छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी
![]()
मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव चौकी अंतर्गत राजापुर गांव में बाल मजदूरों से पुराने मकान को तुड़वाते समय छत गिरने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गयी ।
जबकि दूसरा नाबालिग मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया है । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के ग्राम राजापुर गांव में सलीम के घर स्थित पुराने मकान को तोड़ने के लिए लतीफ जिसने मकान तोड़ने का ठेका लिया था उसके कहने पर सुबह आफतदीन अपने पोते प्रदीप कोरी (16 वर्ष) व गांव के सुमित कोरी (17 वर्ष) के साथ उनके पुराने घर को तोड़ने लगे । सोमवार को करीब 11 बजे अचानक से जीना भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे आफतदीन का पोता प्रदीप व सुमित उसके नीचे दब गए ।
आनन फानन में मलबे को ग्रामीणों की मदद से हटाया , तो मौके पर प्रदीप की मौत हो गयी व सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान पति एजाज खान ने एम्बुलेंस व पुलिस को दिया । मौके पर एम्बुलेंस व पुलिस कर्मियो ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायल सुमित को अस्पताल भेजा । जहाँ हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मृतक के बाबा आफतदीन ने पुलिस को लिखित शिकायत कर मकान मालिक सलीम को बिना सहायता उपकरण व नाबालिग से कार्य लिए जाने का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की मांग किया है।मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के बाबा की तहरीर पर मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की बिधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतक के पिता राम अवध एक सप्ताह पूर्व जीवन-यापन करने के लिए गैर प्रांत गुजरात चले गये हैं और मृतक के बडे भाई संदीप वर्तमान मे गुजरात मे मजदूरी कर रहा है मृतक तीन भाइयों में मझिला था व एक छोटी बहन है मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया ,सभी का रो- रो कर बुरा हाल है।मृतक की माँ शांति का रो-रो कर बेहोश हो रही है। लोग मृतक मजदूर के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा रहे है ।
Feb 10 2025, 19:13