हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र में दो छात्रों की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में दो छात्रों की मौत की घटनाओं से सनसनी फैल गई है। वहीं, चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में 24 घंटों के भीतर हुई दो दर्दनाक घटनाओं ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
![]()
पहली घटना में गांव के युवक सोनू का क्षत-विक्षत शव जबरा पार्क के पास तालाब से बरामद हुआ था। इस घटना का गम अभी ताजा ही था कि अब उसी गांव के छात्र श्रवण कुमार ने हजारीबाग के धोबिया तालाब स्थित एक लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार, श्रवण कुमार हजारीबाग में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा था और हाल ही में होली की छुट्टियां मनाकर गांव से लौटा था। मंगलवार को उसका शव लॉज में फंदे से झूलता मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
श्रवण कुमार की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
गांव में दहशत और आक्रोश
एक ही गांव के दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत है। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Mar 19 2025, 17:55