अमेरिका में भारतीय मूल की नर्स पर हमला, मरीज ने की क्रूरता, कॉलरबोन टूटी, चेहरे पर फ्रैक्चर
#indian_origin_nurse_attacked_by_patient_in_us
अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय मूल की एक नर्स पर बेरहमी से हमला किया गया। ये हमला मरीज ने किया है। जिसमें नर्स को गंभीर चोटें आई हैं और मुंह पर फ्रैक्चर भी हो गया। घटना फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम्स वेस्ट अस्पताल की है। नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल में जिस भारतीय मूल की नर्स पर हमला किया गया, उसका नाम लीलाम्मा लाल है। लीलाम्मा लाल पर 33 साल के एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसका नाम स्टीफन है। जो फ्लोरिडा पाम्स वेस्ट साइड अस्पताल के साइकियाट्रिक वार्ड में भर्ती था। शख्स ने नर्स पर इस कदर हमला किया कि उसके चेहरे पर कई फ्रैक्चर हो गए, कॉलरबोन टूट गई और सिर से खून बहने लगा।
उनकी पत्नी मेगन स्कैंटलबेरी ने अदालत में बयान दिया कि हमले से पहले उनके पति का व्यवहार असामान्य था। लीलम्मा लाल उसी अस्पताल में नर्स हैं। हमले के कुछ देर बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लगभग एक से दो मिनट तक चला और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जख्मी नर्स लीलाम्मा लाल की बेटी सिंडी जोसेफ ने अपनी मां की चोटों की गंभीरता बाताई और कहा, उनके सिर से सबड्यूरल और थोड़ा रक्तस्राव हो रहा है, उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें ट्यूब लगाई गई थी और वे बेहोश थीं, उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा चोट के निशान हैं और उनकी आंखों में सूजन भी है।मैं उन्हें पहचान नहीं पाई।
नर्स की स्थिति को लेकर कहा जा रहा है कि अब उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। नर्स के मस्तिष्क में ब्लीडिंग हुई थी। ब्लीडिंग के कारण उन्हें वेस्ट पाम बीच के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Mar 05 2025, 12:02