/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सौ शय्या में अब ब्लड के साथ हार्ट और किडनी जांच की भी सुविधा* News 20 Uttar Pradesh
*सौ शय्या में अब ब्लड के साथ हार्ट और किडनी जांच की भी सुविधा*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे 10 से 15 जांचे हो सकेंगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द ही लैब का संचालन किया जाएगा। लैब की मशीनें शासन स्तर से भेज दी गई हैं। अस्पताल प्रशासन होली से पहले लैब का संचालन कराने की तैयारी में है।लैब कक्ष में कंप्यूटर और उपकरण लगा दिए गए हैं। इससे एक ही छत के नीचे ब्लड के साथ हार्ट और किडनी की भी जांच हो सकेगी। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में अब धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुदृढ़ होने लगी हंै। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में ओपीडी के साथ इमरजेंसी का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दुरुस्त हो रही हैं। अस्पताल की ओपीडी अब धीरे-धीरे बढ़कर 250 से 300 के करीब पहुंच चुकी है।ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ने लगी हैं। तमाम ऐसे मरीज हैं, जिन्हें खून की जांच समेत अन्य जांचों के लिए निजी जांच केंद्रों के साथ जिला अस्पताल आना पड़ता है। या फिर अस्पताल में ही उनकी जांच कीट से होती है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल में लैब का संचालन होली के पहले होने की संभावना है। लैब कक्ष में बायोकेमिस्ट्री की सलेक्ट्रा मशीन, कंप्यूटर लगा दिए गए हैं। अस्पताल में अब खून की सारी जांचें हो सकेंगी। जांच के बाद एक घंटे में जांच रिपोर्ट मरीज के हाथ में होगी।


लैब कक्ष में सभी उपकरण लगा दिए गए हैं। अब हार्ट, किडनी, लिवर, डेंगू, मलेरिया, हीमोग्लोबिन आदि की जांचें होंगी। मशीनें इंस्टाल करने की प्रकिया चल रही है। डॉ एसके पासवान सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
*भदोही में हाइवे किनारे थानों में बने अस्पतालों पर लटक रहा ताला*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हाईवे पर हादसों में घायलों को त्वरित उपचार और कानूनी प्रक्रिया एक साथ कराने के लिए ऊंज, गोपीगंज, और औराई के थानों में अस्पताल बनाए गए थे। संसाधन की कमी और चिकित्सकों की तैनाती न होने से अस्पतालों पर ताले लटक रहे हैं। इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गोपीगंज थाने में अस्पताल को महाकुंभ के दौरान चालू किया गया था,अब अस्पताल पर ताला लटका रहा है। 86 किमी वाराणसी - प्रयागराज हाईवे का 42 किमी दायरा जिले की सीमा में आता है। देश के सबसे व्यस्ततम हाईवे में से एक इस हाईवे पर हर दिन 12 हजार छोटी - बड़ी गाडियां गुजरती है। जिले में होने में होने वाले हादसों में करीब 55 से 60 फीसदी हादसे हाईवे पर ही होते हैं। हाईवे पर होने वाले हादसों के बाद घायल को तुरंत इलाज और कानूनी कार्रवाई एक साथ करने के लिए हाईवे किनारों के थानों में अस्पताल बनाए गए थे। जिल के ऊंज, गोपीगंज और औराई में स्थायी अस्पताल बनाए गए थे। लेकिन इन अस्पतालों में अब डॉक्टर की तैनाती न होने से अस्पताल बंद है।

महाकुंभ के दौरान थानों के अस्पतालों को चालू रखा गया था। अब चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा दिया गया है। आगे जिलाधिकारी के आदेशानुसार कदम उठाया जाएगा। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी
*ज्ञानपुर के वार्डों में 35 लाख से होंगे विकास कार्य*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्डों में करीब 35 लाख से विकास कार्य होंगे। 15वें वित्त के पैसे से वार्डों में नाली, इंटरलाॅकिंग, सबमर्सिबल पंप और सोक पिट और कूड़ा गाड़ियों को खड़ा करने के लिए टीनशेड का निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर पंचायत की बोर्ड की बैठक में अनुमोदन कर लिया गया है। जल्द ही इसको लेकर काम शुरू कराया जाएगा। नगर के वार्ड नंबर पांच में दुर्गागंज रोड से मनोरमा मिश्रा के मकान तक चार लाख 34 हजार की लागत से भूमिगत नाला और इंटरलाॅकिंग का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 11 में कृष्ण कुमार के मकान से आगे तक चार लाख 60 हजार से अंडर ग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। वार्ड नंबर सात में 2 लाख 67 हजार से काजू रावत के मकान से हनुमान मंदिर तक अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। इसके अलावा नगर में दो केएसवी ऑयल स्टार्टटर 40 एमपी टांसफाॅर्मर के साथ करीब डेढ लाख की लागत से मंगाए जाएंगे। वहीं वार्ड नंबर दो के प्राथमिक पाठशाला बड़ाडीह में एक एचपी का सबमर्सिबल 70847 रुपये से लगाया जाएगा। वार्ड नंबर चार के पंप नंबर तीन के कैंपस में कूड़ा गाड़ियों को खड़े करने के लिए सात लाख 74 हजार की लागत से टीन शेड कार्य, वार्ड नंबर तीन में जितेंद्र पाल के मकान से तालाब तक नाली व इंटरलाकिंग कार्य करीब आठ लाख 67 हजार रुपये और नगर में 20 जगहों पर हैंडपंप के पास सोक पिट निर्माण कार्य चार लाख 80 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा। ईओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि नगर में 15वे वित्त की राशि से कुल सात काम कराए जाने है। जिसका अनुमोदन पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सभी जगहों पर काम पूरा कराया जाएगा।
*जिलाधिकारी के पहल से दिव्यांग को मिला मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह के पहल पर दिव्यांग सुरेश चंद यादव को ओबीटी कंपनी के सौजन्य से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी की तरफ से अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव व ओबीटी प्रतिनिधि आई बी सिंह द्वारा विकासखंड डीघ के ग्राम सभा गोधना दरवासी निवासी दिव्यांग सुरेश चंद्र यादव को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। यह पहल दिव्यांगजनों को स्वतंत्रता और स्वावलंबन प्रदान करने के लिए की गई है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जनता दर्शन में आए दिव्यांग सुरेश चंद्र यादव के चलने-फिरने,आने-जाने की कठिनाई को देखकर जिलाधिकारी ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने का वादा किया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में मदद करेगी। उन्होंने ओबीटी कंपनी को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। डीएम ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिव्यांगजनों को स्वतंत्र रूप से यात्रा करने में मदद करेगी। यह उन्हें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान करेगा। इस पहल के माध्यम से, हम दिव्यांगजनों को स्वतंत्रता और स्वावलंबन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें उम्मीद है कि यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
*होली,रमजान त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य/पेय पदार्थों में सम्भावित मिलावट पर प्रभावी बिक्री*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद भदोही में होली त्योहार के दृष्टिगत खाद्य/पेय पदार्थों में सम्भावित मिलावट पर प्रभावी बिक्री/भण्डारण की रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन शशि शेखर द्वारा अभियों, चकमानसिंहपुर, नागमनपुर, जनपद-भदोही में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के उल्लघंन के संदेह के आधार पर जायसवाल किराना स्टोर से सूजी, यथार्थ डेयरी से खोया एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों से सरसों का तेल तथा रंगीन कचरी के नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु लैब भेज दिया गया। विवेचना के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही निर्देशित किया गया कि व्यापारी खाद्य पदार्थ में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट न करें तथा खाद्य प्रतिष्ठान जिनकी साफ-सफाई की व्यवस्था उचित नहीं है, को यथाशीघ्र ठीक करने को कहा गया अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समस्त थोक विक्रेता खाद्य पदार्थ सिर्फ लाईसेंस / पंजीकरण धारक को ही विक्रय करें। छापे से हडकम्प मचने के कारण कुछ प्रतिष्ठानों के मालिको द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी।
*350 लाभार्थियों को 90 करोड़ ऋण:भदोही में MSME का मेगा आउटरीच कैंप, DM बोले- अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गुरुवार को नगर के औराई रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मेगा MSME आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि DM विशाल सिंह व CDO डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसमें SHG CCL, मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत कुल-350 लाभार्थियों को 90 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए। DM ने कहा कि MSME क्षेत्र में ऋण वितरण के लिए UBI द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं ऋण प्रवाह सभी जरूरतमंदों तक सुगमता से उपलब्ध हो इस पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन है और इसके निरंतर वृद्धि से ही सतत आर्थिक विकास संभव है। CDO ने सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार परक योजनाओं में बैंक को त्वरित निष्पादन के लिए अपील की। विशिष्ट अतिथि UBI केंद्रीय कार्यालय से आए महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक कर्मियों को ग्राहक सेवा को और बेहतर करने एवं जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए निर्देशित किया। UBI के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने शासन द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंक को प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति का आश्वासन दिया। *कैंप में ये-ये रहें मौजूद* उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र आशुतोष पाठक, उपायुक्त एनआरएलएम अनुराग राय, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार सहित बैंक के अधिकारी, युवा उद्यमी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी चंद्रेई बसु ने किया।
केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर निकाले लाखों रुपए:दो आरोपी गिरफ्तार, बैंक फ्रेंचाइजी से जुड़ा मामला*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
कोईरौना पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एयरटेल पेमेंट बैंक और फिनो बैंक की फ्रेंचाइजी चलाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी केवाईसी के नाम पर लोगों से छलपूर्वक अंगूठे का निशान लेकर बैंक से लाखों रुपये की ठगी करते थे। बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष दुबे निवासी बालापुर और विपिन पांडे निवासी सारीपुर उमरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फ्रेंचाइजी के दो आदत रजिस्टर और थम्स इंप्रेशन डिवाइस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में हो रही बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई है। पुलिस जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
*गोपीगंज में प्रेमी - प्रेमिका का सड़क पर हंगामा: युवती ने युवक को पीटा: बस की मुलाकात प्यार में बदली, एक साल से चल रहा था प्रेम - प्रंसग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही के गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड पर बुधवार को एक अजीब मामला सामने आया। एक प्रेमिका ने स्कूटी पर बैठकर अपने प्रेमी की पिटाई कर दी। इस घटना को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।‌ मामला एक दलित युवक और प्रयागराज के जंघ‌ई की युवती का है। दोनों की पहली मुलाकात एक साल पहले बस में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों प्रेम संबंध में आ गए। एक साल से दोनों अलग-अलग जगहों पर मिलते रहे। कभी होटल में तो कभी दूसरे शहरों में। बुधवार को प्रेमिका अचानक गोपीगंज पहुंची। वह प्रेमी के साथ स्कूटी पर बैठकर ज्ञानपुर रोड पर ग‌ई। इस दौरान उनसे स्कूटी चला रहे प्रेमी को पीछे से मारना शुरू कर दिया। युवक ने स्कूटी रोग दी। प्रेमिका ने पीआरबी पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले ग‌ई‌। प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों की बात सुनी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*30 हजार निराश्रित और 11 हजार दिव्यांगों को होली से पहले मिलेगी पेंशन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में होली से पहले एक लाख दो हजार विधवा, दिव्यांग और बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। 30 हजार निराश्रित और 11 हजार दिव्यांगों को होली से पहले एक साथ तीन महीने की पेंशन मिल जाएगी। शासन की ओर से 10 से 12 मार्च के मध्य पेंशनरों के खाते में तीन-तीन माह के पेंशन के रूप में तीन-तीन हजार रुपये जारी होगी। बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांगों को सरकार प्रोत्साहन स्वरूप प्रति महीने एक-एक हजार की पेंशन देती है। जिससे उनको दूसरे के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। साल दर साल यह संख्या भी बढ़ रही है। एक साल पहले जहां वृद्धा पेंशनरों की संख्या 55 हजार के करीब रही। वहीं अब यह बढ़कर 61 हजार तक पहुंच गई है। इसी तरह निराश्रित यानी विधवा पेंशन के लाभार्थी भी 28 हजार से बढ़कर 30 हजार हो गए हैं। नए आवेदनों का सत्यापन के बाद सूची में जोड़ा जाता है। अब होली से पहले पेंशनरों को जनवरी, फरवरी और मार्च की पेंशन भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग के मुताबिक 61 हजार पेंशनरों की सूची अपडेट की गई है जबकि प्रोबेशन विभाग ने 30 हजार निराश्रित महिलाओं की सूची भेजी है।‌इसी तरह 11 हजार के करीब दिव्यांगो को भी पेंशन मिलेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया कि एक लाख के करीब पेंशनरो को होली से पहले पेंशन मिलेगी। सभी के खाते में तीन-तीन हजार रूपये पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है उनकी पेंशन नहीं आएगी। वह सहज जन सेवा केंद्रों पर जाकर ई-केवाईसी करा लें, जिससे उनकी पेंशन आ सके।
*पनीर ही नहीं खोवा भी मिलावटी, 38 में से 14 नमूने फेल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।पनीर ही नहीं, दुकानों पर शुद्ध खोवा से बनी मिठाई मिलनी बहुत मुश्किल है। वजह यह है कि पनीर के 15 में से चार और खोवा के 10 में से चार नमूने फेल हो गए हैं। ये वे नमूने हैं, जो हर माह मिठाई की अलग-अलग दुकानों से संदेह के आधार पर लिए गए हैं।इनसे बनीं मिठाइयां लोग बड़े चाव से खा रहे हैं, जबकि नमूनों की रिपोर्ट बता रही है कि ये सभी अधोमानक (मिलावटी) हैं। विभिन्न खाद्य पदार्थों के 38 सैंपल में 14 के नमूना फेल हुए। नमूना फेल होने पर अब खाद्य विभाग मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दाखिल किया है।जिले में मिठाई की छोटी-बड़ी करीब 500 दुकानें हैं। खोवा से बनी मिठाइयां हर जगह बिकती हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में इसका उत्पादन होता ही नहीं है। इसकी पूर्ति के लिए दूसरे शहरों से बड़ी मात्रा में मिलावटी खोवा आता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिसंबर और जनवरी में कई दुकानों से बड़ी मात्रा में मिलावटी खोवा और पनीर पकड़ा था। इसके अलावा दूध, तेल समेत अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। विभाग की तरफ से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। मात्र दो माह में 38 खाद्य पदार्थों का सैंपल भेजा गया। जिसमें 14 के नमूने फेल हो गए। इनमें पनीर और खोवा की संख्या अधिक है। पनीर के अधिकांश मामलों में फैट मिला ही नहीं, जबकि उच्च श्रेणी के पनीर में 50 प्रतिशत, मध्यम में 30 से 50 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी में भी 18 से 20 प्रतिशत फैट होना जरूरी है। यहीं हाल खोवा का भी है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालवीय ने बताया कि दो महीने में दुकानों से खोवा, पनीर, दूध, पेड़ा, तेल आदि का सैंपल लेकर भेजा गया था। 38 में 14 मिलावटी पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 दुकानदारों पर वाद दाखिल किया गया है। कहीं भी मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री होता दिखाई पड़े तो लोग विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं।


लीवर को खराब कर देगा खराब खोवा-पनीर  मिलावटी खोवा से बना खाद्य पदार्थ लीवर को प्रभावित करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद केमिकल कई बार एलर्जी का कारण बन जाता है। इसे खाने वाले को फूड पॉइजनिंग हो सकती है। इसलिए खाने की वस्तुओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। -डॉ. प्रदीप यादव, फिजिशियन। तो आधी कीमत पर मिलता है खोवा खोवा दूध का ठोस पदार्थ है। एक लीटर दूध को वाष्पित होने तक उबालें तो केवल 200 ग्राम ठोस पदार्थ बचता है, जिसे खोवा कहा जाता है। एक किलो शुद्ध खोवा बनाने के लिए पांच लीटर शुद्ध दूध को कम से कम दो घंटे तक एक समान आंच पर गर्म करना पड़ता है। 60 रुपये लीटर के हिसाब से पांच लीटर दूध की कीमत 300 रुपये हुई। गैस, कारीगर का खर्च मिलाकर कुल इसका खर्च करीब 550 से 600 रुपये आता है, जबकि बाजार में यह 280 से 320 रुपये किलो मिलता है। होली और दीपावली के समय इसकी बिक्री अधिक होती है। होली से पहले जांच अभियान तेज किया जाएगा। जिन दुकानों पर संदिग्ध सामग्री मिलेगी उसे जब्त किया जाएगा। मिलावटी खोरी को रोकने के लिए सख्ती होगी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों पर मिलावट होती है। उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही वाद दाखिल किया जाता है। शशि शेखर सहायक आयुक्त खाद्य