धनबाद आई एस एम के एक चाय दुकान के समीप से ढाई सौ ग्राम गंजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उसके निशानदेही पर और दो व्यक्ति 3 किलो गांजा के साथ पकड़े गए
धनबाद :सरायढेला पुलिस ने बीती रात धनबाद आई एस एम एक चाय दुकान के समीप से ढाई सौ ग्राम गंजा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । जिसके निशानदेही पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने अपने टीम के साथ झरिया कतरास मोड में छापेमारी कर तीन किलों गंजा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बतया जाता है की किसी ने सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी को गुप्त सूचना दी की धनबाद के आई एस एम् स्थित पंडित चाय दुकान के पास गांजा तस्कर गांजा के खड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी नूतन मोदी ने अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पहुंची और चारो और से तस्कर को घेर लिया और उसके दो पहिये वाहन की जाँच शुरू कर दी।
जाँच के दौरान मोटर साईकिल की डिक्की से छोटा बड़ा प्लास्टिक में गांजा की 27 पुड़िया यानि ढाई सौ ग्राम बताया जाता है। पुलिस ने जब पकडे गए गांजा तस्कर अमित कुमार झा से पूछताछ शुरू की तो पता चला की असली तस्कर झरिया चौथाई कुली का है।
इस थाना प्रभारी नूतन मोदी और उनकी टीम ने झरिया कतरास मोड़ पहुंचकर छपेमाई की। पुलिस ने यहाँ से तीन किलो गांजा के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जिसका नामअशोक सिंह और बच्चा यादव बताया जाता है। पुलिस ने इस मामले कुल तीन किलों ढाई सौ ग्राम गंजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।वही इस धंधे में इस्तेमाल किए जाने वाला मोटर साईकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।
छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नूतन मोदी ,पुलिस अवर निरीक्षक सदानंद सिंह ,हवलदार विजय यादव और चालक बबलू कुमार शामिल थे।
Jan 20 2025, 12:26