गोल्ड स्मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव के पिता भी लपेटे में, कर्नाटक सरकार ने दिए जांच का आदेश
![]()
#gold_smuggling_case_ranya_rao_ips_father_to_be_probed
एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी के केस में लगातार कार्रवाई हो रही है। रान्या राव के सोना तस्करी मामले में उनके पिता और पूर्व पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका भी संदेहों के घेरे में है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने पूर्व पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गौरव गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी गई है और 1 सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि पिछले सप्ताह मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने दुबई से बेंगलुरु तक सोने की अवैध रूप से तस्करी करने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान, रिपोर्टों में यह सामने आया है कि अभियुक्त, रान्या राव ने इस अवैध कार्य को अंजाम देने के लिए हवाई अड्डे पर वीआईपी प्रोटोकॉल सुविधाओं का दुरुपयोग किया। इसके अलावा, उन्होंने कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पुलिस महानिदेशक (DGP) और उनके पिता, डॉ. के. रामचंद्र राव, आईपीएस का नाम उपयोग करके उच्च स्तरीय प्रोटोकॉल सेवाओं तक पहुंच प्राप्त की। इस प्रकार, उन्होंने सुरक्षा जांच से बचकर तस्करी को अंजाम दिया। इन गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए, कर्नाटक सरकार जांच आवश्यक समझती है।
रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि फिल्म एक्टर रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह दुबई से बेंगलुरु में अवैध रूप से सोने की छड़ें ले जा रही थी। मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई थी कि गिरफ्तार रान्या ने एयरपोर्ट पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली शिष्टाचार सुविधाओं का दुरुपयोग किया है।
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गई थीं, जिसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई और अधिकारियों ने बताया कि 2.06 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई। सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक्टर पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व खुफिया निदेशालय की हिरासत में थी।
Mar 11 2025, 16:08