हिंदी विभाग के चार विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की
![]()
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में अध्ययनरत एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा गुडिया तिवारी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण किया है, वहीं विभाग के गत सत्र के छात्र रमेश कुमार दूबे, पुष्कर बाबू और सरिता सिंह ने भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करके नाम रोशन किया है।
विदित हो, ये सभी विद्यार्थी सामान्य आर्थिक पृष्ठभूमि के साथ ग्रामीण क्षेत्र के हैं और इन्होंने स्वाध्याय के साथ विभागीय गुरुओं के मार्गदर्शन के अतिरिक्त किसी तरह की कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया है। जानकारी हो, कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हेतु यूजीसी नेट की परीक्षा अनिवार्यत: उत्तीर्ण करनी होती है।
प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. जय शंकर तिवारी, पवन कुमार सिंह, अच्युत शुक्ल और डॉ. मुक्ता टंडन ने इन प्रतियोगी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इसके अतिरिक्त प्रो. बी.पी. सिंह प्रभारी प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों के शुभ भविष्य हेतु मंगल कामनाएं दीं।
3 hours ago