*जानलेवा हमला के आरोप में 4 गिरफ्तार*
![]()
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 23/25, धारा 191(2),191(3),190,115(2),352,351(3),333,109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों- 01. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिव कुमार, 02. प्रभु दयाल उर्फ उमेश कुमार, 03. पुनीत कुमार पुत्र रामकुमार, 04. अजीत कुमार को ग्राम लंकहवा पहाडापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
6 फरवरी को थाना कटराबाजार क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा थाना कटराबाजार में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा घूर के विवाद को लेकर गाली-गुप्ता देते हुए मेरे व मेरे परिजनों को जानलेवा हमला करते हुए मारा-पीटा गया है। जिससे मेरे पति को गम्भीर चोटे आयी है। जिनका ईलाज जनपद लखनऊ में चल रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 08.02.2025 को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 04 आरोपी अभियुक्तों-01. धर्मेन्द्र कुमार, 02. प्रभु दयाल उर्फ उमेश कुमार, 03. पुनीत कुमार, 04. अजीत कुमार को ग्राम लंकहवा पहाड़ापुर
Feb 08 2025, 19:45