500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया
देवरिया,पथरदेवा I जीवंत फाउंडेशन गोरखपुर की ओर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेडीवेव हॉस्पिट500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण कियाल की टीम ने 500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष- सत्यप्रकाश चौहान एवं समाजसेवी श्री मदन मोहन गुप्ता जी ने किया. फिजिशियन डॉ. एस. पी. यादव, डॉ. एस.प्रकाश, डॉ.अखिल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. इरशाद, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. टी. फातिमा, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. गौड़ एवं डॉ. ए. के. मिश्रा, शल्य चिकित्सक डॉ राकेश पाण्डेय, दंत रोग विशेषज्ञ,. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रजनी शुक्ला ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में लोगों का ब्लड शुगर एवं कई अन्य पैथोलॉजिकल जांचों का नि:शुल्क जांच किया गया एवं नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर में सर्वाधिक ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह के रोगी पाए गए। बहुत से ऐसे मरीज थे जिनका शुगर लेवल एवं ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
डॉक्टर डॉ. एस. पी. यादव ने मधुमेह, ब्लड प्रेशर और थायराइड जैसे मेटाबॉलिक विकार वाले मरीजों को इसके बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए, तनावमुक्त रहना चाहिए, धूम्रपान या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए, चीनी का सेवन कम करना चाहिए I शिविर में जोड़ों के दर्द एवं गठिया रोग संबंधी मरीज भी काफी संख्या में पहुंचे, शिविर में पहुंची अनेक महिलाओं में खून की कमी, मासिक धर्म की अनियमितता एवं पी.सी.ओ.डी.की समस्या सामान्य रूप से पाई गई एवं बच्चों में निमोनिया, अस्थमा, सर्दी, खांसी, जुकाम, पाचन एवं त्वचा संबंधी समस्या वाले बच्चों की संख्या अधिक रही ।
अस्पताल के निदेशकों ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 28 बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया गया एवं इसके लिए कोई भी बुजुर्ग जिसकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है वह किसी भी दिन अस्पताल पहुंचकर अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर लाकर अपना आयुष्मान वय वंदन कार्ड फ़्री में बनवा सकता है।
शिविर के आयोजन में हॉस्पिटल के निदेशक- रंजीत कुमार गुप्ता, पुनीत शुक्ला, हेमचंद गिरि एवं मोहम्मद कमरुद्दीन व अस्पताल के मैनेजर- नईम अंसारी पैरामेडिकल स्टाफ- सचिन कुशवाहा, सोनी बरनवाल, आकांक्षा विश्वकर्मा, नगमा, शाहिना, राज मंगल, इरफान, फहीम उल हक, बी.एस.शुक्ला एवं फार्मासिस्ट- कमलेश गुप्ता, मधुसूदन पाण्डेय, नितेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, हरे राम सिंह, एडवोकेट राहुल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा I
जीवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान एवं समाजसेवी श्री मदन मोहन गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजन का उद्देश्य है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ नगर के सामान्य लोगों तक आसानी से पहुचें, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए जिससे उन्हें स्वस्थ्य जीवन शैली जीने में मदद हो सके I
Feb 15 2025, 17:38