पटना का कुख्यात चोर लंगड़ा गिरफ्तार, करोड़ो रुपये की चोरी के मामले पुलिस को थी तलाश
डेस्क : पटना पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात चोर दिनेश कुमार उर्फ विजय जिसे लोग लंगड़ा चोर के नाम से भी जानते है आखिरकार गिरफ्तार हो गया। दिनेश उर्फ लंगड़ा चोर को पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरूनगर इलाके में चोरी करते हुए हाथ पकड़ा है। वह मूल रूप से खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बढ़िया ओलाचक हुसैन मोहल्ला का निवासी है, लेकिन फिलहाल रामकृष्ण नगर के खेमनीचक इलाके में रह रहा था।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश को तब पकड़ा गया, जब वह नेहरूनगर के मकान संख्या 68 में चोरी करने के लिए घुसा। घरवालों ने उसकी हरकतों को देखकर शोर मचाना शुरू किया। उसी समय गश्ती कर रही पुलिस टीम ने शोर सुनकर तुरंत कार्रवाई की और दिनेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दिनेश के पास से चोरी किए गए सामान को बरामद किया है। इनमें एक सोने की चेन, अंगूठी, नथिया और चांदी के चार छोटे-छोटे बल्ले शामिल हैं। पूछताछ में दिनेश ने कुबूल किया कि उसने कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक और घर से चोरी की थी।
लंगड़ा पर पटना में 1 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के आरोप हैं। पुलिस जांच में पता चला कि उसने कंकड़बाग में 27 लाख रुपये और शास्त्रीनगर में 17 लाख रुपये की बड़ी चोरियां की थीं। पुलिस के अनुसार, वह शाम के समय सुनसान मकानों को निशाना बनाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि दिनेश अब तक शास्त्रीनगर, कृष्णापुरी, रूपसपुर और चित्रगुप्त नगर जैसे थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इनमें शास्त्रीनगर के चार, कृष्णापुरी के दो, रूपसपुर के दो और चित्रगुप्त नगर का एक मामला शामिल है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक मामलों की जांच में जुटी है।








डेस्क : बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आज सोमवार से दो दिवसीय 85 वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सम्मेलन उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपसभापति डॉ रामवचन राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री श्रवण कुमार मंच पर उपस्थित रहे।


Jan 20 2025, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.3k