माओवादी संघटन से अलग होकर, अलग गुट बनाने वाले के सरगना की पीट पीट कर कर दी गयी हत्या, पढ़िए क्या है पूरी खबर...!
झा. डेस्क
लातेहार जिले में माओवादियों के अलग हुए गुट ‘झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा’ (झासमुमो) के प्रमुख को ग्रामीणों ने कथित तौर पर बुरी तरह पीटा, जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में झासमुमो के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यह घटना चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारी गांव में सोमवार रात हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा के सदस्यों और ग्रामीणों के बीच वसूली को लेकर झड़प हुई. लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा, “गुट के सात सदस्य गांव के एक ईंट भट्ठे पर वसूली के लिए गए थे, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. इस दौरान झासमुमो के सरगना किशोर उर्फ अभय नायक और दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने पीट दिया, जबकि चार अन्य मौके से भागने में सफल रहे.
उन्होंने बताया कि नायक ने चंदवा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायलों का इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा कि नायक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पहले भी जेल जा चुका था.
Jan 28 2025, 15:44