*जल और गृहकर बकाये के मामले में 500 को नोटिस* *गोपीगंज नगर पालिका में 6706 बकायेदारों पर बकाया है 42 लाख रुपए,20 को आरसी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । गोपीगंज नगर पालिका के 25 वार्डों में जल और गृहकर के कुल 6706 बकायेदारों से वसूली को लेकर पालिका ने सख्ती शुरू कर दी है। नगर के विभिन्न वार्डों में ऐसे करदाता हैं, जिन पर 42 लाख रुपये बकाया हैं। पालिका प्रशासन की ओर से पांच सौ बकायेदारों को नोटिस भेजते हुए सभी को डिमांड नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। 20 बकायदारों को आरसी जारी किया गया है। नगर विकास को लेकर भले ही तमाम शिकायतें उठ रही हों जैसे कहीं बिजली, पानी नहीं तो कहीं गली मोहल्ले में सफाई और पानी निकासी व्यवस्था को लेकर शिकायत छाई रहती है। नागरिक जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप मढ़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन जलकर और गृहकर बकाये की अदायगी को लेकर खुद सचेत नहीं हो रहे हैं। राजमार्ग पर स्थित नगर पालिका गोपीगंज में 6706 उपभोक्ता और नागरिकों पर गृहकर व जलकर का 42 लाख रुपये बकाया पड़ा है। जिसकी अदायगी नहीं की जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने अब बकायेदारों पर शिकंजा कसने को डिमांड नोटिस के साथ आरसी जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। नगर पालिका गोपीगंज में गृहकर के 2916 बकायेदारों के 7,54,172 रुपये की राशि बकाया है। जबकि जलमूल्य के रूप में 3790 कनेक्शनधारकों पर 34,26,747 रुपये का बकाया है। बकाया वसूली न होने पर पालिका परिषद आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। जबकि बकायेदारों की ओर से अदायगी में जरा भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है।
जल और गृहकर के 500 से अधिक बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजा गया है। जबकि शेष बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। 20 को आरसी जारी कर वसूली सुनिश्चित की जा रही है। कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार जलकर और गृहकर की अदायगी कर सकते हैं। डॉ अनुपम सिंह, प्रभाव ईओ गोपीगंज
Feb 05 2025, 20:07