/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz बैंकर्स लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र करें निस्तारण: डीएम Amethi
बैंकर्स लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र करें निस्तारण: डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान डीएम ने वार्षिक ऋण योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना, फसल ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन तथा पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के निर्देश एलडीएम व बैंकर्स को दिए। बैठक के मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव पाण्डेय, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 25 फरवरी तक खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आज राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में ब्लॉक मुसाफिरखाना व जामों में आईडीए/एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा।

इस दौरान सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा वयस्कों को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। वहीं, बुधवार और शनिवार को छूटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा दी जाएगी।

फाइलेरिया रोग और इसके लक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है, जिसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इसके प्रमुख लक्षणों में—

पैरों और हाथों में सूजन

पुरुषों में हाइड्रोसील (अंडकोष की सूजन)

महिलाओं के स्तनों में सूजन आदि शामिल हैं।

जनपद में फाइलेरिया की स्थिति

अमेठी जनपद में पिछले वर्ष 2,129 फाइलेरिया रोगी पाए गए थे। इनमें—

2,129 लिंफोडिमा (सूजन) रोगियों को किट वितरित की गई और प्रभावित अंग की सफाई का प्रशिक्षण दिया गया।

278 हाइड्रोसील रोगियों में से 271 का ऑपरेशन हो चुका है, शेष का ऑपरेशन फरवरी में किया जाएगा।

कैसे चलेगा दवा वितरण अभियान?

इस अभियान के तहत ब्लॉक मुसाफिरखाना और जामों में 15 दिनों तक प्रत्येक घर पर दो सदस्यीय 310 टीमें गृह भ्रमण करेंगी। इनके सुपरविजन के लिए 62 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

जनपद की कुल लक्षित जनसंख्या 3,63,516 है, जिसमें 1 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा।

1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं दी जाएगी।

दवा सेवन से संभावित प्रभाव

जिन व्यक्तियों में फाइलेरिया के कीटाणु मौजूद होते हैं, उनमें दवा लेने के बाद चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टी आना या हल्का बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो 1-2 घंटे में सामान्य हो जाती हैं।

किसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।

अभियान की निगरानी और जिम्मेदारियां

आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वॉलंटियर्स लोगों को दवा का सेवन कराएंगे।

आशा संगिनी, एएनएम, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और चिकित्सक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुसाफिरखाना और जामों के अधीक्षक ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

दवा छूटने पर क्या करें?

यदि कोई व्यक्ति अभियान के दौरान दवा लेने से छूट जाता है, तो वह ग्राम की आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर दवा प्राप्त कर सकता है। आशा कार्यकर्ता के पास दवा उपलब्ध रहेगी।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन करें।

संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अंडाशय ट्यूमर का दूरबीन विधि से हुआ पहला ऑपरेशन

अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि के माध्यम से अंडाशय ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया।

एक और एडवांस विधि से ऑपरेशन संभव हुआ, मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है।

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के चलते स्थानीय व अन्य जनपदों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करा रहा है। जो बड़े जिलों व शहरों में ही मिलनी संभव हैं। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि के माध्यम पित्त की थैली, हार्निया का आपरेशन हो रहा था। अब अस्पताल में ओवरी ट्यूमर का दूरबीन विधि के माध्यम से ऑपरेशन शुरू हो गया है। अस्पताल में तैनात जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब 35 वर्षीय महिला (नाम गुप्त रखा गया है) समस्या लेकर पहुंची थी। बताया कि मरीज को दूरबीन विधि के माध्यम से ऑपरेशन की जानकारी दी गई। बताया कि मरीज का दूरबीन विधि के माध्यम से अंडाशय ट्यूमर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। इसका आकार करीब 17 इंच 15 सेंटीमीटर है। इस विधि में बिना दर्द, मामूली चीरे का ऑपरेशन होता है।

संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि इस सफलता के बाद दूरबीन विधि से बच्चेदानी के ऑपरेशन की सुविधा से सूबे के मरीज इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे

अस्पताल प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं के लिए हम प्रयासरत है। कई नए विभाग अभी चालू किए जाएंगे।

अमेठी सांसद ने संसद में उठाया जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान में भ्रष्टाचार का मुद्दा

अमेठी।कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान की बदहाली का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाया है। उन्होंने दोनों योजनाओं के माध्यम से सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के क्रम में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम बातें कही गई लेकिन जो योजनाओं की हकीकत है वह दूसरी है। उन्होंने कहा कि जब हम क्षेत्र में जाते हैं तो देखते हैं कि नलों में पानी नहीं है। रायबरेली और अमेठी में दिशा की बैठक में यह बात सामने आई कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन कंपनियों को ठेका दिया गया उन्होंने दूसरी कंपनी को दे दिया और फिर तीसरी कंपनी के पास काम चला गया। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि काम कैसा होगा? उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में तौलिया बनाने वाली कंपनी को जल जीवन मिशन का काम दे दिया गया है। इस कंपनी को 133 नग काम दिया गया था इसमें अभी तक सिर्फ 16 काम ही पूरा किया गया है। कंपनी को डेढ़ साल में काम पूरा करना था लेकिन 3 साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है।

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इन कंपनियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ जब जिले के अधिकारी लिखते हैं तो लखनऊ से कोई कार्रवाई नहीं होती है। इनको जाने किसका संरक्षण प्राप्त है?

सांसद ने सुल्तानपुर में हुए एक्सईएन हत्याकांड का मामला भी उठाया और कहा कि एक ठेकेदार ने उनके सबोर्डिनेट से मिलकर एक ईमानदार अधिकारी की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि रायबरेली की दिशा की बैठक में एक जनप्रतिनिधि जो पहले सपा के विधायक हुआ करते थे और वर्तमान में भाजपा के पक्ष में है उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि पीडब्ल्यूडी की 29 सड़कें ठेकेदार द्वारा खोदी गई और उनका काम पूरा नहीं किया गया। सिर्फ मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिले के अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ लिखा जाता है तो लखनऊ से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अमेठी सांसद ने कहा कि सरकार का दावा है कि 12 करोड़ शौचालय बनाए गए और 6 लाख गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया। लेकिन सर्वे में इस पर सवाल उठाए गए हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय में हमने तमाम ऐसे शौचालय देख जिनमे दरवाजे नहीं है और गंदगी का अंबार है। उन्होंने कहा कि आपका फ्लैगशिप कार्यक्रम है। जल जीवन मिशन का काम 2014 में ही होना था लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है। वित्त मंत्री ने बताया कि 19 करोड़ 37 लाख टोटी से पानी देने का लक्ष्य था जो अब तक 15 करोड़ ही पहुंच पाया है। इनमें से तीन करोड़ तो यूपीए सरकार का ही है।

अमेठी सांसद ने कहा कि यब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है उसकी निगरानी की जाय।

उन्होंने जनवादी कवि अदम गोंडवी की पंक्तियां भी संसद में पढ़ी और कहा कि

तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है

मगर यह आंकड़े झूठे हैं दावा किताबी है।

अमेठी: डंडा लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, अधिकारियों को दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में किसानों को गेहूं की फसल बचाने के लिए पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन नहरों में पानी न होने के कारण किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला किसानों ने हाथों में डंडे लेकर सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

महिला किसानों का कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद सिंचाई विभाग नहरों में पानी छोड़ने में असफल रहा है, जिससे गेहूं की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। पानी न मिलने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को घेरा और अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि तीन से चार दिनों के भीतर नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो वे अपना प्रदर्शन और भी उग्र करेंगी और मजबूरन सड़क पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

किसानों का कहना है कि खेतों में सिंचाई के लिए पानी न मिलने से फसल पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि उनकी मेहनत पर पानी न फिर जाए।

वर्ष-2025 में अरबी-फारसी परीक्षा 17 से 22 फरवरी के मध्य होगी सम्पन्न, समय सारिणी जारी

अमेठी। उप्र0 मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार/निरीक्षक आर0पी0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी तथा फारसी की मुंशी (सेकेण्डरी फारसी), मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा वर्ष-2025 से सम्बन्धित बोर्ड परीक्षाएॅ 17 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 2025 सोमवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की इस्लाम धर्मशास्त्र (शिया/सुन्नी) की परीक्षा होगी तथा 18 फरवरी 2025 मंगलवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) की फारसी साहित्य व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की अरबी साहित्य एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) की फारसी साहित्य व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की अरबी साहित्य परीक्षा तथा 19 फरवरी 2025 बुधवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की उर्दू साहित्य परीक्षा तथा 20 फरवरी 2025 गुरूवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की सामान्य अंग्रेजी परीक्षा तथा 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) एवं मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की सामान्य हिन्दी तथा 22 फरवरी 2025 शनिवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की गणित, गृह विज्ञान, तर्क एण्ड दर्शन, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, तिब परीक्षा तथा अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की गृह विज्ञान, सामान्य हिन्दी, तर्क एण्ड दर्शन, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान, तिब व टाइपिंग की परीक्षाएॅ होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं से सम्बन्धित समय सारिणी जनपद को प्रेषित की जा चुकी है।

*अमेठी के चारों तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने भी सुनीं लोगों की शिकायतें*

अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील तिलोई में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील अमेठी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 02 शिकायतों का निस्तारण कराया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रेल मंत्री अश्वनी बैष्णव को अमेठी सांसद ने पत्र भेजा

अमेठी ।सांसद किशोरीलाल शर्मा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी बैष्णव को पत्र लिखा है । जिले के बिकास खण्ड भादर के जर्जर रामगंज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प सहित डबल रेलवे लाइन की ।

सरयू एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव करवाए जाने के लिए पत्र लिखाकर रेल मंत्री अश्वनी बैष्णव को लिखा है।

कांग्रेस किसान मोर्चा अमेठी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे का कहना है कि जनता का हित है। सरकार अनदेखी ना करे। जनहित पर अमल करे।

कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने खुशी जाहिर की है। सांसद ने सदैव जनता के हित के लिए कदम उठाया।

कांग्रेस नेता अशोक सिंह हिटलर दूरसंचार उपभोक्ता समिति सदस्य का कहना है कि जनता को आवागमन मे राहत मिलेगी। किसानो को सुविधा मिलेगी।

गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा मॉडलिंग शो आयोजित कराया गया

अमेठी।गोपाल वेलफेयर सोसायटी (हाथरस) द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में आज दिनांक को मॉडलिंग शो आयोजित कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ ब.स.पा. नेता डा. अविन शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गोपाल फेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी प्रमुख युवा समाज सेवी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके सम्मान में दो लाइन कही

" इन्सानियत इंसान को इन्सान बना देती है लग्न हर मुस्किल को आसान बना देती है लोग यूंही नही जाते मंदिर आस्था है जो पत्थर को भी भगवान बना देती है ।

मॉडलिंग शो में मिस. हाथरस वंशिका गुप्ता, मिस क्विन प्रिया चौधरी , मिस रनअप शिवानी शर्मा, रही सोसायटी के अध्यक्ष जी ने सभी मॉडल को ट्राफी, ताज मैडल व प्रमाण पत्र व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित, और जितनी भी मॉडल ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को सोसायटी का प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया निर्णायक भूमिका में, अलीगढ़ से आयिं कल्पना पण्डित, अलीगढ़ रत्न अर्चना फौजदार, मैकअप आर्टिस में उम्मी सादिया, बुशरा वाशिम का भी जोरदार स्वागत सम्मान किया इनके सम्मान में भी दो लाइन कही

"मुस्कान आपके होठों से कभी जाए ना

मुस्कान आपके होठों से कभी जाए ना

आंसू आपकी आंखों में कभी आए ना

पूरा हो हर ख्याब आपका

और जो पूरा न हो ख्वाब वो कभी आए ना"

और इसी क्रम में अर्पणा धाम के ऑनर अनिल शर्मा लंबरदार जी, प्रिय आर्य, गौरव शर्मा, लक्ष्मी इन सभी का भी जोरदार स्वागत सम्मान किया जिसमे गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख युवा समाज बच्चों के उत्सवर्धक के लिए दो लाइन कही

" बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

एंकरिंग प्रिया आर्य ने की, को ऑर्डिनेटर गौरव शर्मा का विशेष योगदान रहा टीम मेम्बर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, लक्ष्मी माहौर, प्रसांत, अरुण, झलक शर्मा, पलक शर्मा आदि उपस्थित थे , सोसायटी के संस्थापक जी ने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, अपनी प्रतिभा को दिखाने मौका मिलता है,

हाथरस के लोगों ने कहा ऐसा मॉडलिंग शो पहली बार गोपाल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से देखने को मिला सोसायटी के अध्यक्ष/ संस्थापक जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामाएं दी और कहा की आप बहुत ही अच्छा काम कर रहें जिससे आपके द्वारा बच्चों को आगे बड़ने का मौका मिल रहा आप ऐसे ही कार्यक्रम कराते रहिए।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कलाकारों की रही है अहम भूमिका- राजीव रंजन प्रसाद

अमेठी/मुंबई/पटना भारतीय संविधान जिसे विश्व का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है। उसकी संरचना में भूमिका निभाने वाले कायस्थ विभूतियों को समर्पित। जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का भव्य कार्यक्रम आयोजिया किया गया।

इस आयोजन में 6 देश और 6 प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी अद्वितीय कला और प्रतिभा से न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में रसिक जनों को मंत्रमुग्ध किया। उक्त जानकारी जीकेसी मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जहां एक ओर विदेशों में बसे प्रतिष्ठित कायस्थ कलाकारों ने सुर और ताल से सुसज्जित मधुर धारा से शानदार प्रदर्शन किया वही अपनी देशभक्ति कविताओं के माध्यम आमंत्रित कवियों ने सभी उपस्थित महानुभावों को एक अविस्मरणीय अनुभव दिया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ बंकिमचंद्र चटर्जी रचित "वंदे मातरम.." से किया गया जिसे स्वर दिया कर्नाटक के नीतेश शरण ने। इसके पश्चात प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वायलन वादक डॉ रंजन कुमार अपने वायलन पर "सारे जहां अच्छा.." गीत की तान छेड़कर सभी को भाव विहोर कर दिया। इसके बाद भोपाल के कलाकार अभिषेक माथुर ने माउथ ऑर्गन से "नन्हा मुन्ना रही हूं" नामक गीत की धुन बजाई।कार्यक्रम को गति देते हुए विदेश और प्रदेशों से ऑनलाइन जुड़े कलाकारों और कवियों को क्रमबद्ध आमंत्रित किया गया।

 लॉस एंजिल्स से चंदन श्रीवास्तव, जोधपुर राजस्थान से मधुबाला श्रीवास्तव, दुबई से राजीव कुमार, रांची झारखंड से अनीता रश्मि, आगरा उत्तर प्रदेश से मोहित सक्सेना, लंदन से सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शिवपुरी मध्यप्रदेश से अपूर्वा शशांक वर्मा, टोरेंटो कनाडा से रितेश कुमार, अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से मीना वर्मा,जनकपुर नेपाल से सुनील मलिक, भोपाल मध्यप्रदेश से मनीष बादल और अहमदाबाद गुजरात से प्रदीप कुमार प्राश ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ साहित्यकार आलोक अविरल ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना एवं प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव शिवानी गौड़ किया गया।इस अवसर पर ग्लोबल अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कलाकारों की भी अहम भूमिका रही है। कवि हो, लेखक हो या फिर कलाकार सभी ने लोगों को देशप्रेम की धारा से जोड़ा,आजादी की लड़ाई के लिए लोगों को समय समय पर जागृत किया। 

उन्होंने कही कि आज भी देश को ऐसे निर्भीक कलाकारों की आवश्यकता है जो अपनी कला प्रदर्शन के साथ-साथ वे सभी कला और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में सहयोगी भी बने, जिससे की समाज में सांस्कृतिक मूल्यों और कला की महत्वता को बढ़ावा मिल सके। प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने इस संगीतमय कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए में देश विदेश से जुड़े सभी कलाकारों और कवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम न सिर्फ लोगो में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि ये भी सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सके। सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यों से बंधुत्व की भावना बढ़ती है साथ आंतरिक ऊर्जा का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी कला संस्कृति प्रकोष्ठ ऐसे ही रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।इस अवसर पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना ने बताया कि जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ ने सदैव कलाकारों को उनकी उपलब्धियों और संघर्ष यात्रा के लिए सम्मानित किया है। हमने हमेशा विभिन्न कला शैलियों और प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी कला प्रदर्शन करने का अवसर दिया है।

 निश्चित ही इस प्रयास से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूती मिलेगी।विशेष आभार व्यक्त करते हुए कला संस्कृति प्रकोष्ठ नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि निश्चित ही कला-संस्कृति प्रकोष्ठ भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित करती रहेगी जिससे कला और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता रहे 

अमेठी/मुंबई/पटना भारतीय संविधान जिसे विश्व का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है। उसकी संरचना में भूमिका निभाने वाले कायस्थ विभूतियों को समर्पित। जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ का भव्य कार्यक्रम आयोजिया किया गया।

इस आयोजन में 6 देश और 6 प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी अद्वितीय कला और प्रतिभा से न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में रसिक जनों को मंत्रमुग्ध किया। उक्त जानकारी जीकेसी मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जहां एक ओर विदेशों में बसे प्रतिष्ठित कायस्थ कलाकारों ने सुर और ताल से सुसज्जित मधुर धारा से शानदार प्रदर्शन किया वही अपनी देशभक्ति कविताओं के माध्यम आमंत्रित कवियों ने सभी उपस्थित महानुभावों को एक अविस्मरणीय अनुभव दिया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ बंकिमचंद्र चटर्जी रचित "वंदे मातरम.." से किया गया जिसे स्वर दिया कर्नाटक के नीतेश शरण ने। इसके पश्चात प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वायलन वादक डॉ रंजन कुमार अपने वायलन पर "सारे जहां अच्छा.." गीत की तान छेड़कर सभी को भाव विहोर कर दिया। इसके बाद भोपाल के कलाकार अभिषेक माथुर ने माउथ ऑर्गन से "नन्हा मुन्ना रही हूं" नामक गीत की धुन बजाई।कार्यक्रम को गति देते हुए विदेश और प्रदेशों से ऑनलाइन जुड़े कलाकारों और कवियों को क्रमबद्ध आमंत्रित किया गया।

 लॉस एंजिल्स से चंदन श्रीवास्तव, जोधपुर राजस्थान से मधुबाला श्रीवास्तव, दुबई से राजीव कुमार, रांची झारखंड से अनीता रश्मि, आगरा उत्तर प्रदेश से मोहित सक्सेना, लंदन से सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शिवपुरी मध्यप्रदेश से अपूर्वा शशांक वर्मा, टोरेंटो कनाडा से रितेश कुमार, अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से मीना वर्मा,जनकपुर नेपाल से सुनील मलिक, भोपाल मध्यप्रदेश से मनीष बादल और अहमदाबाद गुजरात से प्रदीप कुमार प्राश ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ साहित्यकार आलोक अविरल ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना एवं प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव शिवानी गौड़ किया गया।इस अवसर पर ग्लोबल अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कलाकारों की भी अहम भूमिका रही है। कवि हो, लेखक हो या फिर कलाकार सभी ने लोगों को देशप्रेम की धारा से जोड़ा,आजादी की लड़ाई के लिए लोगों को समय समय पर जागृत किया। 

उन्होंने कही कि आज भी देश को ऐसे निर्भीक कलाकारों की आवश्यकता है जो अपनी कला प्रदर्शन के साथ-साथ वे सभी कला और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में सहयोगी भी बने, जिससे की समाज में सांस्कृतिक मूल्यों और कला की महत्वता को बढ़ावा मिल सके। प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने इस संगीतमय कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए में देश विदेश से जुड़े सभी कलाकारों और कवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम न सिर्फ लोगो में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि ये भी सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सके। सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यों से बंधुत्व की भावना बढ़ती है साथ आंतरिक ऊर्जा का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी कला संस्कृति प्रकोष्ठ ऐसे ही रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।इस अवसर पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना ने बताया कि जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ ने सदैव कलाकारों को उनकी उपलब्धियों और संघर्ष यात्रा के लिए सम्मानित किया है। हमने हमेशा विभिन्न कला शैलियों और प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी कला प्रदर्शन करने का अवसर दिया है।

 निश्चित ही इस प्रयास से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूती मिलेगी।विशेष आभार व्यक्त करते हुए कला संस्कृति प्रकोष्ठ नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि निश्चित ही कला-संस्कृति प्रकोष्ठ भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित करती रहेगी जिससे कला और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता रहे।