा- एससीपीएम कॉलेज आफ नर्सिंग हारीपुर गोण्डा में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भूकंप से बचाव के लिए NDRF के द्वारा अपर जिलाधिकारी की उपस्थित में मॉकड्रिल किया गया। जिसमें सम्बंधित विभाग शामिल हुए किया।

मॉकड्रिल कार्यक्रम के दौरान भूकंप से आपातकाल स्थिति में कैसे लोगों को बचाया जाए, इसके संबंध में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर फारूक सगीर, फायर बिग्रेड नीतेश कुमार शुक्ल, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

*कार चुराकर भाग रहे चोर से पुलिस की मुठभेड़, हेड कांस्टेबल जख्मी*

गोण्डा- गोण्डा के पुलिस कंट्रोल रूम को आधी रात में सूचना मिली कि जनपद सिद्धार्थनगर थाना इटवा से एक कार चोरी हुई है। जिसकी बरामदगी के क्रम में तत्काल पुलिस द्वारा जनपद में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। थाना मनकापुर क्षेत्रांतर्गत समय लगभग रात्रि 23:50 बजे कूड़ासन बाजार धानेपुर तिराहे के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे पुलिस बल द्वारा एक संदिग्ध चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए बैरियर को तोड़ते हुए पुलिस बल को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया तथा गाड़ी को विशुही नदी के पुल तक ले गया जहां पुनः पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई।

चालक खुद को पुलिस से घिरते देखकर गाड़ी छोड़कर पुल के बाएं तरफ झाड़ियों में कूद गया जिसे पकड़ने के लिए थाना मनकापुर में नियुक्त हेड कांस्टेबल रवीश कुमार द्वारा दौड़ा कर चोर का पीछा किया गया और चोर को पकड़ लिया जिससे हेड कांस्टेबल रवीश कुमार के साथ उसकी हाथापाई हुई जिसमें चोर द्वारा रिवाल्वर की बट से हेड कांस्टेबल के सिर पर प्रहार किया गया जिससे हेड कांस्टेबल चुटहिल हो गए और उक्त चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । जिसे तलाशने के लिए पुलिस द्वारा देर रात्रि सघन कांबिंग कराई गई।

हेड कांस्टेबल को उपचार हेतु सीएचसी मनकापुर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया , स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है। थाना मनकापुर पर अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 138/25 धारा 109,317(2) बी एन एस पंजीकृत किया गया है। प्रकरण के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाहीकी जा रही है। सराहनीय और साहसिक कार्य हेतु हेड कांस्टेबल रवीश कुमार को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

*पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, जनता की समस्याओं को सुना*

गोण्डा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा को0 देहात में जनसुनवाई की गयी। जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना को0देहात में जनसुनवाई के दौरान 14 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के थानों पर व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मनकापुर पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-105/2025, धारा 305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 दुल्लाहपुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को झिलाही क्रासिंग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2350 रू0 नगद बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 03.03.2025 को वादी भानु प्रताप सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह नि0 ग्राम दिलीप पुरवा मौजा भिटौरा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 02.03.2025 को उनकी लड़की की शादी थी। जिसमें अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी किए है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 21.03.2025 को थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 दुल्लाहपुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को झिलाही क्रासिंग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2350 रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

*मैत्री का मर्यादित स्वरूप है श्रीकृष्ण - सुदामा की मित्रता: आचार्य कौशल*

गोण्डा।मानव समाज में परस्पर स्नेह प्रेम वात्सल्य के अनेकों उदाहरण हैं लेकिन श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता जैसा मैत्री, सख्य -भाव अन्यत्र दुर्लभ है। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपी, ग्वाल- बालो समेत अर्जुन व सुदामा के प्रति किए गए आत्मीय व्यवहार मित्रता का मर्यादित स्वरूप एवं समाज के लिए नि:स्वार्थ मित्रता का आदर्श है।

नगर के सिविल लाइन में अफीम कोठी के निकट स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को अयोध्या के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य कौशल किशोर मिश्र ने यह विचार व्यक्त किए। कथा प्रवाचक ने कहा कि समाज में धन वेभव व वैचारिक रूप से सामान क्षमता वाले लोगों के मध्य ही मित्रता संभव है। भगवान श्रीकृष्ण ने वाल्यावस्था में गोपी ग्वाल बालो व अर्जुन द्रौपदी व सहपाठी सुदामा के प्रति अपने आत्मीय आचरण से मैत्री भाव का मूर्त स्वरूप दिया। कथा प्रवाचक ने कहा कि कृष्ण व सुदामा ने गुरु सांदीपनि के गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी। कृष्ण ने अपने बालमित्र को वचन दिया था कि वह जीवन में किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों में उनका सहयोग ले सकते हैं।

द्वारिका में श्री कृष्ण ने अपने मित्र की दीनता पर द्रवित होकर आंसुओं के जल से ही सुदामा के पैर धोया था। यह कथन कवि की कल्पना नही करुणा की पराकाष्ठा है। सच्चा मित्र का भाव नि:स्वार्थ होता है वह मित्र के दुख सुख में समान रूप से सहयोगी होता है। इसके पूर्व कथा प्रवाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के रुक्मणि के विवाह प्रसंग में आदर्श दाम्पत्य जीवन की व्याख्या कर श्रद्धालु श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया।

कथा आयोजक अरुण कुमार शुक्ल ने श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शनिवार को दोपहर में पूर्णाहुति के उपरांत आयोजित ब्रह्म भोज में प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया।

कथा में शांति देवी, माया शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ल एड., प्रेमादेवी शुक्ला,डा. अमित शुक्ल,डा. आशीष शुक्ल, डा.श्रद्धा शुक्ला, डा. निधि शुक्ला, इं. अभिषेक शुक्ल, श्वेतलाना, राकेश शुक्ल,अखिल,निखिल,उत्तम कुमार शुक्ल, शिवकुमार पाण्डेय एवं शिक्षक नेता राजेश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख पूनम देवी, डाॅ. पुरुषार्थ, डॉ. सौम्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लंबित राजस्व वादो का हो शत प्रतिशत निस्तारण लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किया जाए निलंबित

देवीपाटन मण्डल । मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार गोण्डा में देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल के विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक जनपद के हुए विकास कार्यक्रमों की जानकारी एवं निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रोड कटिंग की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए। तटबंधों पर निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए जिससे की बाढ़ के समय कोई भी अप्रिय घटना ना हो।

मुख्यमंत्री ने बैठक में गोल्डन कार्ड की प्रगति को लेकर सीएमओ से जानकारी ली। गोल्डन कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जन आरोग्य योजना के तहत होने वाले उपचारों के संबंध में भुगतान की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट अस्पताल जो आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत उपचार के भुगतान हेतु फर्जी बिल प्रस्तुत करते हैं ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न हो तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। सरकारी धन की लूट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। सभी प्रोजेक्ट समय पर ही पूरे किये जाएं। बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाई जाए। कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रारंभ में ही चेक कर ली जाए। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर सहित मण्डल में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मंडल में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने मंडल में राजस्व वादों के निस्तारण की खराब प्रगति को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है। सभी लंबित राजस्व वादो का तहसील वाइज निस्तारण कराया जाए। स्पेशल कोर्ट लगाकर लंबित वादों का निस्तारण किया जाये। वाद निस्तारण में खराब कार्य करने वाले वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए। नये आने वाले राजस्व वादों का भी समय से किया जाए निस्तारण।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल बॉर्डर पर होने वाली शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाये। कहीं भी जहरीली व मिलावट वाली शराब बिल्कुल भी नहीं बिकनी चाहिए। लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आबकारी विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपद के आरटीओ कार्यालय में घूमने वाले दलालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाए। गैर कानूनी काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने वर्तमान प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25 से 27 मार्च तक सभी जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाए जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। महाकुंभ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाए विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाए तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया जाए।

मेले में लाभार्थी पारक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित महिला पेंशन पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना पीएम अजय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना टूल किट योजना दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल उपकरण आदि का वितरण प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजना आदि से आच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करने में मेलों का आयोजन रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। मेले में प्रतिदिन सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें स्थानीय कलाकारों को वरीयता प्रदान की जाये।

उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि सभी शहर के सभी ई रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाये। किसी भी नाबालिग को ई रिक्शा चलाने की अनुमति न दी जाए यदि कोई नाबालिक ई रिक्शा चलाता है तो कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से हमारे सनातन संबंध है। यदि कोई नेपाल का नागरिक छोटी मोटी खरीदारी करने आता है तो उसमे कोई भी व्यवधान ना डाला जाए परंतु बड़े स्तर पर की खरीदारी करता है तो उस पर रोक लगाई जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडल के सभी सड़क ठीक हो। जर्जर व झूलते तारों को बदला जाए। पेयजल व सीवर की समस्या को समाप्त किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को गम्भीरता से सुना जाए। जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे प्रत्येक नागरिक को न्याय मिल सके। तहसील व थाने से जुड़ी समस्या को जड़ से खत्म किया जाए। सभी वन टांगिया गांव को राजस्व गांव की श्रेणी में लाया जाए जिससे कि वहां पर भी निरंतर विकास हो सके। आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विकास कार्यों में तेजी लाकर अकांक्षात्मक ब्लॉक को विकसित किया जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय से जुड़ी नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाए। पेयजल, जल भराव एवं सीवर आदि की समस्या को दूर किया जाए। सभी जनपदों के डीआईओएस व बीएसए स्कूली शिक्षा को ठीक करें। स्कूल से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ संबंधित को दिलवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में गो तस्करी लव जिहाद जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। कानून व्यवस्था को न बिगड़ने दिया जाए। सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। त्योहारों में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त किया जाए। अवैध स्टैंडों को हटाया जाए। खनन, वन व भू माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाए।