*राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय सामान्य शिविर का हुआ आयोजन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं का शनिवार को प्रथम "एकदिवसीय सामान्य शिविर" का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय "स्वच्छता अभियान" रहा। इस मौके पर स्वयंसेवक एवं सेविकाएं महाविद्यालय प्रांगण को प्लास्टिक एवं पेपर रहित बनाया तथा प्रांगण में फैले कूड़े– कचरे को एकत्रित किया। उसके बाद प्रत्येक इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं पंक्ति बद्ध हुए।
प्राचार्य ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए, यह रैली ज्ञानपुर बाजार एवं शीतल तिराहे से होते हुए चयनित गांव चकटोडर के मलिन बस्ती जाकर खत्म हुई। मलिन बस्ती में छात्र/छात्राओं ने साफ– सफाई की तथा वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किए तत्पश्चात यह रैली महाविद्यालय वापस हुई और यहां एक स्वच्छता अभियान पर एक बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने किया। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना में नव प्रवेशी पंजीकृत छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया तथा इसकी उपयोगिता एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्रीश कुमार उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को माय भारत पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाए के बारे में जानकारी प्रदान किए।
इसी क्रम में बौद्धिक संगोष्ठी में डॉक्टर प्रीति कुमारी ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया तथा प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को अनुशासन में रहते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ घर एवं विद्यालय प्रांगण में छात्रों के योगदान पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छ भारत को बनाने में स्वयंसेवक एवं सेवकों की जिम्मेदारी का अहसास कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मधु, डॉक्टर देवेश यादव तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 15 2025, 17:49