विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम
![]()
विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन! विद्या विहार करियर प्लस के मेधावी विद्यार्थियों ने जेईई मेन (जनवरी प्रयास) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में भास्कर आर्य ने 99.389 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी मेहनत और विद्या विहार करियर प्लस की उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति को सिद्ध किया है। उनके अलावा, राघव मिश्रा ने 96.97 परसेंटाइल, अभय कुमार साह ने 96.44 परसेंटाइल, सोनू कुमार ने 92.63 परसेंटाइल, अभिषेक कुमार मुरारका ने 86.37 परसेंटाइल और सौरभ कुमार ने 85.70 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। इस उपलब्धि के साथ इन छात्रों ने जेईई एडवांस 2025 के लिए अपनी राह सुनिश्चित कर ली है। यह परिणाम तब आया है जब वे अभी अपने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में भी नहीं बैठे हैं। इसके अलावा, अप्रैल में होने वाले जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम की उम्मीद है, क्योंकि यह उनकी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने का दूसरा अवसर होगा। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 93.2362181, ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3266412, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.6757881, एससी के लिए 60.0923182 और एसटी के लिए 46.6975840 रही, जिसके अनुसार विद्या विहार करियर प्लस के कई छात्रों के जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने की संभावना है जिससे उन्हें आई आई टी में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा । इन छात्रों ने इस परीक्षा के माध्यम से पहले ही प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्थान के निदेशक श्री प्रशांत शंकर ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "हम अपने छात्रों की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं। यह उनकी मेहनत, समर्पण और विद्या विहार करियर प्लस के बेहतरीन मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में और भी विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।" संस्थान के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक शुरुआत है, जेईई एडवांस में भी हमारी उम्मीदें ऊँची हैं। विद्या विहार करियर प्लस का हर छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, यही हमारी कामना है।" विद्या विहार करियर प्लस परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं! शिक्षकों ने पूर्ण विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी जेईई एडवांस में भी अपनी सफलता को दोहराएँगे और अपने सपनों को साकार करेंगे।


पूर्णिया में आज से दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर उद्यान विभाग की तरफ से पूर्णिया, अररिया कटिहार और किशनगंज के किसानों द्वारा उद्यान प्रदर्शनी लगाई गई । साथ ही उद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई नए प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी लगाकर दिखाया गया । इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान पूर्णिया प्रमंडल ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा सभी प्रमंडल स्तर पर उद्यान प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया है । इसी कडी में दो दिवसीय प्रदर्शनी पूर्णिया में भी लगाया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजना लोगों के बीच पहुंचना है ।
पूर्णिया के बहुचर्चित चिकित्सक समाज सेवी सर्जन डॉक्टर ओपी साह जी के निधन पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुख व्यक्त किया है । विधायक ने कहा डॉक्टर ओपी साह नेक दिल मिलनसार इंसान थे तथा सामाजिक गतिविधियों में सदैव आगे रहते थे । श्रेष्ठ चिकित्सक की श्रेणी में सीमांचल में उनकी पहचान थी । उनके नहीं रहने से पूर्णिया को अपूर्णिय क्षति हुई है । पूर्णिया दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री दशरथ यादव के आकस्मिक निधन पर छठ पोखर मंगल कॉलोनी उनके निवास पर पहुँचकर विधायक ने पार्थिव शऱीर पर श्रद्धांजलि दी तथा परिवार के लोगों से मिले । परमात्मा पूण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें ।
दरअसल डॉक्टर शाहनवाज अमौर प्रखंड के हफनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है और बायसी में अपना निजी क्लीनिक भी चलाते हैं। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी बाइक डॉक्टर साहब की क्लीनिक के सामने खड़ी कर दी । इसी पर डॉक्टर भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी । इसके बाद युवक ने बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर चिकित्सक की जमकर पिटाई की । यह वीडियो उसी का है । घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसकी जांच चल रही है ।
Feb 12 2025, 12:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k