*बोर्ड परीक्षा: 68 केंद्रों पर लगेंगे अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, तीन जोन और 12 सेक्टर में बंटा भदोही जिला*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- जिले में 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी 94 केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर लिया गया है। इसमें केंद्र बनाए गए 68 वित्तविहीन विद्यालयों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक लगाए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 55,182 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर विभाग जोर - शोर से लगा है। नकल कर नकेल लगाने के लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। कक्ष निरीक्षकों की सूची को फाइनल किया जा रहा है। 193 माध्यमिक और इंटरमीडिएट में तीन राजकीय,23 वित्तपोषण और 68 वित्तविहीन को केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक - एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा रही है। वित्तविहीन विद्यालयों में नकल पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति रहेगी। वह परीक्षा केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। डबल अलमारी, जिसमें पेपर सुरक्षित और गोपनीय तरीके से रखा जाता है, उसकी एक चाबी भी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। परीक्षा शुरू होने से पहले दोनों केंद्र व्यवस्थापकों की मौजूदगी में डबल लॉक को खोला जाएगा। इसके बाद प्रश्नपत्र का वितरण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि नकल पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित हो गए है। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जा रही है।
Feb 15 2025, 19:06