"59 की उम्र में आमिर खान को फिर हुआ प्यार! क्या करेंगे तीसरी शादी?"
![]()
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
क्या बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिर से शादी करने वाले हैं? क्या 59 की उम्र में उन्हें फिर से प्यार हो गया है? कौन है वो खास लड़की जिससे उनके रिश्ते की खबरें उड़ रही हैं? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में!"
"बॉलीवुड में इन दिनों आमिर खान की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान बेंगलुरु की एक खास महिला को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवार से भी इस महिला की मुलाकात करवाई है।"
आमिर खान हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, लेकिन जब भी उनकी शादी को लेकर अफवाहें आती हैं, फैन्स के बीच हलचल मच जाती है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, फिर किरण राव से। अब अगर वो तीसरी शादी करने का फैसला लेते हैं, तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।"
वहीं इस सब के बीच अमीर खान का बयान भी आया है उन्होंने कहा कि "देखिए, फिलहाल मेरा फोकस सिर्फ अपने बच्चों और परिवार पर है। मैं 59 साल का हूं, अब शादी करने के बारे में सोच भी नहीं रहा।"
"तो आमिर खान ने भले ही शादी की खबरों को अफवाह बताया हो, लेकिन बॉलीवुड में कहा जाता है – 'कुछ भी हो सकता है!'
क्या आपको लगता है कि आमिर खान जल्द ही तीसरी बार शादी करेंगे? अपनी राय हमें कमेंट्स में बताएं और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ!"
Feb 07 2025, 18:48