दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मिलेगी ₹10 में चाय और ₹20 में समोसा, जल्द शुरू होगी यात्री कैफे की सुविधा
![]()
नयी दिल्ली : एयरपोर्ट्स पर खाने-पीने की चीजों की कीमत बहुत ज्यादा है और इस कारण अधिकांश यात्री इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है। कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत हो चुकी है। इसमे 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा मिल रहा है।
कोलकाता के बाद चेन्नई में भी शुरू हुआ यात्री कैफे
₹10 में चाय और पानी तथा ₹20 में मिलेगा समोसा
इसके बाद दिल्ली-मुंबई में भी हो सकती है शुरुआत.
कोलकाता के बाद अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी उड़ान यात्री कैफे खोला गया है।
एयरपोर्ट पर चाय और समोसे का रेट देखकर ज्यादातर यात्री दूर से देखकर रह जाते हैं। लेकिन सरकार के प्रयास से अब आम आदमी भी एयरपोर्ट पर चाय और समोसे का मजा ले सकते हैं। एयरपोर्ट पर अब 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा मिलना शुरु हुआ हो गया है।
यात्री कैफे की शुरुआत 19 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से हुई थी और अब चेन्नई में भी यह कैफे खुल गया है। माना जा रहा है कि कोलकाता और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट्स का भी नंबर आ सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यह कैफे चेन्नई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1 पर चेक-इन से पहले एरिया में खोला गया है। यहां 10 रुपये में चाय, 10 रुपये में पानी की बोतल और 20 रुपये में समोसा, कॉफी और मिठाई खरीदी जा सकती है।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। पहला उड़ान यात्री कैफे 19 दिसंबर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया था।
हिट हो गया '10 रुपये की चाय' का फॉर्मूला, इस एयरपोर्ट पर बने कैफे में लग रही ग्राहकों की भीड़, कहां है यह?
कहां खुला था पहला यात्री कैफे
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कोलकाता एयरपोर्ट की 100वीं वर्षगांठ पर यात्रियों को देश के पहले उड़ान यात्री कैफे का गिफ्ट दिया था।
कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में यात्री उड़ान कैफे खोला गया है। इसमें चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसी चीजें सस्ती कीमत पर बेची जा रही है।
इस योजना का मकसद हवाई यात्रा को अधिक किफायती बनाना है, क्योंकि भारत में एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पर देश के पहले उड़ान यात्री कैफे को मिली सफलता के बाद अब देश के दूसरे हवाई अड्डों पर भी उड़ान यात्री कैफे खोले जा सकते हैं।
पिछले साल सितंबर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने एयरपोर्ट्स में सामान की महंगाई पर चिंता जताई थी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कोलकाता हवाई अड्डे पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है। कुछ साल पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर गर्म पानी और टी बैग की कीमत 80 रुपये है।'
दिल्ली एयरपोर्ट पर पानी की बोतल की कीमत 50 रुपये है जबकि समोसा 150 रुपये में मिलता है। इसी तरह डोसे की कीमत 300 रुपये और पाव भाजी की कीमत 250 रुपये है।
Mar 01 2025, 19:41