"राष्ट्रपति भवन में होगी सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी, रचा जाएगा इतिहास"
![]()
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के विवाह को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। उनकी शादी 12 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में होगी। यह पहली बार है जब किसी अधिकारी की शादी इस प्रतिष्ठित स्थल पर संपन्न होगी।
कौन हैं पूनम गुप्ता?
पूनम गुप्ता केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक किया है, साथ ही ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. की डिग्री प्राप्त की है। वर्ष 2018 में उन्होंने यूपीएससी की सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में नियुक्ति पाई थी।
गणतंत्र दिवस परेड में कर चुकी हैं नेतृत्व
हाल ही में पूनम गुप्ता ने 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम का हिस्सा
वर्तमान में पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा टीम में पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) के रूप में तैनात हैं। उनके अनुकरणीय कार्य और समर्पण को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में उनके विवाह की अनुमति दी गई है।
सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार से होगी शादी
पूनम गुप्ता का विवाह सीआरपीएफ के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होने जा रहा है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी किसी अधिकारी की शादी
राष्ट्रपति भवन में किसी अधिकारी की शादी होने का यह पहला मामला है। इस आयोजन के लिए राष्ट्रपति भवन के ‘मदर टेरेसा क्राउन परिसर’ को चुना गया है, जहां चुनिंदा मेहमानों की उपस्थिति में विवाह समारोह संपन्न होगा।
परिवार और शहर में खुशी की लहर
पूनम गुप्ता के इस ऐतिहासिक अवसर से उनका परिवार और गृह नगर शिवपुरी गर्व महसूस कर रहा है। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह पहली बार है जब शिवपुरी की किसी बेटी की शादी राष्ट्रपति भवन में हो रही है।
समारोह में रहेंगे विशेष मेहमान
शादी समारोह में केवल चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी सुरक्षा व प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक शादी प
र पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
Feb 06 2025, 16:45