/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz s:deoghar_devotees_bus_collides_with_truck
देवघर में रफ्तार का कहरः दर्दनाक सड़क हादसा में 6 कांवड़ियों की मौत

#deoghar_devotees_bus_collides_with_truck

झारखंड के देवघर में रफ्तार ने कहर बरपाया। मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर ने 18 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और क्रेन की मदद ली गई।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मोहनपुर की ओर तेज गति से जा रही थी। जमुनिया चौक के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया, और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

बता दें कि झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इन दिनों श्रावणी मेले की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस मंदिर में सावन के महीने में झारखंड के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

देवघर- क्वेस्ट अलायंस की ओर से उड़ान सपनों की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवघर: क्वेस्ट अलायंस एवं दसरा और Porticus के तत्वावधान में होटल Vioray Inn के पृथ्वी सभागार में किया गया जिसका उद्देश्य क्वेस्ट अलायंस द्वरा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताना तथा उससे किशोर- किशोरियों के जीवन में आये बदलावों की जानकारी साझा करना था| कार्यक्रम का शुभारम्भ गर्ल्स चैंपियन द्वारा परम्परागत नरिया से कीया गया | मंच सञ्चालन गर्ल चैंपियन - वृंदा और शिल्पा ने किया | तत्पश्चात श्री बिनोद कुमार - DEO, Deoghar मधुकर कुमार-DSE,Deoghar, रंजना कुमारी - DSWO, देवघर, दयानंद दुबे - DWO , देवघर ने पौधे में जलार्पण करके किया | संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए सुशांत मिहिर पाठक –झारखण्ड राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2018 से आनंदशाला कार्यक्रम देवघर में और 2021 से दुमका एवं देवघर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यालयों को आनंदायी ,समावेशी और यथोचित सीखने के स्थान में बदलना है ताकि बच्चे स्कूल में ठहरे जुड़े और सीखे साथ ही साथ किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है इसके साथ साथ सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. जिसका क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के 446 उत्कृष्ट विद्यालयों , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों हो रहा है। साथ ही साथ विद्यालय के बाहर समुदाय में चल रहे यूथ क्लब के माध्यम किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वक्त कुल यूथ क्लब के माध्मम से स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को फिर से स्कूल से जोड़ने अथवा उनके स्वास्थ के प्रति जागरूकता , कौशल विकास एवं स्व रोजगार को ले के कार्य हो रहा है जिसके प्रयास के फलस्वरूप बच्चियां न सिर्फ अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर पाई बल्कि अपने जीवन को ले के निर्णय भी लेने लगी सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. साथ ही साथ 2023-24 में चयनित मध्य एवं हाई स्कूल में चल रहे STEM एवं मास्टर कोच फॉर टीचर्स जो कि शिक्षको की स्वयं के पेशेवर विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जिसमें 128 शिक्षको के प्रशिक्षित किया जा रहा हैं | सुशांत पाठक ने बताया की दुमका एवं देवघर में वर्ष 2018 से संचालित समुदाय आधारित कार्यक्रम की सीख और उनसे प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस वर्ष संस्था ने 11 साथी संगठनो के साथ मिलकर नॉलेज पार्टनरशिप कार्यक्रम की नीव राखी हैं ताकि विकसित कंटेंट के माध्यम से एनी साथी संगठनो को भी लाभ प्राप्त हो सकें। मुख्य अतिथि के रूप में संथाल परगना, शिक्षा विभाग से RDD डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने किशोरी शिक्षा पर बल देते हुए कहाँ की किशोरी सशक्त होगी तो महिला सशक्त होगी जिससे पूरा परिवार एवं समाज सशक्त बनेगा | बिनोद कुमार DEO देवघर ने बताया की आर्थिक स्वालंबन के साथ साथ ज्ञान अर्जन भी अत्यंत आवश्यक हैं और यह एक दुसरे के पूरक हैं। DSE देवघर मधुकर कुमार ने बताया कि सरकार के साथ साथ NGO की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जमीनी स्तर पर काम करने के लिए | DSWO रंजना कुमारी ने बताया की किशोरियों के विकास के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया हैं जैसे : सावित्री वाई फुले जिसका लाभ सभी छात्राए ले सकती हैं | DWO दयानद दुबे ने जोर दिया की समुदाय की मानसिकता में बदलाव सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं |और प्रगतिशील द्रस्तीकोण बढ़ावा देना अत्यंत अवश्यक हैं | इसके बाद सभी जिला पदाधिकारियों ने बच्चो द्वारा विद्यालय में बनाये गये प्रोटोटाइप एवं किशोरियों द्वारा किशोरी क्लब में बनाये गये स्वरोजगार सम्बंधित वस्तुयों को गैलरी वाक में प्रदर्शित किया जिसे सभी पदाधिकारियों ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम में 11 स्वयं सेवी संस्थाओ, 80 समुदाय की किशोरियों , विद्यालय से 40 छात्र/ छात्राए एवं 10 शिक्षक, 10 अभिभावकों ने भाग लिया | इसके बाद पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसका विषय था "शैक्षणिक उपलब्धियों से परे सफलता का पुनर्परिभाषित करना – समग्र विकास के लिए।" इस चर्चा का उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना था। क्वेस्ट अलायन्स संस्था से , मोनालिका , हिरन्या, हिमांशु कुमार, शाहिद अहमद , सीतांशु शर्मा, अंजू प्रिया ,शर्मिष्ठा दास , रोहित कुमार, सत्यजीत सिंह , जियाधर मंडल , शुभम कुमार , जीतेन्द्र ,प्रदीप,सबाना,आसित,मंजूर,वसीम, सलामत, मुनमुन ,सद्दाम,सोहेल, शिल्पा , माथुर एवं संस्था के विभन्न जिलो से आये कार्यक्रम पधाधिकारी तिलोत्तमा,सबिता , खुसबू देबोप्रिया , स्वाति, पूजा ,सुषमा, पूनम , अमित कुमार, सत्रुधन पासवान, रत्नेश तिवारी, अनिल कुमार अंत में क्वेस्ट अलायन्स के शुभम कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करतें हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की उद्घोषणा की |
देवघर-एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी प्रिंट या टीवी मीडिया 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से 20 नवंबर की शाम 6:30 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल को ना तो छाप सकती है और ना ही टीवी पर चला सकती है। ================== *#TeamPRD(Deoghar)*
देवघर-कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला नियोजनालय परिसर देवघर में झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के 14 कंपनियों ने भाग लिया तथा 252 युवा-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। साथ ही रोजगार मेला में मुख्य रूप से निम्न कंपनियों ने भाग लिया— 1. V2 Retail Ltd. Deoghar 2. LIC of India 3. Sampurna Enterprises (AIIMS DEOGHAR) 4. Colossal Skill Pvt. Ltd. Deoghar 5. JITM Skills Pvt. Ltd. Deoghar 6. Maihar Hotels & Resort Pvt. Ltd. Deoghar 7. Birsa Security and Super Service Dumka 8. Gramin Siksha Avam Prashichhan Foundation 9. Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd. 10. Seva Sahyog Securities and Facility Management Pvt. Ltd. 11. Express Consultancy Pvt. Ltd. Dumka 12. Durga Soren University Deoghar 13. Sanvi Green Tech Pvt. Ltd. Ranchi 14. Genus Power Infrastructure Ltd. रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी- सह जिला कौशल पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा, के देख रेख में एवं परियोजना सहायक (UNDP) कृष्णा मोहन, यंग प्रोफेशनल(YP) जे पी शरण, लिपिक समीर कुमार मरांडी, ITI इंस्ट्रक्टर श्री साजन कुमार व रविशंकर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया । रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप में जिला के स्थानीय नियोजकों एवं अन्य राज्यो से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुयी थी जिसके विरुद्ध कुल 1000 से ज्यादा युवा–युवतियों ने भाग लिया| विदित हो 30 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण समारोह) का आयोजन धनबाद में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के मुख्य अतिथित्व में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया जायेगा।
देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आने वाले आवेदनों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने की आवश्यकता:- उपायुक्त
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में *आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम* कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी दस प्रखंडो के पंचायत अंतर्गत आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण आदि कार्यों के वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री संबंधित कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पट्टा, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले शिकायतों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों के ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कार्यक्रम के दौरान रोजना आने वाले शिकायतों के निष्पादन और उसके डाटा एंट्री को लेकर सभी प्रखंडो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिन्हित स्थलों पर दो-दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले, ताकि आने वाले आवेदनों को संबंधित शिकायतकर्ता के सामने ऑनलाइन अपलोड किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला स्तर से प्रतिनियुक्त विशेष नोडल अधिकारी को एक्टिव होकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए अहर्ता रखने वाले लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त  नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे। ================== *#TeamPRD(Deoghar)*
देवघर में रफ्तार का कहरः दर्दनाक सड़क हादसा में 6 कांवड़ियों की मौत

#deoghar_devotees_bus_collides_with_truck

झारखंड के देवघर में रफ्तार ने कहर बरपाया। मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर ने 18 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और क्रेन की मदद ली गई।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मोहनपुर की ओर तेज गति से जा रही थी। जमुनिया चौक के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया, और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

बता दें कि झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इन दिनों श्रावणी मेले की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस मंदिर में सावन के महीने में झारखंड के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

देवघर- क्वेस्ट अलायंस की ओर से उड़ान सपनों की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवघर: क्वेस्ट अलायंस एवं दसरा और Porticus के तत्वावधान में होटल Vioray Inn के पृथ्वी सभागार में किया गया जिसका उद्देश्य क्वेस्ट अलायंस द्वरा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताना तथा उससे किशोर- किशोरियों के जीवन में आये बदलावों की जानकारी साझा करना था| कार्यक्रम का शुभारम्भ गर्ल्स चैंपियन द्वारा परम्परागत नरिया से कीया गया | मंच सञ्चालन गर्ल चैंपियन - वृंदा और शिल्पा ने किया | तत्पश्चात श्री बिनोद कुमार - DEO, Deoghar मधुकर कुमार-DSE,Deoghar, रंजना कुमारी - DSWO, देवघर, दयानंद दुबे - DWO , देवघर ने पौधे में जलार्पण करके किया | संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए सुशांत मिहिर पाठक –झारखण्ड राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2018 से आनंदशाला कार्यक्रम देवघर में और 2021 से दुमका एवं देवघर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यालयों को आनंदायी ,समावेशी और यथोचित सीखने के स्थान में बदलना है ताकि बच्चे स्कूल में ठहरे जुड़े और सीखे साथ ही साथ किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है इसके साथ साथ सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. जिसका क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के 446 उत्कृष्ट विद्यालयों , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों हो रहा है। साथ ही साथ विद्यालय के बाहर समुदाय में चल रहे यूथ क्लब के माध्यम किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वक्त कुल यूथ क्लब के माध्मम से स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को फिर से स्कूल से जोड़ने अथवा उनके स्वास्थ के प्रति जागरूकता , कौशल विकास एवं स्व रोजगार को ले के कार्य हो रहा है जिसके प्रयास के फलस्वरूप बच्चियां न सिर्फ अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर पाई बल्कि अपने जीवन को ले के निर्णय भी लेने लगी सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. साथ ही साथ 2023-24 में चयनित मध्य एवं हाई स्कूल में चल रहे STEM एवं मास्टर कोच फॉर टीचर्स जो कि शिक्षको की स्वयं के पेशेवर विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जिसमें 128 शिक्षको के प्रशिक्षित किया जा रहा हैं | सुशांत पाठक ने बताया की दुमका एवं देवघर में वर्ष 2018 से संचालित समुदाय आधारित कार्यक्रम की सीख और उनसे प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस वर्ष संस्था ने 11 साथी संगठनो के साथ मिलकर नॉलेज पार्टनरशिप कार्यक्रम की नीव राखी हैं ताकि विकसित कंटेंट के माध्यम से एनी साथी संगठनो को भी लाभ प्राप्त हो सकें। मुख्य अतिथि के रूप में संथाल परगना, शिक्षा विभाग से RDD डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने किशोरी शिक्षा पर बल देते हुए कहाँ की किशोरी सशक्त होगी तो महिला सशक्त होगी जिससे पूरा परिवार एवं समाज सशक्त बनेगा | बिनोद कुमार DEO देवघर ने बताया की आर्थिक स्वालंबन के साथ साथ ज्ञान अर्जन भी अत्यंत आवश्यक हैं और यह एक दुसरे के पूरक हैं। DSE देवघर मधुकर कुमार ने बताया कि सरकार के साथ साथ NGO की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जमीनी स्तर पर काम करने के लिए | DSWO रंजना कुमारी ने बताया की किशोरियों के विकास के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया हैं जैसे : सावित्री वाई फुले जिसका लाभ सभी छात्राए ले सकती हैं | DWO दयानद दुबे ने जोर दिया की समुदाय की मानसिकता में बदलाव सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं |और प्रगतिशील द्रस्तीकोण बढ़ावा देना अत्यंत अवश्यक हैं | इसके बाद सभी जिला पदाधिकारियों ने बच्चो द्वारा विद्यालय में बनाये गये प्रोटोटाइप एवं किशोरियों द्वारा किशोरी क्लब में बनाये गये स्वरोजगार सम्बंधित वस्तुयों को गैलरी वाक में प्रदर्शित किया जिसे सभी पदाधिकारियों ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम में 11 स्वयं सेवी संस्थाओ, 80 समुदाय की किशोरियों , विद्यालय से 40 छात्र/ छात्राए एवं 10 शिक्षक, 10 अभिभावकों ने भाग लिया | इसके बाद पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसका विषय था "शैक्षणिक उपलब्धियों से परे सफलता का पुनर्परिभाषित करना – समग्र विकास के लिए।" इस चर्चा का उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना था। क्वेस्ट अलायन्स संस्था से , मोनालिका , हिरन्या, हिमांशु कुमार, शाहिद अहमद , सीतांशु शर्मा, अंजू प्रिया ,शर्मिष्ठा दास , रोहित कुमार, सत्यजीत सिंह , जियाधर मंडल , शुभम कुमार , जीतेन्द्र ,प्रदीप,सबाना,आसित,मंजूर,वसीम, सलामत, मुनमुन ,सद्दाम,सोहेल, शिल्पा , माथुर एवं संस्था के विभन्न जिलो से आये कार्यक्रम पधाधिकारी तिलोत्तमा,सबिता , खुसबू देबोप्रिया , स्वाति, पूजा ,सुषमा, पूनम , अमित कुमार, सत्रुधन पासवान, रत्नेश तिवारी, अनिल कुमार अंत में क्वेस्ट अलायन्स के शुभम कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करतें हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की उद्घोषणा की |
देवघर-एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी प्रिंट या टीवी मीडिया 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से 20 नवंबर की शाम 6:30 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल को ना तो छाप सकती है और ना ही टीवी पर चला सकती है। ================== *#TeamPRD(Deoghar)*
देवघर-कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला नियोजनालय परिसर देवघर में झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के 14 कंपनियों ने भाग लिया तथा 252 युवा-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। साथ ही रोजगार मेला में मुख्य रूप से निम्न कंपनियों ने भाग लिया— 1. V2 Retail Ltd. Deoghar 2. LIC of India 3. Sampurna Enterprises (AIIMS DEOGHAR) 4. Colossal Skill Pvt. Ltd. Deoghar 5. JITM Skills Pvt. Ltd. Deoghar 6. Maihar Hotels & Resort Pvt. Ltd. Deoghar 7. Birsa Security and Super Service Dumka 8. Gramin Siksha Avam Prashichhan Foundation 9. Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd. 10. Seva Sahyog Securities and Facility Management Pvt. Ltd. 11. Express Consultancy Pvt. Ltd. Dumka 12. Durga Soren University Deoghar 13. Sanvi Green Tech Pvt. Ltd. Ranchi 14. Genus Power Infrastructure Ltd. रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी- सह जिला कौशल पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा, के देख रेख में एवं परियोजना सहायक (UNDP) कृष्णा मोहन, यंग प्रोफेशनल(YP) जे पी शरण, लिपिक समीर कुमार मरांडी, ITI इंस्ट्रक्टर श्री साजन कुमार व रविशंकर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया । रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप में जिला के स्थानीय नियोजकों एवं अन्य राज्यो से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुयी थी जिसके विरुद्ध कुल 1000 से ज्यादा युवा–युवतियों ने भाग लिया| विदित हो 30 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण समारोह) का आयोजन धनबाद में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के मुख्य अतिथित्व में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया जायेगा।
देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आने वाले आवेदनों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने की आवश्यकता:- उपायुक्त
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में *आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम* कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी दस प्रखंडो के पंचायत अंतर्गत आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण आदि कार्यों के वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री संबंधित कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पट्टा, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले शिकायतों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों के ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कार्यक्रम के दौरान रोजना आने वाले शिकायतों के निष्पादन और उसके डाटा एंट्री को लेकर सभी प्रखंडो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिन्हित स्थलों पर दो-दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले, ताकि आने वाले आवेदनों को संबंधित शिकायतकर्ता के सामने ऑनलाइन अपलोड किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला स्तर से प्रतिनियुक्त विशेष नोडल अधिकारी को एक्टिव होकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए अहर्ता रखने वाले लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त  नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे। ================== *#TeamPRD(Deoghar)*