/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अभियोजन कार्यों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को दिलायें सजा-डीएम Gonda
अभियोजन कार्यों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को दिलायें सजा-डीएम

*गोण्डा। सोमवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिये हैं कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय।

डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्हें ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बनें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शतप्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। सभी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अपने शासकीय कार्यों के साथ साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो तथा समस्त शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में हुये वृक्षारोपण के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जो पौधे खत्म हो गए हैं उनके स्थान पर पुनः पौधों को पुनर्जीवित करें।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग कर लें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में डीएम ने नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिये हैं कि शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण समय से कराते रहे। साथ ही खनन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार निरीक्षण करें, तथा जनपद में हो रहे, अवैध खनन को प्रभावी कार्यवाही करते हुए रोक लगायें। ताकि जनपद में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से न चलने पाये। साथ ही साथ जनपद में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि जनपद में कहीं पर अवैध रूप से मिट्टी खनन न होने पाये।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मत्स्य विभाग, कृषि विभाग तथा एनआरएलएम विभाग संयुक्त रूप से मिलकर जलकुंभी का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिए हैं कि शहर के मण्डेनाला की सफाई की जाय।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, डीसी मनरेगा, खनन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका गोण्डा, और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मारपीट कर घायल करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 071/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 324(4), 118(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 01. अजय तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को चुंगीनाका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी श्री शिवनाथ पुत्र नवल किशोर निवासी ग्राम दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली देहात को सूचना दी गई कि विपक्षीगण बाऊड्रीवाल गिरा दिये थे जिसके बारे में पूछने की बात को लेकर दिनांक 18.02.2025 को विपक्षीगण गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर धारदार हथियार, लाठी, डण्डा, मुक्का, थप्पड़ आदि से मार पीट कर घायल कर दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 118(2)बीएनएस कि बढोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 24.02.2025 को नामजद 01. अजय तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी दुर्गोडवा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को चुंगीनाका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मन्दिर थाना खरगूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने तथा मेला व शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के सभी शिवालयों का अधिकारीगण द्वारा आज ही भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सभी धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समीतियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर ले। सभी संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये। पृथ्वीनाथ मन्दिर सहित जनपद के सभी शिवालयों में शिवारात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंदिर पर भीड़ भाड़ रहेगी।

महाशिवरात्रि मेले में नदी/घाटों से दर्शनारार्थी जल लेकर जाएगें, नदी/घाटों पर बैरिकेटिंग तथा गोताखोर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न दी जाये , तथा पूर्व से निर्धारित रास्ते से ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ शोभायात्रा निकाली जाये। सभी शिवालयों पर वर्दी व शादे वस्त्र में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये।

मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में QRT के साथ पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाये । महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कॉवड़ मार्गों पर उचित दूरी पर पुलिस पिकेट/गस्त, फुट पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा यूपी 112 के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रूट चार्ट बना कर व्यवस्थापन करा लिया जाये। वैकल्पिक मार्गों का चिन्हीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था समय से पूर्ण कराते हुए तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये तथा कांवड़ के मार्गों व धार्मिक स्थलों के आस-पास पोस्टर पार्टी को सक्रिय रखा जाये। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति और अधिक सतर्क कर दिया जाये तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्यवाही की जाये। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मानिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाय।

हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट की परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

गोण्डा। आज दिनांक 24.02.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केन्द्रो पर लगातार भ्रमणशील होकर स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी०सी०टी०वी० कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था आदि को चेक किया गया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, उड़ानदस्ता, स्कूल के प्रधानाचार्य व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को कराने हेतु जनपद गोण्डा में कुल 149 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें हाई स्कूल के 49,362 परीक्षार्थी व इण्टरमीडिएट के 45,788 परीक्षार्थी परीक्षा देगे। जिसको सुचितापूर्ण, निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी -05, थाना प्रभारी -17, उपनिरीक्षक- 102, हे0 कांस्टेबल -129, कांस्टेबल- 135, महिला कास्टेबल-97 की ड्यूटी लगाई गयी है, जो परीक्षा केन्द्रों व आस-पास भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेगे।

परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, महिला थाना प्रभारी श्री प्रतिभा सिंह, गंगाधर शुक्ल,शशि भारती, राजमंगल मोर्या, संतोष ओझा,ज यशोदा नन्दन त्रिपाठी, अनीता साहू, म0आ0 ज्योति राजभर, म0आ0 शाहिना बानो आदि उपस्थित रही।

गोण्डा के ऐतिहासिक राजा देबीम बख्श सिंह जलाशय पर प्रकृति और नवाचार का अनूठा संगम

गोण्डा । ऐतिहासिक राजा देवी बख्श सिंह जलाशय आज रंगों, खुशबू और रचनात्मकता से सराबोर था। गोण्डा में आयोजित भव्य 'वेस्ट टू वंडर' थीम फ्लावर शो ने न केवल फूलों की खूबसूरती का उत्सव मनाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पुनर्चक्रण के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

सुबह से ही जलाशय के चारों ओर दर्शकों की भीड़ जुटने लगी थी। हर कोई रंग-बिरंगे फूलों की छटा और कबाड़ से बनी कलाकृतियों की अनोखी दुनिया देखने के लिए उत्सुक था। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, "यह केवल एक फ्लावर शो नहीं, बल्कि एक जागरूकता अभियान है, जो हमें प्रकृति और नवाचार से जोड़ता है।"

कला और हरियाली का अनोखा संगम

फूलों की मनमोहक खुशबू के साथ यहाँ कुछ ऐसा भी था, जिसने हर किसी को चौंका दिया—पुराने कबाड़ से बनी खूबसूरत आकृतियाँ! नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार की गई 'वेस्ट टू वंडर' गैलरी में स्क्रैप धातु, कांच और प्लास्टिक से बनी शानदार मूर्तियाँ नजर आईं। वन विभाग ने 'मेरी गोंडा, मेरी शान' थीम पर हरियाली को बढ़ावा देने वाली कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं।

आबकारी विभाग ने शराब की बोतलों और पुराने डिब्बों से कलात्मक सजावट की थी, जबकि स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग ने पुराने गमलों और टूटी हुई चीजों को नये रूप में पेश किया। लोगों में खास आकर्षण का केंद्र रहा एक विशाल 'ग्रीन वॉल', जो पूरी तरह से रिसाइक्लिंग सामग्री से बनी थी।

फूलों की स्वर्गीय दुनिया

डहेलिया, इम्पेशन, जर्मेनियम, पिटुनिया, अफ्रीकन डेजी, जरबेरा, बिगोनिया, ड्वार्फ कार्नेशन, गजानिआ, फ्लॉक्स, मार्गेट डेजी और डॉग फ्लावर जैसे दुर्लभ और खूबसूरत फूलों की रंगीन दुनिया यहाँ सजी थी। प्रकृति प्रेमियों ने अपने पसंदीदा फूलों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और बागवानी के टिप्स भी हासिल किए।

प्रतियोगिता के विजेता और सम्मान समारोह

इस भव्य आयोजन में विभिन्न विभागों और संस्थानों ने अपनी कला और हरियाली के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया। शानदार प्रस्तुतियों को देखते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए गए:

सरकारी विभाग श्रेणी:

प्रथम स्थान: नगर पालिका गोण्डा

द्वितीय स्थान: वन विभाग गोण्ड

तृतीय स्थान: कृषि विभाग गोण्डा

अतिविशिष्ट सम्मान: उद्यान विभाग गोण्डा

सामाजिक संस्थान श्रेणी:

प्रथम स्थान: कृषि विज्ञान केंद्र

द्वितीय स्थान: शुक्ला बायोटेक

तृतीय स्थान: पानी संस्थान

सान्त्वना सम्मान: अमित कुमार सिंह, हृदय राम यादव

शैक्षिक संस्थान श्रेणी:

प्रथम स्थान: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा

द्वितीय स्थान: जगदम्बा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बेलसर

तृतीय स्थान: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महिला डिग्री कॉलेज गोण्डा

सान्त्वना पुरस्कार: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, एससीपीएम फार्मेसी कॉलेज, एससीपीएम बायोमेट्रिक गोण्डा

विजेताओं को आगामी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

एक नई सोच की ओर कदम

फूलों की खुशबू, कबाड़ से बनी अद्भुत रचनाएँ और हरियाली के प्रति जागरूकता—गोण्डा का यह फ्लावर शो केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत थी। स्थानीय लोग, किसान, छात्र, सरकारी विभाग और सामाजिक संस्थाएँ मिलकर इसे यादगार बनाने में सफल रहे।

जनपद गोण्डा में जिलाधिकारी के निर्देशन में राजा देवी बख्श सिंह तालाब पर waste to wonder थीम पर आधारित पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें नगर पालिका परिषद गोण्डा द्वारा म्युनिसिपल वेस्ट (पुराने लोहे के पाइप,रेलिंग में लगने वाली रॉड, पुरानी लोहे की सरिया, गाड़ी की क्लच प्लेट,कनस्तर की चादर इत्यादि) का उपयोग करते हुए सूरजमुखी का पुष्प बनाया गया तथा पुराने पानी के टैंकर व ट्री गार्ड की खराब जालियों से एक फ्लॉवर पॉट बनाया गया एवं लोहे की सरिया व पाइप का प्रयोग करते हुए गमलों के लिए विभिन्न प्रकार के स्टैंड बनाया गया साथ ही पुराने टायरों को रंगकर उन्हें भी गमले के स्टैंड आदि का रूप दिया गया।

वहीं कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा राम की कुटिया एवं अन्य कई प्रकार के फूलों की रंगोली तथा अन्य कलाकृतियां बनाई गई थी।

आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी बड़ा और प्रभावशाली होने की उम्मीद है। गोण्डा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहाँ की धरती सिर्फ उपजाऊ ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता और नवाचार की मिसाल भी है!

*फैमिली आईडी से राशन कार्ड पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव*

गोण्डा- उत्तर प्रदेश शासन के नियोजन विभाग के जनशक्ति नियोजन प्रभाग द्वारा 17 फरवरी को जारी पत्र के संदर्भ में यह जानकारी दी जाती है कि कुछ जनपदों से यह भ्रांति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आईडी बनने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस भ्रांति को दूर करने के लिए शासन ने स्पष्ट किया है कि फैमिली आईडी बनने से राशन कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पात्र परिवारों को राशन कार्ड की सुविधा मिलती रहेगी।

विभाग द्वारा जारी किये गए निर्देशों के अनुसार:

1. राशनकार्ड से अनाच्छादित परिवार - जो परिवार राशन कार्ड के पात्र हैं, लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बना सकते हैं। फैमिली आईडी बनने के बाद वे कभी भी राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। फैमिली आईडी बनने से उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और राशन कार्ड उनकी पात्रता अनुसार जारी किया जाएगा।

2. फैमिली आईडी के बाद राशन कार्ड - जिन परिवारों की फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से बनाई गई है, उनके लिए राशन कार्ड जारी करते समय उनका राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आईडी होगी। राशन कार्ड जारी होने के बाद परिवार को राशन कार्ड की सभी सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी।

3. राशन कार्ड धारक परिवारों की पात्रता में परिवर्तन - यदि किसी राशन कार्ड धारक परिवार की पात्रता में कोई परिवर्तन होता है और वे पात्र नहीं रहते हैं, तो उनके राशन कार्ड संख्या के पांचवे डिजिट को अंक 8 से बदलकर शेष सभी अंक पूर्ववत रखे जाएंगे और फैमिली आईडी जारी की जाएगी।ब

यह स्पष्ट किया जाता है कि फैमिली आईडी बनने से राशन कार्ड का लाभ प्रभावित नहीं होगा और पात्र परिवारों को समय पर राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई*

गोण्डा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा को0 नगर में जनसुनवाई की गयी। जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना को0 नगर में जनसुनवाई के दौरान 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा थाना इटियाथोक में व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोण्डा। बरगदी कोट परिवार पर एक और भारी संकट आ पड़ा है। कर्नलगंज की पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बृज कुंवरि सिंह, जो 2012 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधायक चुनी गई थीं, लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उन्होंने लखनऊ स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात अपनी अंतिम सांस ली।

बृज कुंवरि सिंह के निधन की खबर से बरगदी कोट परिवार और कर्नलगंज क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गए हैं। महज कुछ सप्ताह पहले, 23 जनवरी को उनके भाई और पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भईया का भी निधन हो गया था। उनका निधन क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ा झटका था और अब उनकी बहन के निधन ने दुखों का पहाड़ और बढ़ा दिया है।

पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह को उनके कार्यकाल के दौरान अपनी सादगी और जनता के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था। उनके निधन से न केवल परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है, बल्कि कर्नलगंज क्षेत्र की राजनीति में भी एक रिक्तता पैदा हो गई है। उनके निधन की खबर पर बरगदी कोट में कर्नलगंज के लोगों का तांता लग गया है।