/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz *देवरिया न्यायालय में लॉ बुक्स की बाइंडिंग के लिए कोटेशन आमंत्रित* Deoria
*देवरिया न्यायालय में लॉ बुक्स की बाइंडिंग के लिए कोटेशन आमंत्रित*

देवरिया- केंद्रीय नाजिर, नजारत अनुभाग जजी ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार पुस्तकालय एवं लेखन सामग्री अनुभाग जजी देवरिया के मासिक और वार्षिक लॉ बुक्स जनरल की बाइंडिंग से संबंधित कार्य कराया जाना है। इसके लिए बाइंडिंग फर्मों से बाइंडिंग कार्य का कोटेशन आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक फर्में मानक और गुणवत्ता के अनुसार प्रति पुस्तक बाइंडिंग कार्य के लिए अपनी कोटेशन दर, सूचना निर्गत होने की तिथि से दो सप्ताह के अंदर, किसी भी कार्य दिवस में, ईमेल आईडी पर अथवा पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय नजारत अनुभाग जजी, देवरिया में प्रस्तुत कर सकते हैं।

*गेहूँ खरीद में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि, बटाईदार भी कर सकेंगे पंजीकरण*

देवरिया- जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने जानकारी दी कि इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इस वर्ष गेहूं की खरीद 1 मार्च 2025 से शुरू होगी। किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से सरकार ने गेहूं खरीद सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 मार्च से करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बटाईदार किसान भी पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है।

किसानों से अपील की गई है कि वे पंजीकरण के लिए केन्द्र प्रभारियों, किसान मित्र एप, खाद्य विभाग की वेबसाइट (fcs.up.gov.in) और जन सेवा केन्द्र से संपर्क करें। बटाईदार किसानों के पंजीकरण के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे मूल भू-स्वामी के आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त करें। गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है, जो अब शुरू हो चुका है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, देवरिया ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे शीघ्र पंजीकरण कराएं, ताकि सत्यापन प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा सके।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो बैंक पासबुक, पहचान पत्र, भूमि का रकबा, खाता संख्या, खसरा और भूमि का ऑनलाइन खतौनी अपलोड करना होगा।

*स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन*

देवरिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद में इसका सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का भी प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने देखा। विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण के उपरांत सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लाभार्थियों को घरौनी वितरित किया।

इस अवसर पर सदर सांसद शशांक मणि ने कहा भारत की आत्मा गांवों में बसती है और देवरिया का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण है। स्वामित्व योजना का यह कार्यक्रम ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। घरौनी प्राप्त करना न केवल संपत्ति पर अधिकार प्रदान करता है, बल्कि इससे आप लोन लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकते हैं। यह योजना अंत्योदय' तक हर व्यक्ति को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वामित्व योजना से भूमि विवाद में कमी आएगी और महिलाएं सशक्त होंगी। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में काम कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।

देवरिया जिले में घरौनी वितरण का कार्य प्रभावी रूप से संपन्न हुआ। जनपद मुख्यालय और तहसील स्तर पर 965 लाभार्थियों को घरौनी दी गई। विकास खंड स्तर पर 2,481 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला। ग्राम पंचायत स्तर पर 1,709 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। इस प्रकार कुल 5,155 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत आज लाभ प्रदान किया गया।

सदर सांसद ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई और समाज को स्वच्छ एवं नशामुक्त बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

डीएम ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तय की रुप-रेखा

देवरिया।।17 जनवरी।राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की। उन्होंने इस पर्व को परम्परागत रुप से मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गयी तथा सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों की साफ सफाई, सजावट, झालर आदि लगाये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालय अच्छी तरह से प्रकाशमय व सजे होने चाहिये। उन्होंने औद्योगिक आस्थानो, वाणिज्य प्रतिष्ठानो को भी सजाने व प्रकाशमय किये जाने की अपेक्षा की।

कहा कि यह पर्व पूरी भव्यता के साथ मनायी जाएगी।तय कायक्रमों अनुसार इस पर्व की शुरूआत प्रात: 05 बजे धर्मगुरुओं द्वारा प्रार्थना के साथ होगी। क्रीडा विभाग द्वारा दौड का आयोजन प्रात: 7 बजे कराया जायेगा। 8.15 बजे बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। 8.30 बजे सभी कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि इस दिन ड्रेस कोड को अवश्य ही अपनायेगें। 8.45 बजे मलीन बस्तियों की सफाई सुनिश्चित करायी जायेगी। 8.50 से मध्यान्ह्न 12.30 बजे तक जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालीवाल, खेलकूद, कैदियों का स्वास्थ परीक्षण एवं फल वितरण किया जायेगा। मेडिकल कालेज में मरीजों में फल वितरण भी होगा। पुलिस लाइन में पूर्वान्ह्न 9 बजे सलामी, परेड, आयोजित की जायेगी।

पूर्वान्ह्न 10 बजे शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण, 11 बजे से विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल विवाद प्रतियोगिता, राजकीय बालगृह में फल वितरण, दोपहर बाद 03 बजे राजकीय इंटर कालेज से शहीद स्मारक तक रेलवे स्टेशन होते हुए रैली निकाली जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को कार्यालयाध्यक्षों द्वारा झण्डारोहण पश्चात उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसी प्रकार सभी नगर निकयों, विकास खण्डो, ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त अरुण राय, सीएमओ डा राजेश झा, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं

देवरिया। 16 जनवरी। M N पाण्डेय परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, देवरिया गोविंद तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के घटक सी-1 के अंतर्गत जनपद में विभिन्न क्षमताओं के मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पंपों का सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत कृषक ऑनलाइन आवेदन upnedakusumcl.in पर कर सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर जाति के कृषकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सोलराइजेशन की सकल लागत का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणी के कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्हें केवल 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। वर्तमान में यह योजना 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के निजी नलकूपों पर लागू है।

यह योजना राज्य और केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इच्छुक कृषक 31 जनवरी 2025 तक अपना अंशदान जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा, देवरिया कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर 9415609048 और 7905194147 है।

नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजना के तहत स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की कराई जाएगी स्थापना

देवरिया । M N पाण्डेय।16 जनवरी। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक भारत सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) और वैल्यू चेन पार्टनर (वीसीपी) के माध्यम से जनपद में स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के लिएप्राथमिकता वीसीपी को दी जाएगी। 10 टन क्षमता वाली स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना के लिए परियोजना लागत का अधिकतम 33 प्रतिशत या₹9,90,000 (नौ लाख नब्बे हजार रुपये मात्र) का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, स्थापना के लिए भूमि/भवन की लागत में सहायता प्रदान नहीं की जाएगी, और इसे परियोजना लागत में शामिल नहीं किया जाएगा।

योजना के तहत अन्य योजनाओं से इस मद में लाभ प्राप्त कर चुके या लाभ प्राप्त करने वाली संस्थाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार, वित्तीय वर्ष में एफपीओ के साथ-साथ इच्छुक जनपदीय मंडी सचिवों, सरकारी और निजी उद्योगों, तथा सरकारी समितियों से संपर्क स्थापित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाएं ताकि भारत सरकार से अनुमोदन/स्वीकृति प्राप्त की जा सके।

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

देवरिया16 जनवरी। M N पाण्डेय।जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में जीआईटीआई कैंपस, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दो कंपनियों ने भाग लिया और कुल 26 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया।

प्रभारी सेवायोजन अधिकारी ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और असफल अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने कौशल को और निखारें तथा कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करें।

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित

*देवरिया15 जनवरी । M N पाण्डेय। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया।

सुभाष मौर्य, उप कृषि निदेशक, देवरिया ने उपस्थित कृषकों को गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया। इसके बाद उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग में संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस समय विभाग में महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्रीस्टैक की योजना चल रही है। इसमें प्रत्येक ग्राम में कैंप के माध्यम से कृषक रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। फार्मर रजिस्ट्री किसान कैंप, जन सेवा केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 52,000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 48,000 मीट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है। कृषि रक्षा अधिकारी, देवरिया ने किसानों को बताया कि यदि गेहूं की फसल पीली हो रही है तो सल्फर 3.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग कर फसल को स्वस्थ किया जा सकता है। जनपद के सभी विकास खंडों के कृषि रक्षा गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में सल्फर उपलब्ध है, जिसका उपयोग किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। साथ ही आलू की फसल में पाला/झुलसा रोग लगने की संभावना है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया ने बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाकर खुरपका एवं मुंहपका रोग का टीकाकरण फरवरी माह तक किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद, लहसुन, प्याज, मिर्च आदि फसलों पर अलग-अलग धनराशि अनुदान के रूप में इच्छुक कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

किसान दिवस में कृषकों ने गन्ना के बकाया भुगतान एवं ढाडा स्थित चीनी मिल का कांटा देवरिया में लगाने और दुग्ध का बकाया भुगतान करने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। मत्स्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिन कृषकों को मत्स्य पालन करना हो, उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण का पोर्टल 20 जनवरी, तक खुल जाएगा।

किसान दिवस की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (नलकूप), सहायक निबंधक सहकारी समितियां, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, दुग्ध विभाग के अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप शाही (भाकियू), कौशलेशनाथ मिश्र (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाकियू), अतुल मिश्रा (माकियू), रमेश मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्याग्रहण सरोज (प्रगतिशील किसान) एवं अन्य कृषक उपस्थित थे।

पुलिस ने अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देवरिया।थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल व ट्रक से अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के क्रम में में दिनांक 13.01.2025 को थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 अंकित सिंह हे0का0 सहनवाज अली द्वारा ग्राम बंकुल के बंकुल पुल के पास से अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व0 मोहन भगत ग्राम खलवा थाना नौतन जनपद सिवान, (बिहार) को अवैध देशी शराब ब्रान्ड बन्टी बबली प्रत्येक पाउच 200 ML कुल 63 लीटर व एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस वाहन संख्या UP53U8446 के साथ पुलिस टाम द्वारा गिरफ्तार करते हुए थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा – 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

पीड़िताओं के विधिक अधिकारों का न हो हनन - अपर जिला जज

देवरिया। M N पाण्डेय। 13 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निदेर्शानुसार वन स्टाप सेण्टर में पीड़िताओं के सुरक्षा व उनके अधिकारों हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

 सचिव द्वारा बताया गया कि पीड़िताओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहियें। समाज को उनके सुरक्षा एवं अधिकारो कें प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वन स्टाप सेण्टर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व आमजनमानस को विधिक साक्षरता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वन स्टाप सेण्टर के केन्द्र प्रबन्धक नीतु भारती को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें, ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।