गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित होगी 5 किमी ओपेन और 3 किमी क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता
![]()
देवरिया 22 जनवरी ।क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, देवरिया द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 05 किलोमीटर ओपन बालक एवं 03 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह रेस प्रतियोगिता बालक/बालिका के दो वर्गों में 26 जनवरी 2025 को प्रातः 7:00 बजे से स्टेडियम, देवरिया के बाहर चाहरदीवारी के चारों ओर चक्कर लगाकर संपन्न होगी। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
पहले 06 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बालक/बालिका खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जनपद के सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याओं और भाग लेने वाले खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे अपने विद्यालय/कॉलेज के खिलाड़ियों सहित अधिक से अधिक संख्या में इस रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय से प्रतिभाग करें।
Jan 22 2025, 17:14